Jio मोबाइल पर गूगल आईडी कैसे बनाये और हिस्ट्री कैसे मिटाये?

Jio मोबाइल पर गूगल आईडी कैसे बनाये? आज के समय में गूगल आईडी का होना बहोत ही जरुरी हो गया है  गूगल आईडी एक ऐसी आईडी जिसके बिना किसी भी फ़ोन या एप्प्स को चला पाना मुश्किल है इसके बिना आप युटुब पे वीडियो को देख तो सकते है लेकिन उन्हें लाइक और उनपे कमैंट्स नहीं कर सकते ना ही किसी एप्प्स या सॉफ्टवेयर के सारे फीचर का मज़ा ले पाएंगे,

अगर आप आज इंटरनेट की दुनिया को घूमना या चलाना चाहते है तो आपको एक ईमेल आईडी की जरुरत पड़ेगी ही चाहे वो ईमेल आईडी Fake हो या Real, और गूगल आईडी के बहोत से फायदे भी है इसमें हमें 5 GB तक के डाटा को संग्रहित (Store) करने का मौका मिल जाता है,

और गूगल आईडी द्वारा आप एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में विनिमय (Switch) करना चाहते है बिना किसी डाटा खोये तब यह बहोत उपयोगी होता है, इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से बतायेगे की Jio मोबाइल पर गूगल आईडी कैसे बनाये? में और यूट्यूब आईडी कैसे बनाये हिस्ट्री देखे और कैसे मिटाये साथ ही यह भी बताने वाले है जिओ फ़ोन के व्हाट्सप्प पर एप्प लॉक लगा सकते है या नहीं ?

Jio मोबाइल पर गूगल आईडी कैसे बनाये?

Jio फ़ोन या कोई भी स्मार्टफोन हो सभी में गूगल आईडी बनाने का तरीका एक ही है लेकिन आज हम केवल Jio के मोबाइल में गूगल आईडी कैसे  बनाये बताएंगे, सबसे पहले आपको अपने Jio फ़ोन के Browser को खोलना होगा या आप अपने फ़ोन में मोबाइल डाटा को ऑन करके (0) बटन को 3 सेकंड के लिए दबाये रहे आपका Browser खुल जायेगा,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब आपके सामने गूगल का होम पेज आ जायेगा जहा बड़े-बड़े अक्षरों में गूगल  लिखा हुआ दिखाई देगा, अब थोड़ा निचे आएंगे Sign In लिखा हुआ आएगा Sign In पे टच (Click) करे अब Sign in का ऑप्शन जा जायेगा और थोड़ा निचे Creat New Account का विकल्प दिखेगा उसपे क्लिक करे,

Create Your Google Account ऑप्शन मिल जायेगा यही से आप अपने गूगल अकाउंट को बना सकते है गूगल आईडी को बनाने के लिए गूगल को कुछ जानकारी देनी होगी जैसे आपका नाम और नंबर इत्यादि, आपको बस Create Your Google Account के निचे First Name में अपना पहला नाम और Last Name में आखरी नाम (Title) लिखना होगा,

अब निचे गूगल आपको कुछ ईमेल आईडी दिखायेगा जिसे आप चाहे तो बदल भी सकते है लेकिन सबसे अलग ईमेल आईडी चुने, उसके बाद निचे दिए गए Password में अपना गोपनीय अंक डाले ध्यान रहे आपको पासवर्ड बहुत ही जटिल डालना है Small Letter, Capital Letter, Number और Symbol से मिला हुआ Password डाले जैसे (XZasd@12 या  NKfsf#54),

Step 1. Open Browser > Sign In > Fill Name > Create Google id > Pssword > Conform

Password डालने के बाद Done करे और निचे दिए गए Canform के विकल्प में अपना वही पासवर्ड दुबारा डाले और निचे दिए Next के बटन में क्लिक (दबाये) करे, बस आपका गूगल आईडी बन गया अगर कोई Error आता है तो इसका मतलब आपके द्वारा डाले गए ईमेल आईडी को पहले से ही किसी ने Register कर रखा है,

फिर से आप दुबारा नए और अलग (Unique) ईमेल आईडी डाल कर Next बटन पे क्लिक करे अब आपके सामने Welcome To Google का नया पेज खुल जायेगा जिसके निचे आपको अपना गूगल आईडी देखने को मिल जायेगा और ठीक उसके निचे मोबाइल नंबर सबमिट करने का विकल्प दिख जायेगा,

जो की ऑप्शनल है आप चाहे तो बिना नंबर डाले भी गूगल आईडी बना सकते है लेकिन आपको अपना मोबाइल नंबर जरूर डालना चाहिए अगर आप गलती से कभी पासवर्ड भूल जाते है तो नंबर के जरिये ही दुबारा अपने गूगल आईडी को प्राप्त कर सकते है,

अपना नंबर सबमिट करने के लिए फ़ोन नंबर के विकल्प में अपना पर्सनल नंबर डालना होगा जो हमेसा ऑन रहता हो क्युकी इसी नंबर पर ही गूगल द्वारा एक Verify मैसेज (OTP) बेजा जायेगा जिसे सबमिट करने पर ही गूगल आईडी सफल रूप से बन पायेगी,

नंबर सबमिट करने के बाद निचे आपको Recovery ईमेल आईडी डालने को बोला जायेगा जिसमे आपने कभी कोई ईमेल आईडी बनाई होगी तो वह डाले अन्यथा छोड़ दे, उसके बाद आपको निचे दिए गए Your Birthday में अपना जन्म तिथि और Gender भरना होगा आप Male है या Female अब फिर से Next बटन पे क्लिक (दबाये) करे,

Step 2. Submit Your Number > Your Birthday > Gender > Next

इस बार आपके सामने Verify Your Phone Number का पेज खुल जायेगा जिसके निचे एक Send का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करने पर आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पे एक मैसेज (OTP) आएगा और OTP सबमिट करने को कहा जायेगा वहा आप मैसेज आये हुए OTP को सबमिट करे,

ध्यान रहे अगर आपके द्वारा सबमिट किया हुआ नंबर दूसरे किसी फ़ोन में ऑन है तब तो ठीक है लेकिन वह नंबर उसी जिओ फ़ोन में लगा है तब भूल कर भी मैसेज देखने के लिए ब्राउज़र को बंद या Back करने की कोशिश भी ना करे क्युकी जिओ फ़ोन में किसी भी एप्प्स को पीछे या बंद करने पे वह एप्प पूरी तरह से बंद हो जाता है,

मैसेज (OTP) को देखने के लिए आपको जिओ फ़ोन के दाये तरफ Option का विकल्प मिल जाता है उस पर क्लिक करे और थोड़ा निचे की और जाये वहा View Message का एक विकल्प मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके मैसेज (OTP) को देखे और वापस पीछे आकर OTP को सबमिट करे और Verify पे क्लिक करे,

Step 3. Check Otp Message > Click Right (Option) > View Message > OTP dekhe > Go Back > Submit OTP 

इसके बाद निचे आपको Yes I’m In पे क्लिक करना है और उसके बाद आपको I Agree पे क्लिक करते ही आपका नया गूगल आईडी बन कर तैयात हो जाता है अब आप अपनी गूगल आईडी का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Step 4. Yes I’m In  > I Agree

यह भी पढ़े

Jio फ़ोन में यूट्यूब का अकाउंट कैसे बनाये?

अगर आप भी चाहते है यूट्यूब के चैनल्स को सब्सक्राइब, लाइक करना तो आपको अपने गूगल के अकाउंट को यूट्यूब में Sign In करना होगा हलाकि हमने अभी गूगल आईडी बनाने का जो तरीका बताया उसके बाद अपने आप ही यूट्यूब की आईडी बन जाएगी अगर फिर भी यूट्यूब का अकाउंट नहीं बन पता है तो ये स्टेप फॉलो करे,

सबसे पहले तो आप एक गूगल की आईडी बना ले उसके बाद आप अपने जिओ फ़ोन के यूट्यूब एप्प को खोले अगर Youtube का एप्प नहीं है तो अपने ब्राउज़र में भी यूट्यूब सर्च कर सकते है,

यूट्यूब का एप्प खोलने के बाद आपको जिओ फ़ोन के दाये तरफ एक प्रोफाइल का विकल्प (Symbol आदमी का बना चित्र) दिखेगा जिसपे क्लिक करने पे ढेर सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उनमे से आपको एक Sign In का विकल्प मिल जायेगा,

Sign In पे क्लिक करने पे आपसे गूगल आईडी पूछा जायेगा वहाँ आप अपने गूगल आईडी और पासवर्ड को डाले और Next या Agree पे क्लिक करने पे आपका यूट्यूब आईडी लॉगिन हो जायेगा अब आप बड़े आराम से किसी भी वीडियो को लाइक कर पाएंगे।

Step. Open Youtube > Click Profile Button > Sign In > Done

जिओ मोबाइल में गूगल हिस्ट्री कैसे देखे और उन्हें मिटाये?

जिओ के फ़ोन में हिस्ट्री को मिटाने के तीन तरीके है आप भी चाहते है की आपके फ़ोन की हिस्ट्री को कोई और न देख पाए तो इन तीन तरीको से आप अपने जिओ फ़ोन के गूगल हिस्ट्री को मिटा सकते है आइये जाने वो तीन तरीके कौन-कौन से है,

हमारा कहना है अगर आप अपने जिओ फ़ोन के हिस्ट्री को पूरी तरह से मिटाना चाहते है तो ये तीनो तरीको को आपको इस्तेमाल करना चाहिए, पहला तरीके में आपको Jio Phone के Setting में जाना होगा वहाँ आपको Privacy & Security के ऑप्शन में निचे जाने पर Browser Privacy का विकल्प मिल जायेगा,

Browser Privacy पे क्लिक (Select Button) करने पर आपको यहाँ दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे Clear Browser History और Clear Cookies And Stored Data इन दोनों विकल्प को बारी-बारी से चुन कर जिओ फ़ोन के दाये तरह दिए गए Clear बटन को सेलेक्ट करके सभी हिस्ट्री को मिटा सकते है,

Step 1. Open Setting > Privacy & Security > Browser Privacy > Clear

जिओ मोबाइल पर गूगल हिस्ट्री को मिटाने के दूसरे तरीके में आपको अपने ब्राउज़र में जाना होगा और Back Button (जिओ फ़ोन का लाल बटन जिससे कॉल को काटा जाता है) दबाना होगा फिर आपको दो विकल्प मिल जायेंगे Top Sites और History का आपको हिस्ट्री के विकल्प में जाना होगा और निचे ही जिओ फ़ोन के दाये तरफ ही Clear All के ऑप्शन को सेलेक्ट करके सारे हिस्ट्री को मिटा पाएंगे,

Step 2. Open Browser > Back Button >  History > Clear All 

अब बात करते है तीसरे तरीके की तो इसके लिए भी आपको ब्राउज़र को खोलना होगा और सबसे निचे Search Setting के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा यहाँ Manage के ऑप्शन पे क्लिक करने पर My Activity का नया पेज खुल जायेगा,

यहाँ My Activity के सेक्शन में आप अपने हिस्ट्री को फ़िल्टर करके भी मिटा पाएंगे जैसे आप केवल आज के हिस्ट्री को मिटाना चाहते है या केवल 3 महीने के हिस्ट्री को मिटाना चाहते है तो यहाँ से मिटा पाएंगे।

Step 3. Open browser > Search Setting > Manage > My Activity > Delete

जिओ फ़ोन में यूट्यूब की हिस्ट्री देखे और मिटाये

जिओ फ़ोन में यूट्यूब की हिस्ट्री को देखने और मिटाने के लिए सबसे पहले यूट्यूब एप्प को खोलना होगा और ऊपर दाये तरफ दिए गए प्रोफाइल (आदमी के चित्र वाले Symbol) पे क्लिक करना होगा अब आपके सामने बहोत से ऑप्शन आ जायेंगे,

आपको सिर्फ Library वाले ऑप्शन को चुनना होगा उसके बाद हिस्ट्री पे  क्लिक करने पर दो नए विकल्प देखने को मिल जायेंगे Watch History और Search History अगर आप चाहे तो इन दोनों जगहों से हिस्ट्री को हटा सकते है,

Watch History मतलब अपने जो वीडियो देखा है और Search History मतलब अपने क्या सर्च किया है इन दोनों जगहों से अपनी हिस्ट्री को मिटने के लिए बारी-बारी से इन विकल्प को चुने और निचे दिए गए वीडियो के तीन डॉट पे क्लिक करे आपको Remove From Watch History और Remove From Search History का ऑप्शन देखने को मिलेगा, उन पर क्लिक करके यूट्यूब की Watch और सर्च हिस्ट्री से अपने हिस्ट्री को मिटा सकते है।

Step. open Youtube > Profile > Library > Watch History > Three Dot > Remove From Watch History

जिओ फ़ोन में व्हाट्सप्प पर पासवर्ड कैसे डाले?

जिओ फ़ोन में अभी तक ऐसी कोई अपडेट नहीं आयी है जिससे हम जिओ फ़ोन के Particulier App में लॉक लगा सके फिर भी हमने व्हाट्सप्प लॉक के बारे में इसलिए लिखा क्युकी कुछ लोग यूट्यूब पे और गूगल पे बता रहे है की व्हाट्सप्प या यूट्यूब पे लॉक कैसे लगा सकते है,

हम आपको बता दे की अभी ऐसी कोई ट्रिक नहीं है जिससे हम जिओ फ़ोन में किसी भी एप्प को लॉक कर पाए लेकिन हम अपने जिओ फ़ोन पे स्क्रीन लॉक लगा कर अपने फ़ोन को सुरक्छित रख सकते है और व्हाट्सप्प में Two Step Verification को ऑन करके अपने व्हाट्सप्प को सेफ रख सकते है,

Two Step Verification को ऑन करने पर व्हाट्सप्प द्वारा हर 24 घंटे में 6 अंको का पासवर्ड माँगा जायेगा जिसे सिर्फ आप ही खोल पाएंगे, जिओ फ़ोन में Two Step Verification को ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प को खोलना होगा,

उसके बाद ऑप्शन वाले बटन को क्लिक करके सेटिंग में जाना होगा फिर अकाउंट सेटिंग में जाने पर Two Step Verification के विकल्प को क्लिक करके उसे Enable करले, आपसे 6 अंको का कोड दर्ज करने को कहा जायेगा दर्ज करे और सबमिट करे आपसे फिर  पासवर्ड  कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा,

दुबारा वही पासवर्ड दर्ज करे अब आपसे ईमेल आईडी माँगा जायेगा जो की ऑप्शनल है देना चाहे तो दे सकते है या Skip भी करके Done कर सकते है बस अब आपके जिओ फ़ोन में व्हाट्सप्प में लॉक लग गया है जो की अब पहले से सेफ है।

Step. Open Whatsapp > Click Option Button > Setting > Account Setting > Two Step Verification > Enable

निष्कर्ष

आशा करते है हमारे द्वारा बताये गए  Jio मोबाइल पर गूगल आईडी कैसे बनाये और हिस्ट्री कैसे मिटाये? पढ़ कर थोड़ी बहोत जिओ फ़ोन के बारे में जानकारी मिली होगी, अगर फिर भी आपके मन में कुछ सवाल हो तो हमें निचे कमेंट करके बता सकते है आपका धन्यवाद |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now