Beeper app सभी मैसेजिंग एप्प का एक सेंटर हब है फिलहाल यह एप्प Developing face में है यानि कि इस एप्प पर अभी भी काम किया जा रहा है और जल्द ही हम सभी इस एप्प का इस्तेमाल भी कर पाएंगे, बीपर एप्प मैसेज करने के अंदाज़ को बदल सकता है साथ ही हमारा थोड़ा समय भी बचा सकता है वो कैसे?,
तो चलिए हम आपको बताते है Beeper app क्या हैं और Beeper कैसे काम करता है? और मेसेज करने के तरीके को कैसे बदल सकता है, साथ ही यह भी जानेंगे की इसके फीचर्स और इस पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे,
विषय - सूचि
Beeper app kya hai
आखिर Beeper app क्या हैं? Beeper app के बारे में जानने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि लगभग सभी कोई किसी ना किसी मैसेज या सोशल एप्प का इस्तेमाल तो करते ही हैं जैसे WhatsApp, Twitter, Telegram, Instagram etc. बस इन सभी एप्प्स का एक सेंटर हब (Platform) है यह Beeper,
हमारे फोन पे हर मेसेजिंग एप्प के अलग अलग Notification प्राप्त होते है उन सभी Notification या मैसेज का जवाब देने के लिए सभी एप्प्स को खोल कर जवाब देना होता है जो कि कुछ लोगो के लिए थोड़ा Time Consuming और उलझन भरा हो सकता है,
इन सभी परेशनियो को दूर करने के लिए आज Beeper आ चूका है जिसके इस्तेमाल से Whatsapp, Twitter, Imassage जैसे लगभग सभी मैसेंजर एप्प के नोटिफिकेशन और उनके जवाब को भी एक ही जगह Beeper से ही दे पाएंगे, मैसेज का जवाब देने के लिए आपको अलग से सभी एप्प को नहीं खोलना होगा,
Beeper app को support करने वाले Social मैसेज एप्प की लिस्ट
Beeper में अभी तक सिर्फ 15 सोशल एप्प का Support दिया गया है लेकिन beeper के Developer द्वारा कहा गया है हम आने वाले समय में और भी एप्प्स का सपोर्ट लेकर आएंगे,
WhatsApp
Instagram
Twitter
Android Message
Facebook Messenger
Skype
iMessage
Signal
Beeper Network
IRC
Slack
Matrix
Discord
Hangouts
Telegram
Beeper app के फायदे (Benifits of Beeper app in Hindi)
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया था व्हाट्सप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम जैसे अलग अलग एप्प से मैसेज करना बहोत ही Time Consuming और उलझन भरा काम होता है, इन सारे परेशानियों को दूर करने के लिए आज हम Beeper app के फायदे के बारे में बात करेंगे जो आपके लिए बहोत फायदेमंद साबित हो सकता है।
- किसी के मैसेज का जवाब देने के लिए कोई और अन्य एप्प को Open खोलना नहीं पड़ता,
- Beeper के द्वारा ही लगभग सभी प्रकार के मैसेज का Reply किया जा सकता है,
- Beeper एप्प का इस्तेमाल IOS, Android, Linux, Windows और macOS में भी किया जा सकता है,
- ढेर सारे एप्प्स इस्तेमाल करने के बजाए एक मात्र Beeper App का उपयोग करना सुविधाजनक होता है,
और एक सबसे बड़ा फायदा यह भी हो सकता है की अगर आपके फ़ोन में कम स्टोरेज (Storage) है जिनके कारण ढेर सारे एप्प्स के डाउनलोड या Install से आपका फ़ोन धीमा काम करने लगता है तब भी ये एप्प आपके लिए फायदेमंद हो सकता है,
क्युकी आपको सोशल मैसेज पे मैसेज करने के लिए सभी एप्प्स को Install करने की जरुरत नहीं पड़ेगी सिर्फ मात्र एक Beeper एप्प के इस्तेमाल से ही मैसेज कर पाएंगे, अगर Beeper app को भी Install नहीं करना चाहते तो इसके Website (www.beeperhq.com) का भी इस्तेमाल कर सकते है।
Beeper app की कमिया (Disadvantages of Beeper app in Hindi)
वैसे तो बीपर एप्प की कोई भी कमी नहीं है फिर भी कुछ लोगो के लिए यह एक कमी हो सकती या उनके दिमाग ये सवाल खटक सकती है की यह तो एक पेड Paid एप्प है, जी हां अपने सही सुना Beeper app एक Paid एप्प है,
इस एप्प का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने 10$ का भुगतान करना होगा यानि की भारतीय मुद्रा में लगभग 730 रुपए जो की एक आम आदमी के लिए बहुत ही ज्यादा है और ज्यादातर हम भारतीय लोगो को Paid एप्प में भुगतान करना सही नहीं लगता,
Beeper का यह Paid Subscription उन लोगो के लिए ठीक है जिनके पास थोड़ा भी समय नहीं है जो हमेसा व्यस्त रहा करते है जैसे किसी कंपनी, Businessman इत्यादि।
Beeper app के कुछ खास फीचर्स
रही बात Beeper app के फीचर्स की तो अभी तक Beeper app को Oficially लांच नहीं किया गया है जिनके कारण बहुत से फीचर सामने नहीं आये है जब यह एप्प सभी के लिए उपलब्ध हो जायेगा तब हम आपको इसी लेख के माध्यम से Beeper app के सारे फीचर के बारे में बता देंगे,
फ़िलहाल कहा जा रहा है बीपर एप्प में Chat मैसेज को Snooze, Archive और Reminder सेट करने का फीचर देखने को मिल जायेगा जैसा की हमें अभी भी कुछ Messaging App में देखने को मिल जाता है, और साथ ही एक फीचर ऐसा भी मिलेगा जिससे आप अपनी Chat या मैसेज को आसानी से ढूंढ पाएंगे।
Beeper app कितना Safe और Secure है?
Beeper app के बारे में अभी तक हमने बहुत कुछ जाना अब सबसे जरूरी बात जो आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा Beeper app कितना Safe और Secure हैं,
Beeper को Matrix पर बनाया गया है जो की एक Open Source platform हैं जिसके कारण बीपर एप्प और अन्य सोशल मैसेज एप्प के बीच जितने भी ब्रिज है उनके Source Code को पढ़ सकते है जो आपको उनके Gitlab में उपलब्ध मिल जाएंगे,
और अगर आप चाहे तो बीपर के Backend stack को अपने खुद के सर्वर पर चला सकते है या इस एप्प द्वारा होस्ट किए गए विकल्प का भी भुगतान कर सकते है,
रही बात मेसेज के Encryption की तो WhatsApp, Signal, Telegram जैसे मेसेजिंग एप्प में हमें end to end encrypted message भेजने का मौका मिलता है, Beeper app द्वारा भी इसका ध्यान रखा गया है,
Beeper से भी बेजे गए सभी मैसेज end to end encrypted होंगे बीच में कोई भी मेसेज को नहीं पढ़ पाएगा मेसेज तभी decrypt होगा जब मैसेज सामने वाले व्यक्ति को रिसीव होगा।
About of Beeper app
Beeper app को Nova Technology द्वारा 2021 में registered किया गया और Novachat का नाम बदल कर ही Beeper app बनाया गया, Beeper app की सुरुवात लॉन्च 20 जनवरी 2021 को Pebble के Founder Eric Migicovsky द्वारा ट्वीट करके किया गया था।
Beeper में Sign up या Registration कैसे करें?
Beeper app में Sign up करने के लिए एक सर्वे (Survey) पूरा करना होगा जिसमें यूजर को अपना ईमेल आईडी, नाम, आप किस सोशल मैसेज एप्प का इस्तेमाल करते है, आपका फोन नंबर और उस मैसेज एप्प को सबमिट करना होगा जिसे आप रोजाना इस्तेमाल करते है,
और आप dekstop कितने घण्टे चलाते है, आज आपको मैसेज एप्प में क्या दिक्कत होती हैं, मेसेज एप्प में क्या क्या फीचर्स चाहते है, आपका देश Country क्या है जैसे सर्वे भरने होते है।
निष्कर्ष
आशा करते है हमारे द्वारा बताये गए लेख Beeper app क्या हैं और Beeper कैसे काम करता है? को पढ़ कर आपको Beeper के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी जिससे आप सुनिश्चित कर सकते की Beeper app आपको इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं, अगर आपके मन में अभी भी Beeper से संबधित कोई कोई सवाल हो तो हमसे निचे कमैंट्स करके पूछ सकते है आपका धन्यवाद्।