भारत की सबसे ज्यादा भरोसा की जाने वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के बारे में तो सभी जानते होंगे, और ये भी जानते होंगे की Flipkart हमेसा अपनी कोई न कोई सेल (Sale) लाते रहता है जिसके दौरान लोगो को बहोत सारी चीज़ो में भारी डिस्काउंट देखने को मिल जाता है,
लेकिन इस बार Flipkart ने अपने User के लिए कमाल का Plan लेकर आया है इस Plan से यूजर द्वारा नए फ़ोन में भुगतान किये गए पैसे को चाहे तो पूरा वापस पा सकता है इसके लिए उपभोगता को Flipkart SmartPack का सब्सक्रिप्शन लेना होगा तो चलिए जानते है Flipkart SmartPack क्या है और SmartPack के Plan से फ़ोन लेना कितना सही है?
Flipkart SmartPack क्या हैं?
Flipkart SmartPack इसे फ्लिपकार्ट द्वारा सुरु की गयी एक नयी सर्विस भी बोल सकते है जो की एक Subscription या Plan पर आधारित है इस Plan द्वारा यूजर अगर 6000 रुपए से 17000 रुपए के बिच कोई भी स्मार्टफोन खरीदता है तो फ्लिपकार्ट उस यूजर को 12 से 18 महीने में 100% , 80% या 60% पैसे वापस कर देगा,
यह निर्भर करता है प्लान के ऊपर की यूजर ने कौन सा प्लान ले रखा है मूल रूप से Flipkart SmartPack में यूजर को तीन प्लान देखने को मिल जाते है Bronze, Silver और Gold. जिसमे Bronze Pack का Membership लेने पर यूजर को 60% का मनी बैक मिलता है,
Bronze Pack यानि की इस Membership में यूजर द्वारा कोई भी फ़ोन खरीदने पर 12 से 18 महीने बाद यूजर के फ़ोन वापस करने पर फ्लिपकार्ट द्वारा फ़ोन के Original Price के 60% पैसे वापस कर दिए जायेंगे,
Silver Pack का Membership लेने पर यूजर को फ़ोन के कीमत से 80% पैसे वापस मिल जायेंगे और Gold पैक के Membership में यूजर को 100% का मनी बैक देखने को मिल जायेगा जो की सुनने में काफी अच्छा लगता है 100% मनी बैक लेकिन इसकी पूरी सच्चाई क्या है आगे पढ़े,
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
Flipkart SmartPack के कुछ जरुरी नियम और शर्तें
Flipkart Smartpack क्या है इसके बारे में तो जान लिया अब कुछ इसके नियम और शर्तो को भी जान लेते है जिन्हे जानना सभी यूजर के लिए बहोत ज्यादा जरुरी है,
- यूजर फ्लिपकार्ट के इस सर्विस का लाभ सिर्फ नए मोबाइल फ़ोन खरीदने पर उठा सकते है,
- यूजर स्मार्टपैक का Membership 6000 रुपए से 17000 रुपए तक के फ़ोन में ही ले सकता है,
- अगर यूजर नहीं चाहता मोबाइल वापस (Return) करना तब यूजर को उसके Plan पर आधारित पैसे 60%, 40%, 20% ही Return किये जायेंगे,
- सबसे जरुरी मनी बैक पाने के लिए यूजर को फ़ोन चालू हालत में और फ़ोन के स्क्रीन में IMEI नंबर दिखना चाहिए तभी फ्लिपकार्ट पैसे वापस करेगा,
- फ्लिपकार्ट के स्मार्टपैक प्लान के दौरान अगर यूजर फ़ोन के डिब्बे (Box) या चार्जर (Charger) को घुमा देता है तब भी फ्लिपकार्ट द्वारा कुछ पैसे काट लिए जाते है चार्जर के 300 रुपए और बॉक्स के 500 रुपए,
- फ्लिपकार्ट के इस सर्विस का उपयोग Realme, Motorola, Infinix, Micromax, Nokia, Oppo, Redmi, Vivo जैसे कंपनी के फ़ोन खरीदकर कर सकते है,
- फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक के दौरान यूजर मोबाइल फ़ोन COD या EMI पे ले तो सकता है लेकिन स्मार्टपैक के हर महीने पैसे सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन ही भुगतान करने होंगे COD का कोई भी विकल्प नहीं होगा,
Flipkart SmartPack के फायदे
अब बात करे इसके फायदे की तो एक बार जब आप Flipkart की SmartPack सर्विस ले लेते तब आपको तरह तरह के Application जैसे Myntra, Barbeque, Uber, U.S. Polo के कुछ Freebies मिल जाते है जिसके इस्तेमाल से इन सभी एप्प्स में थोड़ा बहुत डिस्काउंट भी पा सकते है,
और भी कई सारे फायदे है जैसे कुछ OTT प्लेटफार्म Disney Hotstar, Sony Live, ZEE5 और Voot इन सभी एप्प्स के एक साल या ढेड़ साल के लिए मुफ्त में Subscription मिल जाते है और साथ ही Practo, Tinder+, Zomato pro जैसे कई एप्प्स है जिनका Subscription मुफ्त मिल जाता है,
फ्लिपकार्ट के इस सर्विस में ही यूजर को एक से ढेड़ साल के लिए Complete Mobile Protection भी मिल जाता है जिसके दौरान अगर फ़ोन में कोई भी दिक्कत आती है तो फ्लिपकार्ट फ़ोन को Repair करके देगा बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के।
यह भी पढ़े
Flipkart SmartPack के कमियां
हमने Flipkart SmartPack kya Hai ये तो जान लिया अब बात करते है Flipkart के इस नए सर्विस में कुछ खामिया की जिन्हे आप कमी भी कह सकते है आइये जाने इसकी क्या क्या कमी है जिन्हे जानकर शायद आपको फ्लिपकार्ट की ये नयी सर्विस पसंद ना आये,
जब आप एक बार फ्लिपकार्ट का SmartPack प्लान ले लेते है उसके बाद आपको हर महीने कुछ पैसे फ्लिपकार्ट को भुगतान करने पड़ते है अगर आप किसी कारण से पैसे भुगतान नहीं करना चाहते या नहीं कर पाते तब आपको किसी भी प्रकार का मनी बैक नहीं मिलता, साथ ही उन सभी एप्प्स Disney Hotstar, Sony Live ,Zomato Pro के Subscription को खो देते है,
फ्लिपकार्ट के इस नए सर्विस का लाभ सिर्फ फ्लिपकार्ट के एप्प में ही ले सकते है ना की वेबसाइट में और एक बहुत ही बड़ी खामी है जिसे हम इसी लेख के माध्यम से अंत में बताएँगे,
Flipkart के SmartPack के Plan से फ़ोन लेना कितना सही है?
Flipkart SmartPack को एक उदाहरण के माध्यम से हम आपको पूरी तरह से डिटेल में समझने की कोशिश करेंगे जिससे आपको यह तय कर पाना आसान होगा की Flipkart का SmartPack सर्विस ले या नहीं,
उदाहरण के लिए मान लेते है अगर कोई यूजर फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक सर्विस से एक Realme 7i (4GB/64GB) खरीदता है जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपए है और वह स्मार्टपैक का GOLD Pack चुनता है जिसमे यूजर को 100% मनी बैक और बहुत सारे एप्प्स का Subscription भी मुफ्त मिल जाता है,
तब यूजर को हर महीने 18 महीनो तक 1,239 रुपए का फ्लिपकार्ट को भुगतान करना होगा जो की 18 महीनो में 22,302 रुपए होता है यानि की यूजर को 100% मनी बैक वापस पाने के लिए स्मार्टफोन के कीमत 12,999 रुपए और 22,302 रुपए कुल (12,999+22,302) 35,301 रुपए का भुगतान करना होगा, तब जाकर आप फ्लिपकार्ट के स्मार्टपैक सर्विस का लाभ उठा पाएंगे,
क्या फ्लिपकार्ट के इस सर्विस में इतने पैसो का भुगतान करना सही रहेगा? (Flipkart SmartPack scam)
इसे Flipkart SmartPack scam कहना सही नहीं होगा, यह पूरी तरह से यूजर पे निर्भर करता है अगर फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक द्वारा दिए गए Subscription Disney Hotstar, Sony Live, ZEE5, Practo, Tinder+ और Zomato pro, Med Life, Ganna+, Voot Kids, Eros Now, DocsApp जैसे एप्प आपके लिए उपयोगी है तब ये सर्विस आपके लिए ठीक है,
अगर आप इन सभी एप्प्स का इस्तेमाल नहीं करते तब ये सर्विस शायद ही आपके लिए फायदे मंद हो, क्युकी बस 100% मनी बैक पाने के लिए इतने बड़े कीमत का भुगतान करना और इस सर्विस को लेना ठीक नहीं रहेगा,
और एक जरुरी बात यह की फ्लिपकार्ट द्वारा दिए गए एप्प्स के Subscription हमें Monthly चार्ज पे देखने को मिलते है इसलिए यह इतनी महंगी है अगर इन सारे एप्प्स का Subscription आप साल भर के लिए अलग से लेते है तो आपको बहुत ही सस्ते में देखने जाते है,
इसे और भी आसानी से समझने के लिए निचे दिए गए चित्र को देखे।
टेबल नंबर 1 और 2 को देख कर आपको ये तो समझ आ गया होगा की किसी भी एप्प्स का अगर Monthly Subscription लेते है तो वह ज्यादा महंगा पढ़ जाता और Yearly Subscription लेने से सस्ता पढता है,
अब फाइनल बात करते है की आपको Flipkart Smartpack का प्लान लेना चाहिए या नहीं, जैसा की हमने आपको पहले भी बताया था की अगर इन सारे एप्प्स का इस्तेमाल किया करते है और आपके पास इतना बजट नहीं है की इक्कठे साल भर के पैसे का भुगतान नहीं कर सकते या मंथली पैसे देना अच्छा लगता है तब ये प्लान बिलकुल सही है,
अगर आप इन सभी एप्प्स का इस्तेमाल नहीं करते या आपका बजट है की आप इन सभी एप्प्स के Subscription साल भर के लिए ले सकते तब फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक प्लान आपके लिए बिकुल भी सही नहीं रहेगा क्युकी एप्प्स के सालाना Subscription महीने के Subscription से सस्ते है,
Flipkart SmartPack Calculation
फ्लिपकार्ट के इस सर्विस के दौरान यूजर फ्लिपकार्ट को कितना अतिरिक्त पैसो का भुगतान कर रहा है वैसे देखा जाये तो टेबल नंबर 1 के हिसाब से यूजर का फायदा ही है ना की कोई एक्स्ट्रा पैसो का भुगतान कर रहा है क्युकी यूजर को 18 महीने बाद 12,999 रूपए वापस हो जाते है, और बचा 22,302 रुपए जो एप्प्स के Subscription में पुरे कट जाते है (32,666-22,302) 10,364 रुपए का फायदा भी बोल सकते अगर यूजर इन सभी एप्प्स का इस्तेमाल करता है तभी,
और बात करे टेबल नंबर 2 के आधार पे तब यूजर का काफी नुकसान है क्युकी टेबल 2 के हिसाब से यूजर को (22,302-18,728) 3,574 रूपए अतिरिक्त भुगतान करना पढता है,
नोट – यह Calculation तभी मान्य है जब यूजर Realme 7i (4GB/64GB) फ़ोन के साथ GOLD Pack लेता है।
Flipkart SmartPack को कैसे इस्तेमाल करे
फ्लिपकार्ट के स्मार्टपैक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फ्लिपकार्ट एप्प को खोलना होगा और एक फ़ोन चुनना होगा ध्यान रहे फ़ोन सिर्फ 6000 रुपए से 17,000 रुपए के अंदर का होना चाहिए, फ़ोन चुनने के बाद थोड़ा निचे स्क्रॉल करे Flipkart Smartpack का विकल्प मिल जायेगा,
उसपे क्लिक करने बाद आपको पैक सेलेक्ट करना होगा (Gold, Silver, या Bronze). अब Continue पे क्लिक करके I Agree T&C पे क्लिक करे और Buy Now करे फिर से Continue अब आप किसी भी माध्यम से पैसो का भुगतान कर सकते है Cash on Delivery भी।
Open Flipkart < Select Phone < Select Smartpack Plan < Continue < I Agree < Buy Now < Continue < Payment
निष्कर्ष
आशा करते है हमारे द्वारा बताये गए लेख Flipkart SmartPack क्या है और SmartPack के Plan से फ़ोन लेना कितना सही है? को पढ़ कर फ्लिपकार्ट के नए सर्विस के बारे में जानकारी मिली होगी, और अब आप यह भी सुनिश्चित कर पाएंगे की आपको स्मार्टपैक प्लान से फ़ोन खरीदना चाहिए या नहीं अगर अभी भी फ्लिपकार्ट के स्मार्टपैक से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो हमें निचे दिए कमैंट्स सेक्शन में Comment करके पूछ सकते है आपका धन्यवाद।