Top 5 Best Whatsapp Alternative Apps 2024 | Hindi |

व्हाट्सप्प एक ऐसी एप्लीकेशन जिसे हर मोबाइल यूजर इस्तेमाल करता है चाहे मैसेज के लिए या किसी भी प्रकर के फोटो या वीडियो को भेजने के लिए, लेकिन कुछ दिनों पहले सभी के मोबाइल फ़ोन पे व्हाट्सप्प ने एक नए Privacy Policy का नोटिफिकेशन बेजा जिसे पढ़ कर कुछ लोग व्हाट्सप्प के इस Privacy Policy से बहुत ही नाराज़ है, आखिर क्या है Whatsapp New Privacy Policy?

व्हाट्सप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी क्या है?

हालही में कुछ दिनों पहले व्हाट्सप्प के द्वारा सभी मोबाइल यूजर को एक नए Privacy Policy का नोटिफिकेशन बेजा गया जिसे कुछ लोगो ने पढ़ा और कुछ लोगो ने बिना पढ़े ही Agree कर दिया, दरअसल व्हाट्सप्प के पॉलिसी में लिखा गया था की अब व्हाट्सप्प अपने यूजर के कुछ Data को Facebook कंपनी के शेयर (Share) करेगा, लेकिन ये काम व्हाट्सप्प पहले से ही करता आ रहा है लेकिन कुछ दिनों पहले ही व्हाट्सप्प ने ये बात Officially सभी को नोटिफाई करके बता दी है,

व्हाट्सप्प का कहना है की व्हाट्सप्प द्वारा भेजे गए मैसेज आज भी End To End Encrypted है यानि की आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को आप और मैसेज पाने वाला यूजर ही पढ़ सकते है और ये बात बिलकुल सही है लेकिन व्हाट्सप्प के यूजर का कुछ डाटा जैसे आपका नाम, आपका Profile Picture, Contact Details, Network Strenght, Battery Level, IP Address जैसे कई डाटा को व्हाट्सप्प अब फेसबुक जैसी कंपनी के साथ शेयर कर सकता है, सीधे सब्दो में कहा जाये तो व्हाट्सप्प अपने यूजर के मैसेज को छोड़ कर सभी डाटा को शेयर करेगा,

Whatsapp के इस Privacy Policy को पढ़ लोग बहुत ही नाराज़ है और कुछ लोग अभी से ही व्हाट्सप्प को Uninstall कर व्हाट्सप्प जैसे ही दूसरे विकल्प वाले एप्प को Install कर रहे, इसलिए आज मैं आपके लिए Top 5 Best Whatsapp Alternative Apps 2022 | Hindi | लेकर आया हु जो की व्हाट्सप्प के तरह ही Secure हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Top 5 Best Whatsapp Alternative Apps

#1 Signal

रही बात Signal App की तो इसे इसके Founder Moxie Marlinspike द्वारा 2014 में लॉन्च किया गया था लेकिन उस समय पे यह Signal App उतना लोकप्रिय नहीं था, आज इसके लोकप्रिय होने का मुख्य कारण व्हाट्सप्प के नए प्राइवेसी पॉलिसी आने पर SpaceX के मालिक Elon Musk द्वारा Tweet गया Use Signal था, इस Tweet से ही यह एप्प आज  कुछ ज्यादा ही चर्चे में है,

मैं आपको बता दू की Signal App अब तक का और व्हाट्सप्प से भी ज्यादा Secure एप्प है क्युकी यह यूजर का कोई भी डाटा नहीं लेता बस आपको आपका नंबर OTP के लिए Verify करना होता है, Signal एप्प भी बिलकुल व्हाट्सप्प के तरह ही है इसमें भी आप आसानी से मैसेज, फोटो, वीडियो बेज पाएंगे,

बहुत से ऐसे फीचर होने के कारण Signal App व्हाट्सप्प से भी ज्यादा Secure है इसमें भी End To End Encryption है और Signal द्वारा बनाये गए मैसेज बैकअप भी Encrypted होते है जबकि व्हाट्सप्प का चैट बैकअप गूगल ड्राइव से सेव होता है जो की Encrypted नहीं है,

और बहुत से कमाल के फीचर देखने को मिलते है जैसे की इसमें आपको Keyboard Incognito का फीचर जाता है जिसके मदद से Keyboard नहीं जान पायेगा की हम क्या टाइप कर रहे हैं और इसमें भी ग्रुप बना सकते है जिसमे आपको ग्रुप लिंक को On और Off करने का मौका मिलता है जो व्हाट्सप्प में बहुत बड़ी कमी है,

Signal App एक फ्री प्रॉफिट कंपनी हैं इनका मकसद पैसे कमाना नहीं है Signal एप्प एक Foundation पे काम करती है यानि की कही से Fund मिलने पर ये लोग काम किया करते है इस कारण Signal एप्प इतना सेफ और सिक्योर है जिसे आज दुनिया के बड़े बड़े लोगो द्वारा भी इस्तेमाल किया जाता है।

#2 Telegram

Telegram हमें 2013 से ही देखने को मिल गया था जिसके Founder Pavel Durov है टेलीग्राम एप्प अपने फीचर के वजह से पहले से ही प्रचलित है इसे आप Best Whatsapp Alternative भी कह सकते है क्युकी टेलीग्राम एप्प में व्हाट्सप्प से कही ज्यादा और Advance फीचर मिल जाते है,

जैसे की इसका ग्रुप फीचर इसमें आप पब्लिक ग्रुप भी बना सकते है जिसकी लिमिट 2 लाख से भी ज्यादा है जबकि व्हाट्सप्प ग्रुप में मेंबर जोड़ने की लिमिट 250 करीब है टेलीग्राम ग्रुप में फ्री में सभी प्रकार के Content भी मिल जाते है जैसे Study Material, Movies, Web Series या किसी भी टाइप के Information वाले ग्रुप में Add हो सकते है,

इस एप्प की एक कमी यह है की Telegram App के Normal मैसेज में End To End Encryption का फीचर नहीं होता अगर आप किसी को End To End Encrypted मैसेज भेजना चाहते है तो उसके लिए आपको उस यूजर के प्रोफाइल में जाकर Secret चैट को On करना होगा उसके बाद ही आप End To End Encrypted मैसेज बेज पाएँगे,

और इस एप्प के मदद से 2 GB तक के फाइल को भेज सकते है जबकि व्हाट्सप्प में सिर्फ 100 MB तक के Document को ही शेयर किया जा सकता है इसका एक और कमाल का फीचर यह है की Telegram App द्वारा किसी भी Photo को Compressed या Original Size में भी बेज सकते है जबकि व्हाट्सप्प के द्वारा कोई भी फोटो हमेसा Compressed ही Send होता है।

#3 Jio Chat

Jio Chat App से लगभग सभी भारतीय वाकिफ होंगे इसे Reliance Jio टेलीकॉम कंपनी द्वारा ही 2015 में लॉन्च किया गया था जो की व्हाट्सप्प जैसे Similar Interface के साथ आता हैं Jio Chat हमारी Top 5 Best Whatsapp Alternative Apps 2022 | Hindi | के लिस्ट में ज्यादा Secure App नहीं है,

फिर भी मै आपको इस एप्प के बारे में इसलिए बता रहा हु क्युकी यह एप्प एक इंडियन एप्प है Jio Chat एप्प की सबसे बड़ी कमी उसकी Security है इसमें हमें कोई भी End To End Encryption नहीं मिलता ना ही किसी प्रकार का Two Step Verification फीचर उम्मीद करते है आने वाले समय में जिओ चैट में भी हमें Security ऑप्शन देखने को मिलेगी,

इस एप्लीकेशन में भी आप ग्रुप वगेरा और वीडियो कॉल कर सकते है साथ ही इसमें सबसे अलग एक स्टोरी का फीचर मिल जाता है जिसमे आप अपनी स्टोरी तो नहीं डाल सकते लेकिन दुसरो की स्टोरी देख सकते है और Jio Chat के माध्यम से बड़े बड़े चैनलों से भी बात कर पाएंगे और इसका एक यह भी फीचर है की अगर मोबाइल में इंटरनेट उपलब्ध नहीं है तो इस एप्प द्वारा ही आप बैलेंस से चैट कर सकते है।

यह भी पढ़े

#4 Viber

Viber App को 2012 में लॉन्च करा गया था, ये भी व्हाट्सप्प के तरह ही एक मेसेजिंग एप्प है और इसके द्वारा भेजे गए मैसेज भी End To End Encrypted होते है यानि की बिच का कोई आदमी मैसेज को नहीं पढ़ सकता, Viber App पहले भी अपनी कालिंग फीचर के लिए लोकप्रिय रहा है,

इस एप्प में आपको व्हाट्सप्प से भी ज्यादा फीचर मिल जाते है जैसे की इसमें एक फीचर On करने पे सिर्फ उन्ही के मैसेज आएंगे जिन्हे आपने सेलेक्ट किया होगा, लेकिन Viber App की एक खराब बात यह है की इसमें आपको Advertisement देखने को मिलता है जो की बहुत Annoying है।

#5 Line

Line App इन सभी एप्प्स से थोड़ा अलग है क्युकी इसमें आप Mobile Payment के साथ साथ एक दूसरे से चैट और Personal Social Network फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते  है Line App को 2011 में ही सभी के लिए लॉन्च कर दिया गया था,

इसके कैमरा में दिए गए फीचर से आप अपने आप को एक Unique Avatar दे सकते है जो देखने में बहोत ही फनी लगता है और भी अच्छे अच्छे इसके फीचर Line App को खास बनाते है Line एप्प द्वारा भेजे गए मैसेज, वीडियो कॉल सभी End To End Encrypted होते है,

और एक खास बात ये भी है की आप इस एप्प के मदद से ही International Call भी कर सकते है साथ ही Line App में तरह तरह के Social game भी खेलने को मिल जाते है।

निष्कर्ष

आशा करते है मेरे द्वारा बताये गए Top 5 Best Whatsapp Alternative Apps को पढ़ कर इन सभी Apps के बारे में थोड़ी जानकारी मिली होगी जिनसे आप निश्चित कर सकते है की आपको कौन सा एप्प इस्तेमाल करना चाहिए, आपका धन्यवाद |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now