सुपर वीपीएन एप क्या है? 2023

हेलो दोस्तों, आज हम जानेंगे सुपर वीपीएन एप क्या है? और सुपर वीपीएन कैसे चलाएं अपने एंड्राइड फ़ोन पर, आज यह ऐप प्ले स्टोर में अपने वीपीएन सर्विस के लिए बहुत ही लोकप्रिय है क्युकी यह बिलकुल फ्री और काफी ज्यादा सिक्योर है।

सुपर वीपीएन एप क्या है?

सुपर वीपीएन एप एक वीपीएन सर्विस है जिसका इस्तेमाल बाकि वीपीएन के तरह कर सकते है जैसे अपने आईएसपी या नेटवर्क प्रोवाइडर से अपना लोकेशन छुपाना हो या देश में किसी ब्लॉक्ड वेबसाइट को चलाना हो इसके इस्तेमाल से कोई भी ब्लॉक्ड गेम या एप भी चला सकते है।

सुपर वीपीएन कैसे काम करता है?

सुपर वीपीएन हो या कोई भी वीपीएन सभी का मुख्य काम होता है आप जो भी काम इंटरनेट पर कर रहे हो वो सुरक्षित रहे कोई भी इंटरनेट प्रोवाइडर या थर्ड पार्टी यह नहीं जान सके की आप कौन हो और कहा से हो,

जब भी हम इंटेनटे का इस्तेमाल करते है तब हमारी सारी जानकारी इंटरनेट प्रोवाइडर और उस थर्ड पार्टी वेबसाइट के पास चली जाती है जिसे हम एक्सेस कर रहे होते है और उस वेबसाइट को भी नहीं खोल पाते जो हमारे देश में ब्लॉक या प्रतिबन्धित है लेकिन किसी भी वीपीएन के इस्तेमाल से उस ब्लॉक वेबसाइट को खोला जा सकता है,

आखिर यह कैसे, जो वेबसाइट हमारे देश में ब्लॉक है उसे नार्मल इंटरनेट के इस्तेमाल से खोल पाना बेहद मुश्किल है क्योंकि उन्हें यह पता चल जाता है आप किस देश से है, वीपीएन के इस्तेमाल से हमारी इंटरनेट लोकेशन यानि IP एड्रेस बदल जाती है और जिस देश में वह वेबसाइट ब्लॉक ना हो उस देश के इंटरनेट सर्विस का यूज़ करके ब्लॉक वेबसाइट को भी खोल सकते है,

उदाहरण के तौर पर टिकटोक वेबसाइट भारत में ब्लॉक है लेकिन वीपीएन का इस्तेमाल करके US सर्वर यूज़ करके टिकटोक को भारत में चला सकते है टिकटोक वेबसाइट को लगेगा कोई यूजर US देश से उसका कंटेंट देख रहा है।

सुपर वीपीएन एप की विषेशताएँ

  • सुपर वीपीएन की सबसे बड़ी खास बात ये है की यह बिलकुल फ्री है,
  • सुपर वीपीएन एप के इस्तेमाल से अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से अपना लोकेशन छुपा सकते है,
  • किसी भी ब्लॉक्ड वेबसाइट को आसानी से चला सकते है,
  • सुपर वीपीएन एप्स काफी ज्यादा सिक्योर है,
  • कोई भी इंटरनेट डाटा का लिमिट देखने को नहीं मिलता यानि की जितना चाहे उतना सुपर वीपीएन के मदद से इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर सकते है,
  • सुपर वीपीएन फ्री होने के बाद भी 9 देशो के सर्वर से इंटरनेट कनेक्ट कर सकते है,
  • फ्रांस, US, Canada, Netherland, UK, जर्मनी, सिंगापुर, जापान और होन्ग कोंग के इंटरनेट सर्वर का इस्तेमाल कर सकते है,
  • सुपर वीपीएन एप्स से मोबाइल फ़ोन में होने वाले नुकसान को डायरेक्ट इस एप द्वारा ही नोटिफाई कर दिया जाता है,
  • बिना डिसकनेक्ट किये यह एप फ़ोन के बैकग्राउंड में चलता रहता है जिससे कभी भी इंटरनेट सर्वर डिसकनेक्ट नहीं होता, (नई अपडेट)
  •  इंटरनेट की स्पीड कम नहीं होती आपके नेटवर्क प्रोवाइडर से मिलने वाले इंटरनेट स्पीड को ही मेन्टेन करके रखती है, (10 से 15% स्पीड कभी कभी कम देखने को मिलता है)
  • स्मार्ट प्रॉक्सी का फीचर देखने को मिल जाता है,
  • मोबाइल ऐप का इंटरफ़ेस आसान सा होने के कारण कोई भी सुपर वीपीएन को चला सकता है।

सुपर वीपीएन की कमियां

  • इस वीपीएन एप का इस्तेमाल सिर्फ एंड्राइड मोबाइल यूजर ही कर सकते है,
  • सिर्फ 9 देशो के सर्वर से इंटरनेट कनेक्ट कर सकते है,
  • काफी ज्यादा अवांछित विज्ञापन देखने को मिलता है,
  • विज्ञापन हटाने के लिए कुछ पैसो का भुगतान करना होता है,
  • सुपर वीपीएन चलाने के लिए मोबाइल फ़ोन पर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन (Battery Optimization) के विकल्प को बंद करके रखना होता है,
  • सुपर वीपीएन के हमेसा फ़ोन बैकग्राउंड में चलने के कारण आपके मोबाइल के बैटरी लाइफ को कम कर सकता है,

सुपर वीपीएन का स्मार्ट प्रॉक्सी फीचर क्या है?

जैसा की हमने जाना सुपर वीपीएन क्या है अब इसके एक और फीचर स्मार्ट प्रॉक्सी को भी जान लेते है स्मार्ट प्रॉक्सी एक ऐसा फीचर है जिसके इस्तेमाल से फ़ोन के सभी एप्प्स को मैनेज कर सकते है की कौन सा एप सुपर वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते है,

जैसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, या इंस्टाग्राम  इन सभी एप को स्मार्ट प्रॉक्सी में चालू करते है और बाकि सभी एप्स के स्मार्ट प्रॉक्सी को बंद तब यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम ऐप ही सुपर वीपीएन का इस्तेमाल कर सकेंगे, यूट्यूब खोलने पर उस देश के वीडियो दिखना सुरु हो जायेंगे जिस देश का वीपीएन आपने चुन रखा होग़ा।

यह भी पढ़ें

सुपर वीपीएन एप कैसे चलाएं?

सुपर वीपीएन भी बाकि वीपीएन ऐप के तरह ही चलाया जाता है लेकिन एक बार इसके इंटरफ़ेस पर नज़र डाल कर जानते है सुपर वीपीएन कैसे चलाते है या सुपर वीपीएन कैसे यूज़ करें,

स्टेप 1.  सुपर वीपीएन एप को खोलते ही आपसे Disable Optimization का परमिशन माँगा जायेगा Continue पर क्लिक करें,

स्टेप 2. इसके बाद आपसे दुबारा परमिशन माँगा जायेगा Let App Always Run In Background यानि की यह एप फ़ोन के बैकग्राउंड में चलेगा इसे आप चाहे तो Allow या Deny भी कर सकते है,

स्टेप 3. आपसे तीसरी बार परमिशन माँगा जायेगा Connection Request का OK पर क्लिक करें,

स्टेप 4. आपके सामने सुपर वीपीएन एप का मुख्य पेज खुल जायेगा सबसे पहले ऊपर बाएं तरफ दिए तीन लाइन पर क्लिक करे और गूगल या फेसबुक आईडी द्वारा लॉगिन कर ले,

सुपर वीपीएन एप क्या है

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- Join Telegram

स्टेप  5. लॉगिन करने के बाद इंटरनेट कनेक्ट करने का विकल्प सामने ही मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके इंटरनेट को दूसरे देश के सर्वर से कनेक्ट कर सकते है,

स्टेप 6. ऊपर दाहिने तरफ दिए फ्लैग के निसान को क्लिक करके अलग अलग देशो के सर्वर से अपने नेटवर्क को कनेक्ट कर सकते है।

सुपर वीपीएन का स्मार्ट प्रॉक्सी फीचर कैसे इस्तेमाल करें?

स्टेप 1. सुपर वीपीएन एप खोले और बाएं तरफ दिए तीन लाइन पर क्लिक करें,

स्टेप 2. निचे दिए लॉगिन के विकल्प से लॉगिन कर ले, (गूगल या फेसबुक द्वारा)

स्टेप 3. निचे दिए Smart Proxy पर क्लिक करें,

स्टेप 4. Enable Smart Proxy का विकल्प देखने को मिलेगा क्लिक करें,

स्टेप 5. निचे दिए सभी एप्प को स्मार्ट प्रॉक्सी में चालू या बंद कर सकते है।

सुपर वीपीएन एप क्या है

सुपर वीपीएन एप डाउनलोड

सुपर वीपीएन एप को सिर्फ एंड्राइड यूजर ही प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है इस ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और एवरेज 4.6 का रेटिंग दिया गया है,

Download

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ दोस्तो मेरे द्वारा लिखी गयी लेख सुपर वीपीएन एप क्या है? और सुपर वीपीएन एप कैसे चलाएं? पढ़ कर वीपीएन से जुडी काफी जानकारी मिली होगी, अगर अभी भी आपके मन में वीपीएन से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते है,

मेरी यह जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे इसी तरह के तकनीकी जानकारी, खबर, और टिप्स ट्रिक के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को और हमारे सोशल हैंडल को भी फॉलो करे आपका धन्यवाद्।

Leave a Comment