Whatsapp एक ऐसी एप्लीकेशन जिसका इस्तेमाल सभी देशो में लगभग हर मोबाइल उपयोगकर्ता किया करता है इस App के मदद से ही हम एक दूसरे को कोई भी Document, File, Photos, Music और अब तो पैसे (Whatsapp Money Transfer) भी बेज सकते है, एक समय की बात है जब व्हाट्सप्प सिर्फ मैसेज भेजने के काम आया करता था लेकिन आज के इस दौर में हम इस एक एप्प से ही बहोत से काम कर सकते है,
Whatsapp को आये हुए लगभग 10 साल हो गए जिसके कारण अभी तक बहोत से Useful और मजेदार Whatsapp Tips & Tricks आ गए है जो आपका थोड़ा सा समय बचा और लाइफ को आसान बना सकते है आज आपको गूगल में Whatsapp के बहोत से Tips और Tricks मिल जायेगे लेकिन आज हम Latest और नए 2023 Ke New Unique Whatsapp Tips & Tricks In Hindi के बारे में बताएँगे।
विषय - सूचि
2023 Ke New Whatsapp Tips & Tricks In Hindi
#1 WhatsApp Payment Feature
Whatsapp द्वारा हालही में लॉन्च किया गया इस नए Whatsapp Payment Feature के इस्तेमाल से आप अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर को आसानी से पैसे बेज सकते है Whatsapp Money Trasfer सभी के लिए फायदे मंद हो सकता है क्युकी आप इस एप्प की मदद से ही Chatting करते हुए भी Money Transfer कर पाएँगे इसके लिए आपको किसी और अन्य एप्प की जरुरत नहीं पड़ेगी,
Whatsapp UPI Payment भी एक UPI Based फीचर है ये फीचर भी किसी UPI Payment App PhonePe, Google Pay, की तरह ही काम करता है इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सप्प एप्प को Latest Version में Update करना होगा, उसके बाद भी अगर Payment का नया विकल्प नहीं मिलता है तो आपके किसी दोस्त जिसे Whatsapp Payment Feature मिल चूका हो उसे आपको Invite करना पड़ेगा फिर इस फीचर का इस्तेमाल आप भी बड़े आराम से कर पाएँगे,
व्हाट्सप्प के नए फीचर Whatsapp Payment को Setup करने के लिए आपको एप्प के पहले पेज में ही तीन डॉट पे क्लिक करना होगा (निचे दिए गए चित्र को देखे) उसके बाद आपको Payment का विकल्प मिल जायेगा जिसपे क्लिक करके आप अपने बैंक को चुन सकते है और ATM के कुछ जानकारी देनी होगी जैसे आप कोई और अन्य Payment एप्प को सेट करते है और उसके बाद आपको अपना UPI पिन सेट करना होगा बस अब आप किसी को भी Money Transfer कर सकते है।
#2 WhatsApp 2 Step Verification and Fingerprint Lock
Two-step Verification व्हाट्सप्प एप्प का सबसे बेहतरीन फीचर है इस Whatsapp Tips And Tricks की मदद से आप अपने व्हाट्सप्प एप्प को हैक Hack होने से बचा सकते है Two Step Verification को चालू करने पर एप्प को जब भी आप जब भी खोलेंगे एक 6 अंक का कोड डालना होगा तभी आपका व्हाट्सप्प खुल पाएगा,
इस Best Whatsapp Trick का इस्तेमाल करने के सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प के सेटिंग्स विकल्प में जाना होगा और उसके बाद अकाउंट विकल्प में जाने पर Two Step Verification को चालू करने का ऑप्शन मिल जायेगा यहाँ आपको 6 अंक का एक कोड दर्ज करना होगा बस अब कोई भी आपके व्हाट्सप्प को खोलेगा तो उसे 6 अंक का कोड डालना होगा जो सिर्फ आपको पता होगा,
Settings > Account > Two Step Verification > Enable
व्हाट्सप्प एप्प को और भी Secure बनाने के लिए व्हाट्सप्प ने एक और फीचर Fingerprint Lock का विकल्प दिया है हलाकि आज कल सभी मोबाइल फ़ोन में App Lock का फीचर दिया होता है या आप Third Party एप्प का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन ये सुविधा व्हाट्सप्प ने खुद के अप्प में भी दे दिया गया है,
इसका इस्तेमाल करने लिए के आपको सेटिंग्स विकल्प में जाना होगा उसके बाद एकाउंट्स में और प्राइवेसी ऑप्शन में यहाँ आपको अपने व्हाट्सप्प को फिंगरप्रिंट लॉक करने का विकल्प मिल जायेगा जिसे आप इच्छा समय अनुसार 1 मिनट , 30 मिनट और Immediately का ऑप्शन भी चुन सकते है।
Settings > Account > Privacy > Fingerprint Lock > Setup Fingerprint Lock
#3 Manage Storage On Whatsapp
ये एक Cool Trick On Whatsapp है इस ट्रिक के हेल्प से आप यह जान पाएंगे की आपने किसके साथ कितना डाटा शेयर किया है और वही से आप उपयोग हुए डाटा या Storage को मैनेज कर सकते हैं की आपने किसी फोटो या वीडियो को ज्यादा बार शेयर किया हो तो उसे Delete भी कर सकते है,
इस ट्रिक का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले तीन डॉट पर क्लिक करके सेटिंग में जाना होगा उसके बाद Storage And Data वाले ऑप्शन को चुने और फिर आपको मैनेज स्टोरेज का विकल्प मिल जायेगा वहा से अपने स्टोरेज को आसानी से मैनेज कर पाएंगे,
Three Dot > Setting > Storeg And Data > Manage Storage
#4 Send Massage Without Going Online On Whatsapp
व्हाट्सप्प के इस ट्रिक द्वारा आप बिना ऑनलाइन आये या बिना अपना व्हाट्सप्प एप्प खोले ही किसी को भी मैसेज बेज सकते है इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फ़ोन में Google Assistant को ओपन या चालू करके बोलना होगा Send A Text Message To Xyz..(किसी भी व्यक्ति का नाम जिसका नंबर आपके फ़ोन में सेव हो) On Whatsapp,
उसके बाद गूगल आपसे पूछेगा आप क्या Text भेजना चाहते है वहा आप कोई भी मैसेज बोल कर ही बेज पाएंगे।
#5 Save Some Storage On your Phone
अगर आपका फ़ोन आज के लेटेस्ट ज़माने का है तो ये ट्रिक शायद आपके काम की न हो लेकिन उनके लिए बहोत काम की है जिनके फ़ोन में स्टोरेज की थोड़ी कमी रहती है इस Whatsapp Secret Trick के मदद से फ़ोन में थोड़ी स्टोरेज बचा सकते है,
आमतौर पर व्हाट्सप्प अपने मैसेज चैट का फ़ोन स्टोरेज पर बैकअप बना लेता है और कुछ स्टोरेज घेर लेता है उस स्टोरेज को मिटाने के लिए अपने फ़ोन के फाइल मैनेजर में व्हाट्सप्प फोल्डर में जाना होगा उसके बाद Databases वाले फोल्डर में जाकर नए वाले बैकअप फाइल को छोड़ कर सभी पुराने बैकअप फाइल को मिटा कर अपने फ़ोन की थोड़ी Storage Save कर सकते है।
File Manager > Internal Storage > Whatsapp Folder > Databases Folder
#6 How To Know Someone Has Save Your Number Or Not?
बहुत ही कम लोग व्हाट्सप्प के इस ट्रिक को जानते होंगे इसे आप Whatsapp Hidden Feature भी बोल सकते हो इस फीचर के इस्तेमाल से आप ये जान पाओगे की सामने वाले ने आपका नंबर सेव किया है या नहीं, कभी कभी इस ट्रिक का इस्तेमाल पड़ ही जाता आप समझ ही सकते हो,
व्हाट्सप्प के इस टिप्स का इस्तेमाल करने के लिए तीन डॉट पे क्लिक करना होगा वहा New Brodcast के ऑप्शन में जाकर किसी भी 2 लोगो का नंबर जोड़ना होगा जिसमे एक वो जिससे आप मालूम करना चाहते हो की उसने आपका नंबर सेव किये या नहीं और दूसरा किसी का भी नंबर,
अब आपको सिर्फ एक मैसेज करना होगा और कुछ देर बाद आप उस मैसेज को होल्ड करके दबाये रहे आपको ऊपर एक (i) Icon दिखाई देगा जिसपर क्लिक करके पता कर पाएंगे की सामने वाले ने आपका नंबर सेव करके रखा है या नहीं, ( निचे दिए गए चित्र को देखे ) अगर सामने वाले के नंबर के ऊपर Delivered To का ऑप्शन आ जाता है तो समझ जाइये उसने आपका नंबर सेव करा हुआ है,
अगर बहोत देर तक Remaining का ऑप्शन आता है इसका मतलब कुछ तो गड़बड़ है यानि की उसने आपका नंबर सेव करके नहीं रखा।
Three Dot > New Broadcast > Add Number > Send One Massege
#7 Mute Annoying Chat On Whatsapp
व्हाट्सप्प का ये ट्रिक मुझे बहोत ही Cool Trick On Whatsapp लगता है अगर आपके व्हाट्सप्प कॉन्टेक्ट में भी कुछ ऐसे लोग या ग्रुप है जिनके डेली के Good Morning, और Good Night वाले Annoying मैसेज से परेशान है तो इस फीचर का यूज़ आपके लिए बहोत फायदेमंद हो सकता हैं,
व्हाट्सप्प के इस Mute फीचर का उपयोग करने के लिए आपको उस चैट को होल्ड करके दबाये रहना होगा और ऊपर आपको एक Mute का विकल्प मिल जायेगा जिसे Press करके अपने इच्छा अनुसार 8 घंटे, 1 हफ्ते, या हमेसा के लिए चैट को Mute कर पाएंगे, अब आपको उस चैट का कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा।
Press And Hold Any Chat > Press Mute Button > Select Time Duration
यह भी पढ़े
#8 Disappearing Message
यह एक Whatsapp New Trick है अगर आप किसी को कोई Personal मैसेज भेजते है और चाहते है की वो मैसेज अपने आप ही Delete हो जाये तो ये फीचर आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है लेकिंन Disappearing Message फीचर के द्वारा बजे गए कोई भी मैसेज 7 दिनों बाद अपने आप Delete हो जाते है जो की काफी लम्बा समय है,
Disappering Message के ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी चैट को खोलना होगा उसके बाद उसकी Profile खोलनी होगी जहा पाँचवे नंबर पर ये Dissappearing Message का ऑप्शन मिल जायेगा जिसे आप On चालू कर सकते है।
Open Any Chat > Open Profile > Select Disappearing Message > And On
#9 Whatsapp QR Code
व्हाट्सप्प ने हालही में कुछ महीने पहले ये फीचर लाया था जिसके जरिये आप QR Code को स्कैन करके ही व्हाट्सप्प पे चैट कर पाएंगे, अगर आप किसी से चैट करना चाहते है लेकिन फ़ोन नंबर शेयर नहीं करना चाहते तो ये फीचर आपके लिए ही है, इसके मदद से ही आप एक दूसरे से चैटिंग कर पाएंगे, बिना नंबर शेयर किये बस आपको अपना Whatsapp QR Code शेयर करना होगा,
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने व्हाट्सप्प के सेटिंग में जाना होगा वहा आपको अपने प्रोफाइल के दाहिने साइड QR Code का ऑप्शन मिल जायेगा उसे क्लिक करे और आपको अपने व्हाट्सप्प का QR Code मिल जायेगा, वही से आप किसी अन्य के QR Code को स्कैन करके भी चैटिंग कर सकते है और हां समय के साथ आप कभी भी अपने QR Code को बदल भी सकते है।
Whatsapp Setting > Profile > QR Code
#10 Read A Message Without Going Online On Whatsapp And Reply
इसे Secret Feature Of Whatsapp भी कहा जा सकता है क्युकी ये ट्रिक बहोत काम की है, जाने कैसे – अगर आपको कभी कोई दोस्त या फैमिली मेंबर मैसेज करते है और आप उनके मैसेज का जवाद देना नहीं चाहते लेकिन बिना उन्हें ऑनलाइन दिखे मैसेज भी पढ़ना चाहते है तो ये करे,
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन को Aeroplane Mode में डाल दे अब व्हाट्सप्प खोल कर उनके मैसेज को पढ़ सकते है ध्यान रहे मैसेज पढ़ते समय फ़ोन में Internet Connection बंद रखे और मैसेज पढ़ने के बाद एप्प को Mulitask Menu से हटा दे अब आप फ़ोन के Aeroplane Mode को हटा सकते है,
On Aeroplane Mode > Read Message > Clear Multi Task > Turn Off Aeroplane Mode
और दूसरे तरीके से बिना ऑनलाइन गए मैसेज भी कर सकते है इसके 2 तरीके है जिसमे से एक तरीका Google Assistent वाला मैंने पहले ट्रिक नंबर #4 में बता दिया है और दूसरा तरीका ये है की आप सीधे Notification से ही व्हाट्सप्प मैसेज का जवाब दे सकते है इसमें आप ऑनलाइन न दिखा कर के पुराने वाले Last Seen ही दिखेंगे।
#11 Quick Share Your Whatsapp Stories With Friends
कभी कभी हम अपने Whatsapp Stories में कुछ ऐसा शेयर कर देते है जो लोगो को बहोत पसंद आ जाता है और वे सभी मैसेज करके हमसे मांगने लगते है जिसके लिए हमें Gallery में जाकर उस फोटो, या वीडियो को ढूंढ कर भेजना पड़ता है जो की बहोत लम्बा प्रोसेस है,
बस इसी प्रोसेस को और शार्ट करने के लिए व्हाट्सप्प ने हमें स्टोरी फॉरवर्ड करने का एक शॉर्टकट फॉरवर्ड बटन दिया है जिसका इस्तेमाल करने के लिए हमें अपने डाले हुए स्टोरी को खोलना होगा और निचे से ऊपर की और स्लाइड करना होगा वहा एक स्टोरी फॉरवर्ड करने का आइकॉन दिख जायेगा (निचे दिए गए चित्र को देखे) और उस आइकॉन पर क्लिक करके किसी को भी अपनी स्टोरीज बेज सकेंगे।
Open Stories > Slide Down To Up > And Forward
#12 Save Whatsapp Stories Without Any Third-Party App
जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया है की आप व्हाट्सप्प के स्टोरी को कैसे किसी को Direct बेज सकते है, लेकिन अगर आपको किसी ऐसे Person की स्टोरी पसंद आ जाये जिससे आप कह नहीं सकते तब ये ट्रिक काम आ सकती है,
यह Whatsapp Hidden Feature या ट्रिक है जैसा की हम सभी जानते है व्हाट्सप्प की स्टोरी 24 घंटे में अपने आप ही गायब या मिट जाती है इसलिए ये काम आपको उन्ही 24 घंटे के भीतर करना होगा, किसी की भी स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फ़ोन के File Manager में जाना होगा,
उसके बाद Internal Storage के Whatsapp फोल्डर में जाना होगा यहाँ एक Media नाम का फोल्डर मिलेगा उसपे क्लिक करे और फाइल मैनेजर के Three Dot पे क्लिक करके Show Hidden File को On करले अब आपको (.Statuses) नाम का फोल्डर मिल जायेगा जहा सभी लोगो के स्टोरी दिख जायेंगे और उन्हें कही और Copy करके हमेसा के लिए सेव (Download) कर सकते हैं।
File Manager > Internal Storage > Whatsapp > Media > Show Hidden Folder > .Statuses
#13 Send Picture Without Quality Loss
बहोत से लोग व्हाट्सप्प के इस फीचर से परेशान है हम जब भी कोई Photos या Images दूसरे को बजते है तो उनकी Quality और Size भी घट जाती है जो देखने में भी अच्छा नहीं लगता, व्हाट्सप्प के इस प्रॉब्लम का हल भी व्हाट्सप्प में ही है,
Document यह एक Best Whatsapp Tricks है Document की सहायता से ही आप किसी भी Document, Apps या Photos को High Quality में बेज सकते है इसका Use करने के लिए आपको चैट खोलना होगा, निचे दिए गए Typing Bar में Document को चुन कर किसी भी photos को हाई Quality में भेज सकते है।
Open Chat > Document > Select Photos
#14 Change Font Format Into Bold, Italic, Strikethrough
Whatsapp Typing Tricks के मदद से आप अपने किसी भी दोस्त के साथ Bold, Italic, Monospace फॉर्मेट में भी बात कर सकते है इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने दोस्त का चैटिंग खोल लेना होगा उसके बाद निचे दिए Typing Bar में कोई भी Text टाइप करे,
और Text पर 2 सेकंड के लिए होल्ड करे आपको बगल में ही Font बदलने का ऑप्शन मिल जायेगा इन्ही ऑप्शन से आप अपने Text के Font को Strikethrough, Bold, Italic, और Monospace में Change कर पाएंगे।
Open Chat > Type Any Text > Press & Hold Text > Select Text Font
#15 Message Delete For Me Or Everyone
व्हाट्सप्प का यह Delete For Everyone वाला फीचर मेरे लिए बहोत काम की है आपके लिए भी ये ट्रिक काम की साबित हो सकती है अगर आपके फ़ोन से गलती से किसी भी दोस्त को व्हाट्सप्प मैसेज चला जाता है तो आप उसे Delete For Everyone कर सकते है जिससे यह मैसेज आपके दोस्त के फ़ोन से भी Delete हो जायेगा,
इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको उस मैसेज को 2 सेकंड के लिए होल्ड करना होगा और ऊपर Delete का ऑप्शन आ जायेगा जिसे क्लिक करने पे आपके सामने तीन विकल्प आ जायेगा Delete For Me, Delete For Everyone, और Cancel का Delete For Me के विकल्प से आप सिर्फ अपने फ़ोन से उस मैसेज को डिलीट कर पायेंगे, जबकि Delete For Everyone के विकल्प से आप अपने और दोस्त के फ़ोन से भी मैसेज को Delete कर सकते है।
Open Chat > Select Text & Hold > Delete For Everyone
#16 Use Friends Whatsapp On Your Phone
यह कोई हैकिंग वगैरह नहीं है व्हाट्सप्प ने खुद इस फीचर को लांच किया था Whatsapp के इस Trick से आप अपने फ्रेंड या किसी के भी व्हाट्सप्प अकाउंट को चला सकते है और इसी ट्रिक्स के इस्तेमाल से ही व्हाट्सप्प का Web Version यानि की Dekstop, Computer में भी चला सकते है,
किसी भी फ्रेंड का व्हाट्सप्प इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने दोस्त का मोबाइल चाहिए होगा, उसके बाद आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर के Goole Chrome Browser में Web.whatsapp.com को Desktop Mode में खोल ले वहा आपको एक QR Code देखने को मिल जायेगा,
अब आप उस फ़ोन के व्हाट्सप्प को खोले जिसका व्हाट्सप्प आपको इस्तेमाल करना है और ऊपर दिए तीन डॉट पे क्लिक करे आपको Whatsapp Web का विकल्प मिल जायेगा जिसे खोल कर QR Code को Scan कर सकते है अब आप बड़ी आसानी से अपने दोस्त के व्हाट्सप्प अकाउंट को अपने फ़ोन में चला सकते है।
निष्कर्ष
आशा करते है आपको हमारे द्वारा बताये गए 2023 Ke New Unique Whatsapp Tips & Tricks In Hindi पढ़ के व्हाट्सप्प के कुछ Usefull Tricks की जानकारी मिली होगी, हलाकि Whatsapp Tips And Tricks In Hindi और भी कई सारे है जिनमे से हमने आपको कुछ ही Important और 2023 के नए ट्रिक्स बताये है जो आपके बहोत काम आ सकते है अगर फिर भी आपको इस Whatsapp Tips And Tricks के पोस्ट में कुछ Doubt रह गया हो तो हमें निचे दिए Comments Section पे Comment करके पूछ सकते है, आपका धन्यवाद।