Air Charging, Contactless wireless charging क्या है? और कैसे काम करता हैं?

वायरलेस चार्जिंग के बारे में तो सभी जानते ही होंगे जो की अब लगभग सभी महंगे स्मार्टफोन में देखने को मिल जाता है इसके द्वारा अपने फ़ोन को बिना किसी केबल या तार से जोड़े चार्ज कर सकते है, एक समय था जब चार्ज करने के लिए चार्जिंग केबल को फ़ोन से कनेक्ट करना होता था,

लेकिन समय के साथ साथ नयी नयी टेक्नोलॉजी आती गयी जैसे wireless charging इसमें अब फ़ोन चार्ज करने के लिए किसी भी प्रकार के केबल का सीधा फ़ोन से संपर्क नहीं होता या केबल connect नहीं करना पड़ता, लेकिन अब इससे भी एक कदम आगे की टेक्नोलॉजी Contactless wireless charging आ गयी है,

जो की वायरलेस चर्जिंग टेक्नोलॉजी से काफी हद तक बेहतर है तो चलिए जानते है Contactless wireless charging क्या है और Air Charging कैसे काम करता है? Contactless wireless charging के फायदे और नॉर्मल wireless charging से कितना बेहतर है.

Air Charging, Contactless wireless charging क्या है?

Contactless wireless charging को ही Air charging या wi-fi charging भी कह सकते है अलग अलग कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी का नाम भी अलग-अलग रखा है जैसे ओप्पो कंपनी इस तकनीक को Contactless charging और xiaomi कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी को Air charging का नाम दिया है,

Air Charging, Contactless wireless charging क्या है

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- Join Telegram

क्योंकि Air charging में किसी भी स्मार्टफोन या गैजेट्स को हवे में ही चार्ज कर सकते है मतलब मोबाइल चार्ज करने के लिए किसी भी केबल को स्मार्टफोन से संपर्क करने की जरूर नहीं पड़ेगी या बात करे नॉर्मल वायरलेस चार्जिंग की तो स्मार्टफोन्स को न ही किसी वायरलेस पैड पर रखने की जरुरत होगी, तो चलिए जानते है यह एयर चार्जिंग या कॉन्टैक्टलेस चार्जिंग कैसे काम करता है,

Xiaomi air charging, Contactless wireless charging कैसे काम करता है?

2021 के सुरुवात में ही Xiaomi कंपनी ने अपने Mi air charge को प्रस्तुत किया जिससे आज xiaomi तकनिकी छेत्र में एक कदम और आगे निकल जाता है, xiaomi की यह Air charging या Contactless wireless charging नार्मल किसी वायरलेस चार्जिंग से बिलकुल अलग है,

क्यकि इसके काम करने का तरीका बिलकुल अलग है जैसे मानो यह तकनीक एक 5G नेटवर्क की तरह काम करता हो, जी हाँ यह कॉन्टैक्टलेस वायरलेस चार्जिंग के काम करने के तरीके थोड़े 5G नेटवर्क के काम करने के तरीके से कुछ हद तक मिलते जुलते है,

Xiaomi के Mi Air Charging तकनीक में एक बेस स्टेशन या पावर हब होता है जो की एक टेबल के साइज जितना होता है और इसमें लगे होते है पांच 5 Phase interference antennas जो की स्मार्टफोन को लोकेट करने या पता लगाने में मदद करता है की फ़ोन कितने दुरी में है,

इसके बाद इसी में ही 144 ओर Beamforming antennas लगे होते है जिसके मदद से Milimeter-Wavw को आसानी से फ़ोन तक भेजा जा सके और भी आसान भाषा में कहे तो xiaomi के बेस स्टेशन में रिसीव हो रहे बाहरी Electrical energy को ये सभी ऐन्टेना milimeter-wave में बदल कर Beamforming के मदद से फ़ोन तक भेजते है,

Mi एयर चार्जिंग टेक्नोलॉजी में स्मार्टफोन में भी दो अन्य छोटे छोटे ऐन्टेना होते beacon antenna और receiving antenna और एक Rectifier Circuit भी होता है जिसमे beacon antenna द्वारा फ़ोन का पता लगाया जाता और आपस में कम्यूनिकेट भी कर सकते है,

और receiving antenna द्वारा बेस स्टेशन से निकल रहे milimeter-wave को आसानी से फ़ोन रिसीव कर लेता है और स्मार्टफोन में लगे Rectifier Circuit से मिलीमीटर-वेव को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदल कर स्मार्टफोन चार्ज होने लगता है।

Mi Air charging, Contactless wireless charging नार्मल अभी के वायरलेस चार्जिंग से कितना अलग है?

हलाकि नॉर्मल वायरलेस चार्जिंग को आये हुए लगभग 15 साल हो गए है फिर भी यह आज महंगे फोनो में देखने को मिलता है, ऐसा इसलिए क्योंकि यह तकनीक आज भी  बहोत महंगी है जिससे मालूम पड़ता है यह नयी  Contactless wireless charging और भी ज्यादा महंगी होने वाली है,

और इनमे सबसे बड़ा अंतर यह है की नार्मल वायरलेस चार्जर पूरी तरह से true wireless charging नहीं है इसमें एक बेस पैड होता है जो की केबल की मदद से जुड़ा हुआ होता है और फ़ोन को चार्ज करने के लिए पैड पर रखना होता है,

लेकिन Air charge Contactless wireless charging में ऐसा नहीं है इस टेक्नोलॉजी से फ़ोन को चार्ज करने के लिए फ़ोन को बेस स्टेशन से कुछ मीटर के अंदर कही भी रख कर चार्ज कर सकते है जो की काफी सहूलियत है।

Mi Air Charge के विशेषताएँ और फायदे

1. इसमें अभी सिर्फ 5W चार्जिंग देखने को मिलता है लेकिन फ्यूचर में इसकी चर्जिंग स्पीड और भी बढ़ सकती है,

2. पहले चार्ज करते हुए गेम खेलने या कोई भी अन्य कार्य करने पर केबल एक झंझट बनी रहती थी लेकिन इस टेक्नोलॉजी के मदद से फ़ोन चार्ज होते हुए भी बड़े आराम से फ़ोन इस्तेमाल कर सकेंगे,

3. Air charge या Contactless wireless charging के इस तकनीक में फ़ोन को किसी भी केबल से संपर्क किये बिना ही चार्ज कर पाएंगे,

4. एक ही समय पर कई सारे वायरलेस डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकेंगे,

5. Lenevo कंपनी द्वारा प्रस्तुत किये गए वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी में बेस स्टेशन और स्मार्टफोन के बिच किसी भी प्रकार का वस्तु (object) आने पर फ़ोन चार्ज होना बंद हो जाया करता है लेकिन Xiaomi के Mi Air Charging में ऐसा नहीं है बेस स्टेशन और स्मार्टफोन के बिच कोई भी बाधा आने पर भी फ़ोन ठीक से चार्ज होता है,

Availability of Mi Air charge

Air Charging या Contactless wireless charging क्या है? और Mi Air charging तकनीक कैसे काम करता हैं? यह तो जान लिया अब इसके Availability की बात करे तो xiaomi का Mi Air charge या किसी भी कंपनी के Contactless wireless charging तकनीक बाजार में अभी officially उपलब्ध नहीं है बस इस तकनीक को एक डेमो के तौर पर दिखाया गया है xiaomi का कहना है इस तकनीक को officially लॉन्च करने में अभी वक्त है,

क्युकी अभी भी इस तकनीक पर काम करने की जरुरत है और इस तकनीक के ऑफिसियल लांच न होने पर ये भी नहीं कहा जा सकता की यह मानव शरीर पर कितना प्रभाव डालेगा लेकिन इसके काम करने के तकनीक देख कर ऐसा लगता है यह काफी महँगा होने वाला है।

Available Phones with Air wireless charging

जैसा की हमने बताया यह पूरी टेक्नोलॉजी एक बेस स्टेशन के द्वारा काम करती है जिसमे कई सारे ऐन्टेना लगे होते है लेकिन सिर्फ एक बेस स्टेशन होने से यह तकनीक काम नहीं करती इसके लिए ऐसा फ़ोन भी होना चाहिए जो इस तकनीक को सपोर्ट करता हो,

Xiaomi ने अपने Mi Air charging technology का डेमो दिखाते हुए अपने उस फ़ोन को भी showcase किया जिसमे यह टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है, और भी कई सारे कंपनी जैसे Lenevo और Oppo ने भी इस तकनीक को showcase किया,

हालही में हुए MWC 2021 में Oppo ब्रांड ने अपने Oppo X 2021 concept phone में यह तकनीक काम करते हुए दिखाई और आने वाले समय में जब Contactless wireless charging सभी के लिए उपलब्ध हो जायेगा तब अलग-अलग कंपनी और भी फ़ोन्स लांच करेगी फ़िलहाल अभी तक इस तकनीक से लेस कोई भी स्मार्टफोन आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

आशा करता हु मेरे द्वारा लिखे गए लेख Air Charging, Contactless wireless charging क्या है? और कैसे काम करता हैं? पढ़ कर एयर चार्जिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी इस लेख के माधयम से मैंने बहुत ही सरल भाषा में Contactless wireless charging के पुरे प्रोसेस को बताया है अगर आपके मन में अभी भी वायरलेस चार्जिंग से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है, हम पूरी कोशिश करेंगे आपके सवाल का सही जवाब देने की आपका धन्यवाद।

Leave a Comment