2022 में भारत में सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है अभी तक जाने?

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे 2022 में भारत में सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है अभी तक और उसके सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में संछेप में बात करेंगे, जैसा की आपको पता भारत देश में अभी तक 5G नेटवर्क ऑफिसियल तौर पर उपलब्ध नहीं है,

फ़िलहाल कुछ टेलीकॉम कंपनी एयरटेल, जिओ सभी 5G की टेस्टिंग सुरु कर चुके और कुछ ही सहरो में 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध हो पायी है लेकिन  इन टेलीकॉम कंपनी द्वारा ऐसा कहा जा रहा है वे जल्द ही 5G नेटवर्क सभी के लिए उपलब्ध करा देंगे,

यानि की साल 2022 तक हमें 5G नेटवर्क देखने को मिल सकता है लेकिन अभी से ही बहुत सारी कंपनी जैसे Xiaomi, Samsung, वीवो, ओप्पो, OnePlus, Realme, Apple ने अपने 5G फ़ोन लांच करना सुरु भी कर दिए है,

इसी बिच लोगो के मन में अक्सर यह सवाल आता है की सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है और भारत में 5G मोबाइल के मूल्य जानना चाहते है तो चलिए जानते है वह सबसे सस्ता 5G रेडी फ़ोन कौन सा है और उस 5G मोबाइल का रेट क्या है।

2022 में भारत में सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है?

Realme 8 5G अब तक का सबसे सस्ता 5G फ़ोन है यह स्मार्टफोन Realme ब्रांड द्वारा अप्रैल 21 में सबसे सस्ते 5G फ़ोन के तौर पर लॉन्च किया गया था, जिसका 4 जीबी 128 जीबी वाला वैरिएंट 14,999 रुपए में मिलता है लेकिन Realme कंपनी ने इसका भी एक नया वेरिएंट मई में लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत मात्र 13,999 रुपए (4GB/64GB) होने के कारण यह भारत में सबसे सस्ता 5G फोन बन जाता है।

Realme 8 5G के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन

Realme 8 5G का डिस्प्ले

Realme 8 5G के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें हमें 6.5 इंच का बड़ा फुल एचडी+ स्क्रीन देखने को मिलता है और साथ ही इस बड़ी स्क्रीन में हमें 90Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिल जाता है जिसके कारण गेमिंग और मल्टीटास्किंग में और भी स्मूथ एक्सपीरियंस होता है।

Realme 8 5G का कैमरा

Realme का यह स्मार्टफोन पीछे की तरफ तीन कैमरे के साथ आता है 48 मेगापिक्सल का मैन कैमरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस कैमरा, जिससे आप दिन में काफी अच्छी फोटो खींच सकते है,

बात करे इसके सेल्फी कैमरा की तो Realme 8 5G में सामने के तरफ सिर्फ एक ही कैमरा दिया गया है 16 मेगापिक्सल का जिससे सेल्फी फोटो और वीडियो कालिंग वगेरा कर पाएंगे।

Realme 8 5G का बैटरी

Realme 8 5G मोबाइल को पावर देने के लिए 5,000mAh का एक बड़ा बैटरी लगा हुआ है जिसे फ़ास्ट चार्ज करने के लिए फ़ोन के बॉक्स में ही 18W फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है यह 18W का चार्जर फ़ोन को 2 घंटे में फुल चार्ज कर देता है,

और Realme 8 5G के बैटरी बैकअप की बात करे तो यह 5,000mAh की बैटरी आराम से ढेड़ से 2 दिन का बैकअप दे देती है।

Realme 8 5G प्रोसेसर

Realme 8 5G यह सबसे सस्ता 5G फ़ोन है जिसमे हमें MediaTek का Dimensity प्रोसेसर 700 (MediaTek Dimensity 700) मिल जाता है जिसमे 8 कोर होते है 2 कोर Cortex -A76 और 6 कोर Cortex A-55, और यह 7-नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी में बना है जो की 15,000 के अंदर काफी अच्छा प्रोसेसर है

और Battleground Mobile India, Apex Legends Mobile जैसे गेमिंग के लिए इसमें Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है जो इस फ़ोन को 2022 में भारत में सबसे सस्ता 5G फोन बनाता है।

Realme 8 5G का सॉफ्टवेयर

Android 11 के साथ आता है जो की बेस्ड है कंपनी के ही Realme UI 2.0 सॉफ्टवेयर पर जो की क्लोज्ड टू एक्सपेरिंस है स्टोक एंड्रॉड के यानि की बिलकुल ही फ़ास्ट मोबाइल एक्सपेरिंस देता है।

Realme 8 5G का वेरिएंट

यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है (4जीबी/64जीबी), (6जीबी/128जीबी) और (8जीबी/128जीबी) यह तीनो ही 4GB,6GB और 8GB LPDDR4X रैम और 64GB, 128GB UFS 2.1 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है।

Realme 8 5G का कलर वैरिएंट 

Realme का यह 5G स्मार्टफोन दो कलर वैरिएंट में आता है Supersonic Black और Supersonic Blue, और इसके बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट मटेरियल के मिल जाते है।

Realme 8 5G सबसे सस्ता 5G फ़ोन की कीमत

जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया है यह फ़ोन भारत का सबसे सस्ता 5G फ़ोन है जिसकी 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत सिर्फ 13,999 रूपए और 6GB/128GB, 8GB/128GB वैरिएंट की कीमत 14,999 और 16,999 रुपए है।

यह भी पढ़े

POCO M3 Pro 5G और Redmi Note 10T 5G

सबसे सस्ता 5G फ़ोन की लिस्ट में यह दो और स्मार्टफोन लॉन्च हो गए है जिसे पोको और रेडमी कंपनी ने हालही में लांच किया  है इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के साथ साथ इसकी कीमत भी बिलकुल एक जैसे है POCO M3 Pro की कीमत 13,999 रूपए और Redmi Note 10T 5G की कीमत भी 13,999 रूपए है।

Processor MediaTek Dimensity 700 5G
Display  6.5″ FHD+
Rear Camera  (48+2+2)MP
Front Camera  (8)MP
Refresh Rate  90Hz
Battery  5,000mAh
Charging  18W
Ram/Rom  4/64GB
Price  13,999INR

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूँ मेरा यह लेख 2022 में भारत में सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है पढ़ कर जान गए होंगे की अब तक सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन कोन सा है, मेरा यह लेख आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे।

इसी तरह की अन्य जानकारी, लेटेस्ट तकनिकी खबर, टिप्स ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करे और हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी फॉलो करे आपका धन्यवाद।

Leave a Comment