आपका फ़ोन आपके गैरमौजूदगी में कौन चलाता है पता करें?

हेलो दोस्तों, बहुत बार ऐसा होता है जब आप अपना मोबाइल कही रख कर भूल जाते है और आपके गैर हाज़री में कौन कौन आपका फ़ोन इस्तेमाल कर रहा है जानना चाहते है लेकिन एंडॉयड फ़ोन पर अभी तक ऐसी सुविधा नहीं दी गयी है जिससे पता कर सके की किसने आपका मोबाइल फ़ोन का लॉक खोलने की कोशिश की है।

लेकिन अब आप अपने फ़ोन पर एक एप्प इनस्टॉल करके जान सकते है की किस किसने आपके फ़ोन के लॉक को खोलने की कोशिश की है इस ऐप का नाम  ‘Who touched my phone?’ in Hindi है।

‘Who touched my phone app’ in Hindi क्या है?

यह ऐप सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल करके सामने वाले यानि जो भी फ़ोन का लॉक खोलेगा और इस्तेमाल करेगा उसका फोटो खींच लेता है और अपने प्राइवेट गैलरी में सेव करके रखता है अगर आपके रिलेटिव, दोस्त अक्सर आपका फ़ोन इस्तेमाल करते है और अनचाहे ऐप्स खोला करते है तब इस एप्प की मदद से यह भी पता कर सकते है की किस समय पर फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे ऐप को किसने खोला था।

‘Who touched my phone?’ कैसे काम करता है?

Who touched my phone? सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल करके समाने वाले का फोटो क्लिक करता है लेकिन उन्हें थोड़ी भी भनक नहीं लगती की उनका फोटो क्लिक हो चूका है,यह सभी फोटो फ़ोन के गैलरी में सेव नहीं होती आप सिर्फ इस ऐप को खोल कर ही फोटो, लॉक खुलने का समय, इस्तेमाल किये गए ऐप्स देख सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है की इस ऐप में In-Build लॉक देखने को मिलता है सिर्फ आप ही इस ऐप को चला पाएंगे कोई और दूसरा व्यक्ति ऐप को नहीं खोल सकेगा और साथ ही ढेर सारे विकल्प भी मिल जाते है जिन्हे अपने हिसाब से सेट कर सकते है।

‘Who touched my phone?’ App कैसे इस्तेमाल करे और सेट करें?

स्टेप 1. अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पर ‘Who touched my phone?’ ऐप इनस्टॉल करने के बाद खोले आपको कुछ स्टेप्स बताये जाएंगे NEXT, NEXT पर क्लिक करें और आखरी में FINISH के विकल्प पर क्लिक करे, अब आपके सामने पावर ऑफ़ और पावर ऑन करने का आइकॉन(Symbol) दिखेगा,

स्टेप 2. पावर ऑन के आइकॉन पर क्लिक करें आपके सामने एक नया ऑप्शन आएगा (Access To The Camera Is Required To Save Reports With Photos) का OK पर क्लिक करें,

स्टेप 3. एक नया विंडो खुलेगा जिसमें मोबाइल कैमरा का परमिशन माँगा जायेगा, ALLOW पर क्लिक करके कैमरा परमिशन को चालू करें, अब फिर एक नया विकल आएगा (Permit Usage Access) का OK पर क्लिक करें,

स्टेप 4. फ़ोन का सेटिंग खुल जायेगा जिसमे कुछ ऐप्स के लिस्ट होंगे WTMP नाम के ऐप पर क्लिक करे Permit Usage Access के विकल्प को चालू करे (निचे चित्र देखें) , अब यह ऐप काम करने लगेगा जब भी कोई फ़ोन का लॉक खोलेगा उसकी तस्वीर ‘Who touched my phone?’ ऐप में देख सकेंगे,

Who touched my phone

स्टेप 5. तस्वीर देखने के लिए ऐप खोले आपको तारीख और समय (July. 27, 04:51:50 PM) सामने दिखेगा उस पर क्लिक करें आपको फोटोज दिख जायेगा।

‘Who touched my phone?’ ऐप के फीचर्स

इस ऐप के सेटिंग को खोलने पर लगभग 12 विकल्प देखने के लिए मिलते है जिन्हे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है तो चलिए जानते है वह फीचर क्या क्या है।

Help Feature – हेल्प फीचर का इस्तेमाल करके ऐप में आने वाली दिक्कतों को ऐप डेवेलपर्स से शिकायत कर सकते है,

Authentication On App Entry – इस फीचर का इस्तेमाल करके ‘Who touched my phone?’ ऐप में पासवर्ड लगा सकते है और बदल भी सकते है,

Show Notification When App Is Running – अगर आप नहीं चाहते की इस ऐप का आइकॉन स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन बार में दिखे तब इसे बंद कर सकते या चालू भी रख सकते है (मेरी राय में इस विकल्प को बंद रखना चाहिए क्युकी इससे सामने वाले को पता चल सकता है की आप ‘Who touched my phone app’ in Hindi का इस्तेमाल कर रहे हो),

Include List Of Launched Apps In Report – अगर फ़ोन लॉक खोलने वाले के साथ उन ऐप्स का भी पता लगाना चाहते है जिन्हे वे खोला करते है तब इस विकल्प का चालू रखें,

Limit Of Reports – इस विकल्प के मदद से लिमिट सेट कर सकते है की कितने रिपोर्ट्स ऐप आपको दिखायेगा 100 या 300, आप चाहे तो 1000 से 2000 रिपोर्ट्स भी देख सकते है लेकिन उसके लिए आपको इसका पेड मेम्बरशिप लेना होगा,

Save Reports If There Were No Unlock Attempts – मतलब यह ऐप तब भी फोटो क्लिक करेगा जब कोई सही पासवर्ड डालेगा,

Failed Unlock Attempts Monitoring – इस विकल्प को ऑन करने पर गलत पासवर्ड डालने वाले के एक्टिविटी को भी मॉनिटर करेगा,

Cloud Sync – सबसे मुख्य फीचर इस विकल्प को चालू करने पर, आपका फ़ोन चोरी करने वाले के फ़ोन खोलने पर उसका भी फोटो क्लिक हो जायेगा और गूगल ड्राइव में अपने आप ही बैकअप बन जायेगा,

जिसे आप मोबाइल चोरी होने के बाद भी चोर के फोटो को गूगल आई डी से लॉगिन करके गूगल ड्राइव पर देख सकेंगे लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसो का भुगतान करना होगा,

Theme – आप चाहे तो अपनी इच्छा अनुसार ‘Who touched my phone?’ ऐप के थीम को बदल सकते है डार्क कलर या लाइट कलर में।

Who touched my phone app Download in Hindi?

यह ऐप सभी एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है वो भी बिलकुल मुफ्त में, प्ले स्टोर पर सर्च करे Who touched my phone? और इनस्टॉल करे या निचे दिए Download पर क्लिक करे,

DOWNLOAD

यह ऐप को MidnightDev डेवेलपर्स द्वारा बनाया गया है जिसे 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और लोगो द्वारा इस एप्प को 4.7 का रेटिंग भी दिया गया है।

Who touched my phone ऐप अनइंस्टाल करें

इस ऐप को अनइंस्टाल करने का तरीका सभी ऐप से अलग है यह ऐप डायरेक्ट अनइंस्टाल नहीं होता इसके लिए।

स्टेप 1. सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग में जाकर App And Notification के विकल्प को खोलना होगा,

स्टेप 2. WTMP ऐप दिखेगा अगर नहीं दिखे तो See All पर क्लिक करके यह एप्प ढूंढ ले,

स्टेप 3. WTMP ऐप पर क्लिक करने पर Uninstall का विकल्प मिलेगा क्लिक करें, अब यह ऐप्प पूरी तरह से फ़ोन से अनइंस्टाल हो जायेगा।

यह भी पढ़े

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हु मेरा यह लेख आपको अच्छा लगा होगा अब आप इस ऐप के इस्तेमाल से पता लगा पाएंगे की कौन कौन आपके फ़ोन के साथ छेड़ छाड़ करता है इस एप्प से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है,

इसी तरह की स्मार्टफोन टिप्स ट्रिक्स, टेक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करें और सबसे पहले टेक्नोलॉजी खबर पाने के लिए हमें टेलीग्राम, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर फॉलो करें आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now