Android 11 को आये हुए एक साल भी नहीं हुए और अब Android 12 के कुछ Leaks और खबर सुनने को मिलने लगे है जैसा की हम सभी जानते है गूगल द्वारा हर साल एक दूसरा एंड्राइड वर्शन देखने को मिलता है जो की पिछले वाले एंड्राइड वर्शन से भी काफी अच्छा Improved होता है, और अब गूगल एंड्राइड वर्शन 12 को कुछ ही महीनो में सभी फ़ोन के लिए लांच करने वाला है,
जिसका इस्तेमाल आप सभी बड़े ही आराम से कर पाएंगे, कुछ सूत्रों से पता चला है की एंड्राइड वर्शन 12 काफी हटके Design (User Interface) के साथ आने वाला है और हम भी आपको एंड्राइड 12 के बेहतरीन फीचर्स | Android 12 best upcoming features in Hindi के बारे में बताएंगे तो चलिए सुरु करते है,
विषय - सूचि
एंड्राइड 12 के बेहतरीन फीचर्स | Android 12 best upcoming features in Hindi.
UI Changes
कुछ दिनों पहले ही एंड्राइड 12 के डिज़ाइन (यूजर इंटरफ़ेस) के कुछ फोटोज लीक हुए थे जिसे देख कर पता लगता है Android 12 में सबसे बड़ा बदलाव इसके UI में देखने को मिलेगा जो की कुछ हद तक IOS operating system से मिलता जुलता है,
Double Tap Action
ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है की कोई फीचर IOS system में पहले आया हो और बाद में Android में, यह एक Android 12 best upcoming features in Hindi में सबसे अच्छा फीचर हो सकता है इसकी मदद से आप Screenshot ले पाएंगे लेकिन कुछ अलग तरीके से,
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए फ़ोन के उस पेज को खोलना होगा जिसका स्क्रीनशॉट लेना हो और फिर स्मार्टफोन के पीछे (back side) दो बार Tap (टच) करना होगा इससे बिना किसी झंझट के स्क्रीनशॉट को ले पाएंगे,
Theme Change System
अगर आपने कभी Stoke Android वाले फ़ोन चलाये हो तो आपको मालूम ही होगा एंड्राइड थीम में सिर्फ दो ही color होते है जिसे नार्मल मोड और डार्क मोड भी कहा जाता है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की Android 12 में थीम के color को भी अलग अलग कलर जैसे लाल, पिले, हरे और भी अन्य कलर में भी बदला जा सकता है,
Conversation Widget
इस फीचर को Android 12 Cool Feature भी कहा जा सकता है जैसा की हम सभी जानते है सभी फ़ोन में Widget ऐड करने का ऑप्शन होता है लेकिन IOS Device के Widget, Android के मुकाबले कुछ ज्यादा ही एडवांस होते है लेकिन अब एंड्राइड 12 में भी Widget को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाया जा रहा है,
जिससे यूजर को और भी आसानी होगी किसी भी Conversation को ढूंढ पाने में, Conversation Widget के मदद से किसी भी आपके दोस्त जैसे इंस्टाग्राम, टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सप्प, फेसबुक के द्वारा कोई भी मैसेज करता है तब इन सभी मैसेज को एक ही जगह Conversation Widget में आसानी से देख पाएंगे,
App Pairs
एंड्राइड के इस App Pairs फीचर लगभग सभी Custom UI वाले फ़ोन में दिया होता है लेकिन एंड्राइड के किसी भी वर्शन में यह फीचर नहीं दिया गया था, लेकिन Android 12 में हमें यह फीचर मिल जायेगा जिसके इस्तेमाल से एक समय पर किसी भी दो App को आसानी से चलाया जा सकता है,
वो भी एक ही स्क्रीन पर यह फीचर आज कल लॉंच हो रहे फोल्डिंग स्मार्टफोन्स के लिए काफी Usefull साबित हो सकता है जिसके द्वारा स्मार्टफोन्स में Multitasking करना और भी आसान हो जायेगा,
Fast Android Updates
Fast Android Updates अब तक के सभी फीचर का Android 12 best upcoming features in Hindi है जिसका इंतज़ार सभी बहुत ही बेसब्री से कर रहे थे, अभी तक एंड्राइड के अपडेट बहुत ही देरी से आते थे महीनो सालो बाद और उन्हें OTA के द्वारा अपडेट करना होता है जिसमे बहुत सारा समय भी लग जाया करता था,
लेकिन अब Android 12 में तेजी से एंड्राइड के अपडेट मिलेंगे और Google Play Store से ही स्मार्टफोन्स को अपडेट कर पाएंगे जो की काफी आसान होने वाला है,
यह भी पढ़े
- Flipkart SmartPack क्या है और SmartPack के Plan से फ़ोन लेना कितना सही है?
- 2021 Ke New Unique Whatsapp Tips & Tricks In Hindi|
App Hibernate
App Hibernate फीचर के मदद से काफी हद तक पहले से ज्यादा अच्छा Performance देखने को मिलेगा क्युकी एंड्राइड 12 के इस फीचर से Background में चल रहे Apps को फ्रीज ( कुछ समय के लिए कम Resorce का इस्तेमाल करना ) कर पाएंगे जिससे फ़ोन की परफॉरमेंस और भी बढ़ जाएगी,
Notify Privacy Feature
अगर प्राइवेसी की बात करे तो एंड्राइड पहले से ही काफी सिक्योर है लेकिन Android 12 में प्राइवेसी मैनेज करने के लिए Android एक स्टेप और आगे निकल गया है एंड्राइड के इस नए फीचर से खुद ही Apps के प्राइवेसी को नियंत्रित कर पाएंगे,
जैसा की हम सभी जानते है बहुत से ऐसे Apps आ गए है जो की बिना मतलब के आपके कैमरा, लोकेशन, माइक्रोफोन का Permission ले लेते है और पता भी नहीं चलता लेकिन किसी भी एप्प को खोलने पर Android 12 के Notify Privacy Feature के द्वारा आपको स्मार्टफोन के ऊपर एक नोटिफिकेशन आ जायेगा,
जिसे देख कर पता लगाया जा सकता है कोन से App ने किस चीज़ का Permission ले रखा है और चाहे तो उस Permission को Disable भी कर पाएंगे जिससे वह App दुबारा उस चीज़ का Permission बिना अनुमति के नहीं ले पायेगा, और उस Permission को फिर से Enable करने के लिए सेटिंग मेन्यू में जाना होगा,
WIFI Sharing
WIFI Sharing फीचर भी पहले IOS में देखने को मिल गया था अब जाकर एंड्राइड 12 में इस फीचर का सपोर्ट आया है WIFI Sharing के मदद से किसी भी दूसरे यूजर को बिना Password बताये ही WIFI दे पाएंगे,
पहले WIFI शेयर करने के लिए QR कोड या पासवर्ड भी शेयर करना होता था लेकिन अब इस नए फीचर के इस्तेमाल से बिना पासवर्ड बताये ही अपने WIFI का नेटवर्क किसी भी दूसरे यूजर के साथ साझा कर पाएंगे,
Scrollable Screenshot
Scrollable Screenshot के नाम से ही पता लग गया होगा की यह एक स्क्रीनशॉट क्लिक करने का फीचर है, हलाकि यह फीचर लगभर सभी Custom UI वाले फ़ोन में देखने को मिलता है लेकिन इस बार यह फीचर स्टॉक एंड्राइड में भी देखने को मिल सकता है,
Scrollable Screenshot फीचर के हेल्प से कोई भी लम्बे स्क्रीनशॉट ले सकते है Scroll करके,
WireGuard VPN
बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो भारत में Ban है या कही और देश जाते हो जहा कुछ वेबसाइट काम नहीं करती तब Android 12 का यह नया फीचर काम आ सकता है पहले किसी भी Blocked Website को खोलने के लिए VPN Apps को इनस्टॉल करके इस्तेमाल करना पड़ता था,
लेकिन एंड्राइड 12 के नए अपडेट से स्मार्टफोन में ही WireGuard VPN का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा, जिसके कारण आपको अलग से VPN Apps को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी,
New Wallpaper and New Icon Pack
जैसा की हम सभी जानते है एंड्राइड अपने हर लेटेस्ट वर्शन में नए वॉलपेपर लेकर आता है तो इस बार भी थोड़े अलग स्टाइल में वॉलपेपर और आइकॉन बदले हुए नज़र आएंगे और उनके साइज को भी अपने हिसाब से छोटा या बड़ा कर पाएंगे,
Android 12 Release Date in India
एंड्राइड 12 के Release Date की बात करे तो आज ही (19 February) को Android का Developer Preview गूगल के Pixel 3, Pixel 3XL, Pixel 3A, Pixel 3A XL, Pixel 4, Pixel 4 XL और Pixel 4A, Pixel 5 डिवाइस के लिए Release कर दिया गया है अगर आपके पास भी Pixel डिवाइस है तो Android 12 को Flash करके इस्तेमाल कर सकते है,
रही बात सभी डिवाइस में Officially Release date की तो ऐसा कहा जा रहा है अगस्त या सितम्बर माह में सभी डिवाइस के लिए Android 12 रिलीज़ कर दिया जायेगा।
निष्कर्ष
हैलो दोस्तों, आशा करते है मेरे द्वारा बताये गए एंड्राइड 12 के बेहतरीन फीचर्स | Android 12 best upcoming features in Hindi को पढ़कर थोड़ी बहुत एंड्राइड 12 के फीचर के बारे में जानकारी मिली होगी, जैसे-जैसे और भी फीचर का पता चलता जायेगा मै इसी पोस्ट के माध्यम से आपको अपडेट करता रहूँगा आपका धन्यवाद।