हैलो दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते होंगे आज के समय में व्हाट्सएप के बहुत से MOD APK बन गए है जैसे FM WhatsApp, GB WhatsApp, Yo WhatsApp इन MOD Apk में ऑफिसियल व्हाट्सएप से कही ज्यादा मजेदार फीचर देखने को मिल जाते है।
लेकिन एफएम व्हाट्सएप, जीबी व्हाट्सएप में बैकअप लेने का तरीका ऑफिसियल व्हाट्सएप से थोड़ा अलग है आपको मालूम ही होगा व्हाट्सएप का बैकअप लेना कितना जरुरी है बैकअप के मदद से ही एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर व्हाट्सएप चैट, फोटो, वीडियो को वापस ला सकते है तो चलिए जानते है 2023 में GB WhatsApp Backup Kaise Karen.
विषय - सूचि
2023 में GB WhatsApp Backup Kaise Karen
GB WhatsApp में फीचर तो बहुत मिल जाते है लेकिन गूगल ड्राइव पर GB WhatsApp Backup, FM WhatsApp Backup नहीं ले सकते इन सभी MOD Apk में बैकअप लेने का सिर्फ एक ही तरीका है जो की थोड़ा उलझन भरा स्टेप हैं लेकिन आज हम आपको यह सारे स्टेप आसान तरीको से बताएँगे जिनके मदद से आसानी से GB WhatsApp Backup ले सकते है।
स्टेप 1. जीबी व्हाट्सएप खोले और दाहिने तरफ दिए तीन लाइन पर क्लिक करके Settings मेनू खोले,
स्टेप 2. निचे दिए Chats पर क्लिक करें,
स्टेप 3. अब सबसे निचे Chat Backup का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करते ही GB WhatsApp Ka Backup बन कर मोबाइल के स्टोरेज में सेव हो जायेगा।
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
GB WhatsApp Ka Backup फ़ाइल को फ़ोन के स्टोरेज में ढूंढ़ने के लिए, फ़ोन स्टोरेज को खोले GBWhatsApp का फोल्डर मिलेगा क्लिक करे अब Databases नाम का फोल्डर दिखेगा क्लिक करें यहाँ जीबी व्हाट्सएप बैकअप फाइल मिल जायेगा जिसका नाम msgstore.db.crypt** होगा।
इसी तरीके से FM WhatsApp Backup, Yo WhatsApp Backup सभी व्हाट्सएप के MOD apk का बैकअप ले सकेंगे यहाँ तक की इस तरीका का इस्तेमाल करके ऑफिसियल व्हाट्सएप का बैकअप भी ले सकते है सिर्फ फ़ोन स्टोरेज में फोल्डर का नाम बदल जायेगा जैसे FMWhatApp, YoWhatsApp, WhatsApp और WhatsAppplus.
GB WhatsApp Backup Restore Kaise Karen
हमने यह तो जान लिया GB WhatsApp Backup Kaise Karen अब जान लेते है की GB WhatsApp Backup Restore कैसे करें।
स्टेप 1. जीबी व्हाट्सएप बैकअप रिस्टोर करने के लिए सबसे पहले जीबी व्हाट्सएप में ऊपर दिए आइकॉन तीन लाइन पर क्लिक करें,
स्टेप 2. अब GBSettings मेनू को खोले,
स्टेप 3. Universal नाम के विकल्प पर क्लिक करें,
स्टेप 4. निचे Backup and Restore का ऑप्शन दिखेगा क्लिक करके खोले,
स्टेप 5. अब Restore WhatsApp Data पर क्लिक करके Restore Now पर क्लिक करें,
अब आपके सारे पुराने चैट मैसेज, ग्रुप रिकवर हो जाएँगे।
एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर जीबी व्हाट्सएप का बैकअप रिस्टोर करें
अगर अपने पुराने फ़ोन से जीबी व्हाट्सएप का बैकअप नए मोबाइल पर रिस्टोर करना चाहते है तो पुराने मोबाइल से जीबी व्हाट्सएप बैकअप फाइल को नए मोबाइल में ट्रांसेफ करना होगा और Databases फोल्डर में पेस्ट करना होगा चलिए थोड़ा विस्तार में जानते है।
स्टेप 1. पुराने मोबाइल फ़ोन पर बैकअप लिए फाइल को ब्लूटूथ या किसी और शेयरिंग ऐप से नए मोबाइल पर सेंड करें,
स्टेप 2. नए मोबाइल पर जीबी व्हाट्सएप इन्टॉल करें और अकाउंट बना ले,
स्टेप 3. अब नए मोबाइल पर शेयर किये हुए बैकअप फाइल को कट करें,
स्टेप 4. फ़ोन स्टोरेज में जीबी व्हाट्सएप फोल्डर के अंदर Databases फोल्डर में पेस्ट कर दे,
स्टेप 5. जीबी व्हाट्सएप को खोले और ऊपर दिए तीन लाइन पर क्लिक करके GBSettings को खोले,
स्टेप 6. Universal नाम का विकल्प मिलेगा क्लिक करें,
स्टेप 7. Backup and Restore पर क्लिक करें,
स्टेप 8. अब Restore WhatsApp Data क्लिक करके Restore Now बटन पर क्लिक करें,
इस तरीके का इस्तेमाल करके FM WhatsApp Backup, जीबी व्हाट्सएप का बैकअप, और ऑफिसियल व्हाट्सएप के बैकअप फाइल को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर करके रिस्टोर कर सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – जीबी व्हाट्सएप बैकअप रिस्टोर कैसे करें?
उत्तर – जीबी व्हाट्सएप बैकअप रिस्टोर करने के लिए GBSetting में रिस्टोर व्हाट्सएप डाटा पर क्लिक करना होगा।
प्रश्न – GB WhatsApp ka backup kaise le?
उत्तर – जीबी व्हाट्सएप का बैकअप लेने के लिए सेटिंग मेनू में दिए चैट बैकअप पर क्लिक करें जीबी व्हाट्सएप का बैकअप फाइल फ़ोन स्टोरेज में सेव हो जायेगा।
प्रश्न – जीबी व्हाट्सएप गूगल ड्राइव बैकअप कैसे करें?
उत्तर – जीबी व्हाट्सएप या किसी भी व्हाट्सएप MOD apk में गूगल ड्राइव में बैकअप लेने की सुविधा नहीं दी गई है यानि की जीबी व्हाट्सएप का गूगल ड्राइव बैकअप नहीं ले सकते।
प्रश्न – जीबी व्हाट्सएप बैकअप प्रॉब्लम ठीक कैसे करें?
उत्तर – अगर आपके जीबी व्हाट्सएप में बैकअप प्रॉब्लम आ रहा है तो उसे ठीक करने के लिए फ़ोन बंद करके चालू करे।
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा लिखे गए इस लेख को पढ़ कर अब आप आसानी से जीबी व्हाट्सएप का बैकअप लेकर रिस्टोर कर सकेंगे, और एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर भी व्हाट्सएप डाटा को ट्रांसफर कर सकेंगे।
मेरा यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे, इसी तरह के टिप्स ट्रिक्स, तकनिकी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करें और तकनिकी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।
GB whatsapp chata recovery
Gb WhatsApp ka data chat ko s normal WhatsApp pr kese recover kre back-up kese le ?
मैंने अपने लेख में एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर जीबी व्हाट्सएप का बैकअप रिस्टोर करें बताया है आप पढ़ सकते है बस उस फाइल को जीबी व्हाट्सअप से ऑफिसियल व्हाट्सअप के फोल्डर में पेस्ट करना होगा।