व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें | व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड किया जाता है?

हेलो दोस्तों, बहुत बार ऐसा होता जब कोई व्हाट्सएप पर फोटो वीडियो स्टेटस में लगाता है और हमें काफी ज्यादा पसंद आ जाती है लेकिन किसी कारण उन्हें कह नहीं पाते की आप अपना व्हाट्सएप स्टेटस या स्टोरी भेजो ऐसी स्तिथि अगर आपकी भी है तो इस ट्रिक की मदद से कोई भी व्हाट्साप स्टेटस डाउनलोड कर सकते है वो भी उन्हें बिना मालूम लगे।

और इस ट्रिक से उस व्हाट्सएप स्टेटस फोटो वीडियो को ओरिजिनल क्वालिटी में फ़ोन पर सेव कर सकते है, आज मै आपको ऐसी दो ट्रिक बताऊंगा जिससे आप कोई भी व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो फोटो डाउनलोड कर सकते है अगर आपके मन में ये सवाल है की व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड किया जाता है तो आगे के सभी स्टेप्स को फॉलो करें।

व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड किया जाता है?

व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के दो तरीके है आज मै आपको इन्ही दोनों तरीको के माध्यम से व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें? बताऊंगा, तो चलिए जानते है पहला तरीका व्हाट्सएप स्टोरी डाउनलोड करने का।

थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से व्हाट्साएप स्टेटस फोटो डाउनलोड करें

इस पहले तरीके में आपको अपने एंड्राइड फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना होगा, वैसे तो आपको व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के बहुत से ऐप मिल जायँगे, उन्हें इनस्टॉल करने के लिए निचे दिए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करे,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Status Saver App

यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है इस ऐप में आपको थोड़े बहुत ads भी देखने को मिलेगा लेकिन इसकी खास बात यह है की इससे आप व्हाट्सएप स्टेटस के साथ साथ इंस्टाग्राम स्टोरी, फेसबुक स्टोरी भी डाउनलोड कर सकते है।

स्टेटस सेवर ऐप में व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको दुबारा लॉगिन करना नहीं पड़ता ऐप अपने आप ही आपके फ़ोन में एक्टिव व्हाट्सएप अकाउंट का पहचान कर लेता है इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1. सबसे पहले निचे दिए डाउनलोड के बटन से ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करले,

स्टेप 2. ऐप को खोले आपके सामने Grant Permission का विकल्प आएगा क्लिक करे, और Allow के बटन पर दुबारा क्लिक करे,

स्टेप 3. व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक का विकल्प आएगा, व्हाट्सप्प के आइकॉन पर क्लिक करे,

व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड किया जाता है

स्टेप 4. आपके सामने व्हाट्सएप के सभी स्टेटस आ जायेंगे, किसी भी व्हाट्सएप स्टेटस फोटो या वीडियो पर क्लिक करे,

स्टेप 5. निचे तीन ऑप्शन दिखेंगे Share, Repost और Download का, Download पर क्लिक करें अब आपका व्हाट्सएप स्टेटस फोटो वीडियो फ़ोन के स्टोरेज (WhatsAppInstaStatuses) में सेव हो जाएगा और गैलरी में दिखने लगेगा।

अगर स्टेटस फोटो आपके मोबाइल गैलरी में ना दिखे तब आपके फ़ोन का स्टोरेज फाइल खोले और सबसे निचे दिए फोल्डर WhatsAppInstaStatuses  को खोल कर देख सकते है और उन्हें फ़ोन के दूसरे फोल्डर में मूव कर सकते है इससे आप व्हाट्सएप स्टेटस की फोटो वीडियो गैलरी में भी देख सकेंगे।

यहाँ से डाउनलोड करे

Status Saver – Download Link
Status Saver For Whatsapp – Download Link
Status Saver Download For Whatsapp – Download Link

बिना थर्ड पार्टी ऐप के व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

इस दूसरे तरीके से भी आप व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करके फ़ोन के गैलरी में सेव कर सकते है लेकिन इसमें आपको कोई भी अनचाहे ऐप को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती।

यह तरीका उन लोगो के बहुत उपयोगी है जिनके स्मार्टफोन में ज्यादा स्टोरेज रैम नहीं होता या वे नहीं चाहते कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इनस्टॉल करना, तो चलिए जानते है बिना ऐप के व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कैसे होता है।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने फ़ोन के फाइल मैनेजर में इंटरनल स्टोरेज को खोले,

स्टेप 2. निचे एक फोल्डर मिलेगा Whatsapp नाम का उसे क्लिक करके खोले,

स्टेप 3. अब आपको Media नाम का फोल्डर दिखेला उसे खोले,

व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड किया जाता है

स्टेप 4. आपको बहुत से फोल्डर दिखेंगे जैसे WhasApp Document, WhatsApp Audio, WhatsApp Images वगेरा, लेकिन कही WhatsApp Status का फोल्डर नहीं दिखेगा,

स्टेप 5. सबसे ऊपर दाहिने तरह तीन बिंदु का निशान दिखाई देगा उसे क्लिक करे, कुछ और विकल्प दिखेंगे उनमे से Show Hidden Files का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें,

स्टेप 6. अब आपके सामने  .Status नाम का फोल्डर दिखेगा उसे क्लिक करके खोले,

व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप 7. .Status फोल्डर में आपको व्हाट्सएप के सभी स्टेटस फोटो वीडियो को देख सकेंगे, अगर इन व्हाट्सएप स्टेटस फोटो वीडियो को अपने फ़ोन के गैलरी में देखना चाहते है तब इन सभी फोटो वीडियो को चुन कर दूसरे किसी अन्य फोल्डर में कॉपी कर सकते है।

अब आप व्हाट्सएप के सभी स्टेटस को गैलरी में देख सकते है व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने का यह दूसरा  तरीका हमने Xiaomi, Redmi, और Poco स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर के इंटरफ़ेस अनुसार बताया है

बाकि सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में थोड़े अलग इंटरफ़ेस दिए होंगे, लेकिन इन्ही स्टेप्स को फॉलो करके व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते है वो भी बिना किसी अन्य ऐप के

अगर आपका मोबाइल फ़ोन बहुत ही पुराना है और Show Hidden File का ऑप्शन ना मिले तब गूगल प्ले स्टोर से Google File डाउनलोड कर सकते है आपको Show Hideen File का विकल्प मिल जायेगा।

Google File Manager द्वारा व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें? जाने

गूगल फाइल ऐप गूगल का ही ऐप है जो की काफी ज्यादा सिक्योर और सुरक्षित है इस ऐप में आपको कोई भी ads देखने को नहीं मिलते साथ ही इस ऐप में खुद का क्लीनिंग मोड भी दिया गया है जिससे डुबलीकेट फाइल, Junk फाइल को हटा कर फ़ोन स्टोरेज को भरने से बचा सकते है,

ये तो था ऐप का एक्स्ट्रा फीचर लेकिन इस ऐप की मदद से किसी भी मोबाइल फ़ोन पर इनस्टॉल करके व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते है तो चलिए जानते है।

स्टेप 1. सबसे पहले ऐप को निचे दिए डाउनलोड लिंक से डाउनलोड करले या प्ले स्टोर में सर्च करे Google File,

स्टेप 2. ऐप खोले और बाये तरफ दिए तीन लाइन पर क्लिक करे,

स्टेप 4. Settings का विकल्प दिखेगा क्लिक करे,

स्टेप 5. Show Hidden Files का  विकल्प दिखेगा क्लिक करके इस ऑप्शन को चालू करें,

व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें

स्टेप 6. अब गूगल फाइल के होम पेज में जाये निचे दिए Internal Storage के विकल्प पर क्लिक करें,

स्टेप 7. सबसे निचे आपको WhatsApp नाम का फोल्डर मिलेगा क्लिक करें,

स्टेप 8. Media फोल्डर पर क्लिक करें।

स्टेप 9. .Status नाम का फोल्डर दिखेगा उस पर क्लिक करके अपने सारे व्हाट्सएप स्टेटस फोटो वीडियो को देख सकेंगे।  (इन सभी व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो फोटो को फ़ोन के गैलरी में देखने के लिए सभी फोटो को सेलेक्ट कर दूसरे किसी अन्य फोडेर में डालना होगा) अब आप सभी व्हाट्सएप स्टेटस को फ़ोन के गैलरी में भी देख सकेंगे।

Google File – Download Link

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर – व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो डाउनलोड करने के लिए Status Saver नाम के ऐप का इस्तेमाल करें।

प्रश्न – व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कैसे होता है?

उत्तर – व्हाट्सएप स्टेटस Status Saver ऐप से डाउनलोड होता है।

प्रश्न – व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए क्या करें?

उत्तर – व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए Status Saver ऐप का इस्तेमाल करें।

प्रश्न – व्हाट्सएप स्टेटस से वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर – व्हाट्सएप स्टेटस से वीडियो डाउनलोड करने के लिए किसी भी स्टेटस सेवेर ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

आशा करता हूँ मेरा यह लेख व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करते है पढ़ कर आपको व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने की सारी जानकारी मिल गयी होगी अब आप भी इन सभी स्टेप को फॉलो करके व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे।

अगर अभी भी व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड से सम्बंधित सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछे, हमारा यह लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों और फैमली के साथ भी साझा करे इसी तरह की और टिप्स ट्रिक, तकनीकी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करें।

और सबसे पहले टेक्नोलॉजी खबर पाने के लिए हमसे हमारे इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज और टेलीग्राम पर भी जुड़े आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now