अगर आपने अभी तक PUBG मोबाइल का डाटा BGMI में ट्रांसफर नहीं किया तो जल्दी करें ट्रांसफर 28 सितम्बर से डाटा ट्रांसफर KRAFTON द्वारा बंद कर दिया जायेगा, और 28 सितम्बर के बाद आपके मोबाइल में फेसबुक ऐप नहीं होगा तो बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) में नहीं कर पाएंगे लॉगिन।
Battleground Mobile India के लॉन्च होते ही लोगो के मन में यह सवाल आता है की क्या हम PUBG Mobile का पुराना डाटा Battleground Mobile India में ट्रांसफर कर सकते है, क्या हमें पुराने PUBG मोबाइल गेम के सारे रिवार्ड्स Battleground Mobile India में वापस मिल सकते है।
जी हाँ KRAFTON ने हमें यह सुविधा दी है हम 28 सितम्बर से पहले अपने सारे डाटा को PUBG Mobile से Battleground Mobile India में ट्रांसफर कर सकते है हलाकि Clan, KD, Rank और पुराने फ्रेंड्स डाटा को रिकवर करने का मौका नहीं मिलता।
PUBG Mobile का पुराना डाटा Battleground Mobile India में कैसे ट्रांसफर करें।
PUBG Mobile Data, Battleground Mobile India में ट्रांसफर करने के दो तरीके है पहला जब आप गेम Battleground Mobile India डाउनलोड करके पहली बार लॉगिन करते है तब सुरुवात में ही डाटा ट्रांसफर करने का विकल्प दिया जाता है,
अगर सुरुवात में आपने डाटा ट्रांसफर के विकल्प को स्किप कर दिया है तब इस दूसरे तरीके से भी डाटा ट्रांसफर कर सकते है दोनों तरीका बिलकुल ही सेम है तो चलिए जानते है PUBG Mobile का पुराना डाटा Battleground Mobile India में कैसे ट्रांसफर करें।
Transfer PUBG Mobile Data To Battleground Mobile India
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर Battleground Mobile India Download करके इनस्टॉल कर ले,
स्टेप 2. ट्विटर, फेसबुक और गूगल प्ले आई डी के मदद से ऐप में लॉगिन करे और अपना Character और नाम चुन ले,
स्टेप 3. अब एक पॉप-उप विंडो दिखेगा जिसपे लिखा होगा आप भारत के निवासी है या नहीं Reside in India (Yes) पर क्लिक करे,
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
स्टेप 4. Account Data Transfer का नया विंडो शो होगा (Yes) पर क्लिक करे
स्टेप 5. डाटा ट्रांसफर करने के लिए पुराना लॉगिन आई डी माँगा जायेगा Yes पर क्लिक करे,
स्टेप 6. आपके सामने एक नया पॉप-उप विकल्प आ जायेगा जिसमे आपसे फेसबुक या ट्विटर लॉगिन करने को कहा जायेगा (वही फेसबुक, ट्विटर लॉगिन आई डी डाले जो जिस PUBG Mobile अकाउंट से डाटा को ट्रांसफर करना चाहते हो) लॉगिन करें,
स्टेप 7. फिर से एक नया पॉप-उप विंडो खुल जायेगा (Your Data Will Be Transfer From The Proxima Beta Pte. Limited To KRAFTON Inc.) Yes पर क्लिक करे,
स्टेप 8. 5 से 10 मिनट में KRAFTON द्वारा सारा डाटा PUBG मोबाइल से Battleground Mobile India में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
डायरेक्ट सेटिंग से PUBG मोबाइल डाटा Battleground Mobile India पर ट्रांसफर करे
अगर आपने किसी वजह से सुरुवात में अकाउंट डाटा ट्रांसफर के विकल्प को मिस या स्किप कर दिया हो तो इस तरिके से कर सकते है अपने डाटा को BGMI पर ट्रांसफर,
स्टेप 1. सबसे पहले गेम के लॉबी में दाये तरफ निचे तीर का नीसान दिखाई देगा क्लिक करे,
स्टेप 2. सेटिंग का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे,
स्टेप 3. ऊपर ही अकाउंट डाटा ट्रांसफर करने का ऑप्शन दिखेगा क्लिक करे,
स्टेप 4. Account Data Transfer का पॉप-उप विंडो खुल जायेगा जिसपे दो ऑप्शन दिए होंगे Yes और No का, Yes पर क्लिक करे,
स्टेप 5. फेसबुक और ट्विटर से लॉगिन करने को कहा जायेगा लॉगिन करे,
नोट – उसी लॉगिन आई डी को सबमिट करे जिसे आपने पहले PUBG Mobile ग्लोबल में लॉगिन किया हो।
स्टेप 6. एक नया पॉप-उप विंडो खुल जायेगा (Your Data Will Be Transfer From The Proxima Beta Pte. Limited To KRAFTON Inc.) Yes पर क्लिक करे,
स्टेप 7. 10 से 15 मिनट का समय लग सकता है आपके सारा डाटा को BGMI में ट्रांसफर होने में।
यह भी पढ़े
- 5G Gaming Phone For Battlegrounds Mobile India Under 20K
- Battleground Mobile India Early Access Download
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा बताये गए इस तरीके से अब आप अपने अकाउंट डाटा को PUBG मोबाइल से Battleground मोबाइल इंडिया में ट्रांसफर कर सकेंगे अगर अभी भी Battleground Mobile India से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट करके हमसे पूछ सकते है इसी तरह की टिप्स ट्रिक्स, तकनिकी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi और हमारे सोशल हैंडल पेज को फॉलो करें आपका धन्यवाद।