एंड्राइड स्मार्टफोन में Incognito Mode में स्क्रीनशॉट कैसे लें?

हम सभी किसी भी चीज़ की जानकारी के लिए ब्राउज़र का इस्तेमाल तो करते ही है लेकिन यह ब्राउज़र हमारे सारे जानकारी डाटा, ब्राउज़िंग हिस्ट्री, और कुकीज को अपने सर्वर में एकत्र करके रखते है या सेव करके रखते है।

अगर आप नहीं चाहते है की आपका डाटा ब्राउज़र में सेव रहे इसके लिए आपको Incognito Mode का इस्तेमाल करना पड़ता है Incognito Mode में ब्राउज़िंग करते वक्त अगर किसी भी जरुरी पेज का स्क्रीनशॉट लेते है।

तब आटोमेटिक ही स्क्रीनशॉट पूरी काली (Blank) हो जाती है मतलब गूगल क्रोम पर Incognito Mode में स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते जबकि नार्मल मोड पर आसानी से स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है, लेकिन आज हम ऐसी ट्रिक बताएँगे जिससे आप आसानी से Incognito Mode में भी स्क्रीशॉट ले सकते है।

एंड्राइड स्मार्टफोन में Incognito Mode में स्क्रीनशॉट कैसे लें

बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप्स के ही गूगल क्रोम पर Incognito Mode में स्क्रीनशॉट ले सकते है, गूगल द्वारा ही यह फीचर दिया गया है इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्टेप 1. सबसे पहले अपने एंड्राइड स्मार्टफोन पर गूगल क्रोम ब्राउज़र को खोले,

स्टेप 2. सर्च करे chrome://flags/#chrome आपके सामने एक नया पेज खुलेगा निचे चित्र देखे,

एंड्राइड स्मार्टफोन में Incognito Mode में स्क्रीनशॉट कैसे लें

स्टेप 3. एक सर्च बॉक्स दिखेगा, Screenshot लिख कर सर्च करें,

स्टेप 4. तीन नए विकल्प मिलेंगे Chrome Share Screenshot, Chrome Share Long Screenshot और Incognito Screenshot का,

स्टेप 5. Incognito Screenshot के निचे Disabled सेटेक्ट होगा क्लिक करे और Enabled सेलेक्ट करें,

स्टेप 6. सबसे निचे दिए Relaunch पर क्लिक करें, गूगल ब्राउज़र अपने आप ही बंद होने के बाद चालू हो जायेगा,

स्टेप 7. अब गूगल क्रोम में ऊपर दाहिने तरफ दिए तीन बिंदु पर क्लिक करें, New Incognito Tab पर क्लिक करें,

स्टेप 8. अब आप Incognito Mode में कुछ भी सर्च करके किसी भी पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते है।

ब्राउज़र में Incognito Mode क्या है?

जब हम नार्मल किसी भी ब्राउज़र पर कुछ सर्च करते है तब वह ब्राउज़र हमारे डाटा, कूकीज, हिस्ट्री को एकत्र करके रखता है जिसे बाद में फ़ोन खोल कर कोई भी देख सकता है इसी से बचने के लिए ब्राउज़र में हमें Incognito Mode का विकल्प मिल जाता है।

Incognito Mode में ब्राउज़र का इस्तेमाल करने से हमारा कोई भी डाटा, कूकीज, हिस्ट्री सेव नहीं रहता जिसके कारण तीसरा कोई भी व्यक्ति आपके ब्राउज़िंग हिस्ट्री को देख नहीं सकता और आप Incognito Mode का इस्तेमाल अपने प्राइवेट ब्राउज़िंग खोज के लिए भी कर सकते है।

Incognito Mode के फायदे

डाटा, कूकीज, हिस्ट्री सेव नहीं होता,
प्राइवेट ब्राउज़िंग कर सकते है,

Incognito Mode के कमिया

कूकीज, हिस्ट्री तो सेव नहीं होता लेकिन मोबाइल की IP एड्रेस नहीं छिपा सकते इसके लिए VPN ऐप्स का इस्तेमाल करना होता है,
गूगल क्रोम पर नार्मल सेटिंग्स में स्क्रीशॉट भी नहीं ले सकते।

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा बताये गए ट्रिक एंड्राइड स्मार्टफोन में Incognito Mode में स्क्रीनशॉट कैसे लें यह जानकारी मिल गयी होगी, अगर अभी भी Incognito Mode से सबंधित सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

मेरी यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें, इसी तरह की और टिप्स ट्रिक, टेक्नोलॉजी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करे, और तकनीकी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम से भी जुड़े आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now