किसी भी एंड्राइड फ़ोन में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 98 चलाये।

हेलो दोस्तों, हम आज एक नयी ट्रिक लेकर आये है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी एंड्राइड फ़ोन में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 98 चला सकते है बिना किसी दिक्कत के सिर्फ एक क्लिक में और अपनी पुरानी यादो को ताजा कर सकते है।

अगर आपने कभी विंडोज चलाया है और आप चाहते है की विंडोज 98 का अनुभव ले सके वो भी अपने मोबाइल पर ही इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप को डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Win 98 Simulator.

किसी भी एंड्राइड फ़ोन में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 98 चलाये

विंडोज 98 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 1998 में कंप्यूटर के लिए लाया गया था, लेकिन अब आप इसे अपने एंड्राइड मोबाइल पर सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके चला सकते है।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल पर प्ले स्टोर खोल कर सर्च करें  Win 98 Simulator,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्टेप 2. सर्च करने के बाद इनस्टॉल पर क्लिक करें,

स्टेप 3. अब यह ऐप आपके फ़ोन पर इनस्टॉल हो जायेगा, Win 98 Simulator ऐप को खोले अब आप आसानी से विंडोज 98 को अनपे फ़ोन पर चला पाएंगे।

एंड्राइड वर्शन माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 98 के विषेशताएँ

  • एंड्राइड वर्शन में भी Win 98 का इंटरफेस बिलकुल ही विंडोज जैसी है,
  • विंडोज 98 के सॉफ्टवेयर जैसे NotePad, MS-Dos, MS-Paint, Internet Explorer और windows Media Player का भी इस्तेमाल कर सकेंगे,
  • नोटपैड और वर्डपैड में अपने नोट्स लिख कर सेव कर सकते है,
  • पुराने लेजेंड्री गेम जैसे Minesweeper, Spider Solitaire, Solitaire और फ्री सेल भी खेल सकेंगे,
  • एक ही Win 98 ऐप में बहुत से फीचर, गेम, कैलकुलेटर, मीडिया प्लेयर वगेरा चला सकेंगे,
  • अपने फोटोज को खोल कर माइक्रोसॉफ्ट के पेंट टूल से एडिट भी कर पाएंगे,
  • Start Menu, Task Bar, Multitasking सभी फीचर मिल जाते है,
  • कोई भी विज्ञापन देखने को नहीं मिलता,
  • Win 98 को शट डाउन या चालू करने पर पुराने विंडोज़ का आवाज़ भी सुनने को मिलता है जिससे पुरानी यदि  ताजा हो जाती है।

एंड्राइड फ़ोन में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज चलाये।

Win 98 Simulator Download

इस ऐप को सीधे प्ले स्टोर से सर्च करके भी एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है या निचे दिए डाउनलोड पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है।

डाउनलोड लिंक

  • 10 लाख से भी ज्यादा बार Win 98 Simulator को डाउनलोड किया जा चूका है।
  • प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग दी गयी है।
  • विज्ञापन फ्री एप्प है।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ दोस्तों मेरा यह लेख पढ़ आप सभी जान गए होंगे की एंड्राइड मोबाइल में विंडोज 98 कैसे इनस्टॉल करें अगर अभी Win 98 ऐप से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमैंट्स करके पूछे।

यह लेख आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे इसी तरह के टिप्स ट्रिक्स, तकनिकी जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करे और तकनीकी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया पेज को भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now