कुछ दिनों से My Heritage Deep Nostalgia App काफी चर्चो में है क्युकी इस एप्प द्वारा किसी भी फोटोज को आसानी से एक्सप्रेशन दे सकते है जो दिखने में बिलकुल सच सा लगता है तो आइये जानते है My Heritage Deep Nostalgia App क़्या है और My Heritage App कैसे काम करता है,
विषय - सूचि
My Heritage Deep Nostalgia App क़्या है?
My Heritage App यह एक Deep Nostalgia App है जिसके मदद से अपने यादो को और भी ताजा कर सकते है अपने किसी भी पुराने फोटोज में जान डाल सकते है जैसे घर के पुराने बुजुर्ग़ो के फोटो को एक्सप्रेशन वीडियो में बदल सकते है,
जिसमे फोटोज अपने गर्दन हिलाने, चेहरों के एक्सपेंशन और आँखे झपका सकते है जिन्हे देख कर ऐसा लगता है मनो फोटो में जान आ गया हो, देखने पर बिलकुल सच सा प्रतीत होता है My हेरिटेज एप्प के और भी अन्य कई सारे फीचर्स है जैसे
My Heritage Deep Nostalgia App के विशेस्ताएं | Features of My Heritage Deep Nostalgia App in Hindi
#1 फोटोज को वीडियो एक्सप्रेशन में बदलना
यह माय हेरिटेज एप्प का नया Deep Nostalgia फीचर है जो सारे फीचर्स में सबसे शानदार फीचर है इससे आप फोटोस के एक्सप्रेशन को बदल कर वीडियो फॉर्मेट में परिवर्तित कर सकते है और चेहरे के एक्सप्रेशन को 10 तरह के अलग अलग एक्सप्रेशन (Animation) में बदल कर थ्री डॉट पे क्लिक कर फोटो को गैलरी में सेव कर सकते है,
स्टेप > सबसे पहले माय हेरिटेज एप्प या वेबसाइट को खोले नया फोटो अपलोड करे जिसके फेस के एक्सप्रेशन को बदलना चाहते हो अब आपको ऊपर Animate Photo का विकल्प दिखेगा जिसे क्लिक कर आसानी से फोटोज में जान ला सकते है।
#2 परिवार ट्री बनाए | अपने पुरे देश में परिवार को जाने
अगर आपने कभी फैमिली ट्री के बारे में सुना होगा तो इस फीचर को पहले से ही जानते होंगे इसके मदद से परिवार के लोगो का एक ट्री बना सकते है जो की आपके फैमिली बैकग्रॉउंड को जानने में और मदद करेगी और अपने आने वाले परिवार को भी माय हेरिटेज एप्प के जरिये और भी परिवार के लोगो के बारे में बड़ी आसानी से बता पाएंगे।
स्टेप > My Heritage App खोलते ही सामने फैमिली ट्री बनाने का विकल्प मिल जायेगा जिसमे आपसे परिवार के बारे में कुछ सामान्य जानकारी पूछी जाएगी जैसे आपके माता, पिता, दादा, दादी, चाचा, मामा, भाई के नाम जन्म वर्ष और फोटोज, जन्म देश क्या है इन सभी जानकारी को सबमिट करने के बाद आपके परिवार का एक ट्री बन जायेगा जो कुछ इस तरीके से दीखता है।
#3 अपने Ethnicity Estimate (जातीय मूल) को जाने | DNA टेस्ट टूल किट
My हेरिटेज Deep Nostalgia के मदद से ही दुनिया भर में जो जो इस वेबसइट का कभी न कभी इस्तेमाल किये हो उनके बारे में बताएगा की आपका Ethnicity किस देश के लोगो से कितना प्रतिशत मिलता जुलता है और DNA टूल किट के माधयम से पुरे देश भर में My हेरिटेज कम्युनिटी से जुड़ने का मौका मिलता है।
स्टेप > अपने जातीय मूल को जानने के लिए इसी वेबसाइट या एप्प द्वारा DNA टूल किट खरीदना होगा जो सीधे आपके घर आएगा, अब आपको DNA के कुछ सैंपल पैक कर माय हेरिटेज को वापस भेजना होगा वहा एक्सपर्ट टीम द्वारा आपके DNA का 3-4 हफ्ते तक जांच कर ऑनलाइन ही आपका रिपोर्ट भेज दिए जाता है अब आप भी माय हेरिटेज कम्युनिटी के साथ जुड़ जायेंगे।
#4 धुंधले फोटोज को फिक्स करे
किसी भी धुंधले फोटो को My Heritage के Deep Nostalgia फीचर से फिक्स कर सकते है यानि की फोटो के पिक्सल को और भी ज्यादा स्मूथ करके उसे आसानी से ठीक कर सकते है।
स्टेप > My Heritage App को खोलने के बाद कोई भी धुंधला फोटो अपलोड करे और ऊपर दिए गए Enhance के आइकॉन पे क्लिक करें।
#5 ब्लैक & वाइट फोटो को कलरफुल फोटो में बदले
अगर आपसे पास भी कोई पुराने ज़माने के बुजुर्गो की ब्लैक & वाइट फोटो हो तो उसे कलर वाले फोटो में बदल सकते है जो की Deep Learning द्वारा काम करता है।
स्टेप > कोई भी पुराना ब्लैक और सफ़ेद फोटो अपलोड करे और ऊपर दिए हुए Colorize के ऑप्शन पे क्लिक करें।
#6 No विज्ञापन
सबसे खास बात यह है की इतने सारे अच्छे फीचर्स के साथ आने वाले एप्प माय हेरिटेज डीप नास्टैल्जिया में एक भी विज्ञापन देखने को नहीं मिलता जिससे उपभोगकर्ता को और अच्छा अनुभव (Experience) प्रदान करता है।
My Heritage Deep Nostalgia App कैसे काम करता है?
My Heritage Deep Nostalgia App क़्या है यह तो जान लिया अब ये भी जान लेते है की My Heritage Deep Nostalgia App कैसे काम करता है इस एप्प के काम करने का तरीका बिलकुल ही अलग है सारा काम Artificial Intelligence के द्वारा किया जाता है, जिसके कारण जो रिजल्ट प्राप्त होता है बेहतरीन तरीके का होता है,
माय हेरिटेज एप्प में कलर, एक्सप्रेशन बदलने और धुंधले फोटोज को सही करने में Deep Learning का इस्तेमाल किया जाता है जो की कंप्यूटर AI का ही हिस्सा है, कंप्यूटर AI (Artificial Intelligence) के मशीन लर्निंग, और डीप लर्निंग में Deep Learning ज्यादा एडवांस होने के कारण चिकित्सा छेत्र में आज इसका काफी इस्तेमाल हो रहा है,
Deep Learning अपने आप ही बहोत से कामो को सीखते है और इसके मदद से ही Deep Nostalgia फीचर में चेहरे के छोटे से छोटे एक्सप्रेशन को पढ़ कर अपने हिसाब से सबसे अच्छा रिजल्ट हमें दिखता है।
My Heritage App Deep Nostalgia Apk Download कैसे करे?
My Heritage का इस्तेमाल करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट में भी जा सकते है या My Heritage Deep Nostalgia Apk Download आसानी से कर सकते है, अगर आप IOS यूजर है तब Apple के एप्प स्टोर से My Heritage Apk Download कर सकते है।
अगर आप एंड्राइड यूजर है तब Deep Nostalgia Apk Download करने में थोड़ी परेशानी हो सकती है क्युकी अभी तक एंड्राइड यूजर के लिए यह एप्प officially प्ले स्टोर में लांच नहीं किया गया है प्ले स्टोर में My Heritage Apk सर्च करने पर यह एप्प तो मिल जायेगा लेकिन लिखा होगा यह एप्प आपके देश में अभी उपलब्ध नहीं है।
एंड्राइड यूजर को My Heritage एप्प के डीप नास्टैल्जिया फीचर को इस्तेमाल करने के लिए अभी इसके वेबसाइट https://www.myheritage.com पे जाना होगा या अगर आप My Heritage Deep Nostalgia Apk File Download करना ही चाहते है तो यह स्टेप फॉलो करना होगा,
स्टेप > सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से Deep Nostalgia Apk File Download करे या गूगल में भी सर्च कर सकते है My Heritage Deep Nostalgia App Download कैसे करें, एप्प डाउनलोड करने के बाद प्ले स्टोर में My Heritage Apk सर्च करे और उसे अपडेट करे अब इस एप्प के सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।
नोट:- Myheritage app अब officially भारत में भी लॉन्च हो चूका है.
My Heritage Deep Nostalgia कैसे इस्तेमाल करें?
माय हेरिटेज के सभी फीचर्स का इस्तेमाल इसके वेबसाइट कंप्यूटर, एंड्राइड, और IOS सिस्टम में एप्प डाउनलोड करके भी कर सकते है हमने ऊपर My Heritage Deep Nostalgia App के विशेस्ताएं में इसके कुछ स्टेप दिए है जिन्हे पड़ कर सभी फीचर का आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।
हलाकि एंड्राइड हो या IOS या कंप्यूटर वेबसाइट सभी प्लेटफार्म पर इसको इस्तेमाल करने का तरीका एक ही है।
My Heritage का प्रीमियम मेम्बरशिप कैसे ले?
जी हां इस एप्प में एक प्रीमियम फीचर भी देखने को मिल जाता है जो की पेड (Paid) है और बहोत से अलग फीचर भी मिल जाते है जो की सिर्फ और सिर्फ Paid मेम्बरशिप लेने पर ही इस्तेमाल करने को मिलेगा जैसे प्रीमियम प्लान लेने पर 2500 लोगो के फैमिली ट्री बना सकते है जो लगभग 150$ का प्लान है,
और प्रीमियम प्लस प्लान लेने पर अनगिनत लोगो के परिवार ट्री बना सकते है साथ ही Priority Customer Support और ट्री सर्च करने का मौका भी मिल जाता है इस प्लान की कीमत लगभग 260$ है, और सबसे अंतिम प्लान Complete Plan का मेम्बरशिप लगभग 390$ में ले सकते है,
इसमें भी अनगिनत लोगो के फैमिली ट्री बना सकते है और वह सारे फीचर्स भी उपलब्ध है जो बाकि के प्रीमियम प्लान में मिल जाते है साथ ही Records को मैच कर सकते है।
My Heritage Deep Nostalgia App कितना सिक्योर है?
जैसा की हम सभी जानते है आये दिन डाटा लीक के खबर सुनने को मिलते है जिस कारण भारत सरकार सभी एप्प्स पर अपनी नज़र लगा रखी है और कुछ गड़बड़ी होने पर उन एप्प्स को बेन भी कर रही है जो की काफी अच्छी बात है, आज के समय में अपने डाटा को सुरक्षित रखना सबसे जरुरी हो गया है,
बात करे My Heritage Deep Nostalgia App के प्राइवेसी की तो यह एप्प बहोत ही सिक्योर देखने को मिल जाता है My Heritage टीम का कहना है की वे कभी भी अपने यूजर के डाटा को किसी और Third Party के साथ साझा नहीं करती और आगे आने वाले समय में प्राइवेसी पालिसी में कोई बदलाव होने पर सभी यूजर को सूचित कर दिया जायेगा,
और अगर आप चाहे तो अपने सारे डाटा को किसी भी समय My Heritage एप्प के सर्वर से मिटा सकते है।
My Heritage App के बारे में (About of My Heritage Deep Nostalgia App)
माय हेरिटेज की सुरुवात 2003 में इजरायल देश के व्यवसायी Gilad japhet के द्वारा किया गया था जो My Heritage के फाउंडर और CEO भी है लेकिन आज के समय माय हेरिटेज के इतने पॉपुलर होने का मुख्य कारण इसके नए फीचर Deep Nostalgia है,
जो की हालही में फरवरी माह में D-ID कंपनी जिसके फाउंडर और CEO Gil perry के साथ मिलकर Deep Nostalgia फीचर को सभी के लिए लाइव किया गया था,
- 2003 में माय हेरिटेज कम्पनी को फाउंड किया गया,
- 2005 में सभी के लिए My Heritage वेबसाइट को लाइव किया गया,
- 2007 में स्मार्ट मैच Algorithm को लाया गया जिसके मदद से अपने रिस्तेदारो और फैमिली ट्री को ढूंढ सकते है,
- 2010 में इसका मोबाइल एप्प लॉन्च किया गया,
- 2016 में My Heritage DNA टेस्ट किट लॉन्च किया गया,
- 2020 में माय हेरिटेज द्वारा खुद का लैब खोला गया,
- 2021 में सबसे बेस्ट फीचर Deep Nostalgia को लॉन्च किया गया जो की आज बहुत ही चर्चे में है।
FAQ About My Heritage Deep Nostalgia App
1. My Heritage Deep Nostalgia App किस देश का है?
उत्तर- My Heritage Deep Nostalgia App भारतीय एप्प नहीं है यह एक इजरायल देश का एप्प है।
2. क्या My Heritage Deep Nostalgia App फ्री है?
उत्तर – जी बिलकुल My Heritage Deep Nostalgia App फ्री एप्प है लेकिन आने वाले समय पे शायद इस एप्प को इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसो का भुगतान करना पड़ सकता है और इस वेबसाइट या एप्प के कुछ प्रीमियम सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए Paid मेम्बरशिप लेना होता है।
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा बताये गए My Heritage Deep Nostalgia App क़्या है? Deep Nostalgia App Download कैसे करे और पुराने फोटो को जिन्दा कैसे करे इनके बारे में पढ़ कर काफी सारी जानकारी मिली होगी, अगर अभी भी इस एप्प से सम्बंधित कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके बताये आपका धन्यवाद।