व्हाट्सएप बैकअप रिस्टोर कैसे करें?

अगर आपके मोबाइल फ़ोन से भी गलती से कोई व्हाट्सएप मीडिया डिलीट हो जाता है जो की बहुत जरुरी मीडिया हो सकते है जैसे फोटो, वीडियो या कोई इम्पोर्टेन्ट मैसेज चैट लेकिन अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है।

क्योंकि अब व्हाट्सएप बैकअप रिस्टोर करके फोटो, वीडियो, मैसेज चैट वापस लाया जा सकता है अगर आप भी जानना चाहते है whatsapp backup ko restore kaise kare तो यह लेख अंत तक पढ़े।

व्हाट्सएप बैकअप रिस्टोर कैसे करें?

वैसे तो व्हाट्सएप के मीडिया फाइल, चैट मैसेज, फोटो, वीडियो बैकअप फाइल रिस्टोर करने के काफी तरीके है जिनमे थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना होता है लेकिन यह तरीका ऑफिसियल और सेफ नहीं है।

थर्ड पार्टी ऐप के इस्तेमाल से डाटा लीक होने के ज्यादा मौके होते है लेकिन आज मै ऐसे दो तरीके बताऊंगा जो की ऑफिसियल तरीके है और बिलकुल सेफ है तो चलिए जानते whatsapp backup ko restore करने के लिए हमें किन चीज़ो की आवश्यकता होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • पहला WhatsApp chat backup restore करने के जरुरी है व्हाट्सएप बैकअप फाइल का होना जरुरी है बिना बैकअप के व्हाट्सएप मीडिया फाइल को रिस्टोर नहीं किया जा सकता।
  • दूसरा अगर व्हाट्सअप का बैकअप गूगल ड्राइव पर लिया गया है तब मोबाइल फ़ोन पर उसी ईमेल आईडी का लॉगिन होना जरुरी है जिससे बैकअप फाइल लिया गया हो।

अगर आपको नहीं मालूम की WhatsApp Backup Kaise Karen तो हमारा पिछला लेख भी पढ़ सकते है हमने पुरे डिटेल में बताय है व्हाट्सएप बैकअप लेने के क्या क्या तरीके और व्हाट्सएप बैकअप कैसे लिया जाता है।

गूगल ड्राइव से व्हाट्सएप बैकअप रिस्टोर कैसे करें?

इस तरीके का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब आपने अपना व्हाट्सएप का बैकअप गूगल ड्राइव पर लिया हो अगर आपने व्हाट्सएप बैकअप मोबाइल स्टोरेज में लिया है तब निचे दिए दूसरे तरीके को फॉलो करे।

स्टेप 1. फ़ोन पर उस ईमेल आईडी को लॉगिन करें जिससे व्हाट्सएप बैकअप लिया गया हो,

स्टेप 2. अब व्हाट्सएप पर अपना नंबर दर्ज कर लॉगिन करें (एक OTP आएगा उसे भी दर्ज करें),

स्टेप 3. सामने एक पॉप उप मैसेज आएगा To find and restore your backup का Continue पर क्लिक करें,

स्टेप 4. कुछ परमिशन माँगा जाएगा Allow पर क्लिक कर दे,

स्टेप 5. व्हाट्सएप बैकअप फाइल को ढूंढ़ने में थोड़ा समय ले सकता है,

स्टेप 6. अब Restore Backup का नया पेज खुल जायेगा जहाँ दो ऑप्शन दिए होंगे पहला Restore और दूसरा Skip का (अगर आप Skip के बटन पर क्लिक करते है तो दुबारा व्हाट्सएप का बैकअप नहीं ले पाएंगे इसलिए Skip बटन पर क्लिक ना करें),

स्टेप 7. साथ ही आपको आपका बैकअप फाइल साइज और ईमेल आईडी भी दिखेगा, अब Restore के बटन पर क्लिक करें, (थोड़ा इंतज़ार करें),

स्टेप 8. Next बटन पर क्लिक करें अब आप व्हाट्सएप पर अपना नाम और फोटो लगा कर फिर से Next बटन पर क्लिक करें व्हाट्सएप अकाउंट बन जायेगा,

इस पुरे प्रोसेस में थोड़ा समय लग सकता है इसलिए थोड़ा धैर्य बनाये रहे आपका सारा व्हाट्सएप चैट और मीडिया फाइल थोड़े देर में रिस्टोर हो जायेगा।

मोबाइल स्टोरेज से व्हाट्सएप चैट बैकअप रिस्टोर करें

इस दूसरे तरीके में आपको किसी भी ईमेल आईडी की जरुरत नहीं पड़ती सीधे फ़ोन स्टोरेज से whatsapp backup restore कर सकते है लेकिन व्हाट्सएप द्वारा लिया गया बैकअप फाइल मोबाइल फ़ोन में मौजूद होना चाहिए।

जाने मोबाइल स्टोरेज में व्हाट्सएप चैट बैकअप कैसे लिया जाता है

स्टेप 1. मोबाइल स्टोरेज में बैकअप बनाने के बाद, फाइल मैनेजर खोले और निचे दिए व्हाट्सएप फोल्डर को खोले,

स्टेप 2. Databases फोल्डर को खोले Crypt नाम का बहुत से फाइल दिखेंगे,

स्टेप 3. उस Crypt फाइल को चुने जिसका बैकअप आपने आज लिया होगा (Crypt फाइल के निचे तारीख लिखा होगा),

स्टेप 4. अगर व्हाट्सएप का बैकअप दूसरे मोबाइल पर ट्रांसफर करना चाहते है तो उस Crypt फाइल को दूसरे मोबाइल पर किसी भी माध्यम से भेजे(Share),

स्टेप 5. अब दूसरे मोबाइल फ़ोन पर व्हाट्सएप इनस्टॉल करें और अकॉउंट बना ले,

स्टेप 6. अब व्हाट्सएप ऐप में ऊपर दिये तीन डॉट पर क्लिक करके Settings मेनू खोले,

स्टेप 7. Chats पर क्लिक करें, अब Chat backup पर क्लिक करे,

स्टेप 8. Back Up पर क्लिक करके व्हाट्सएप का बैकअप ले लें (ध्यान रहे निचे दिए गए विकल्प Back Up To Google Drive पर सिर्फ Never सेलेक्ट रहे),

स्टेप 9. अब वापस Databases फोल्डर को खोले (File Manager > WhatsApp > Databases),

स्टेप 10. Crypt नाम का फाइल दिखेगा उसे डिलीट कर दे,

स्टेप 11. पुराने मोबाइल से नए मोबाइल पर भेजे गए Crypt फाइल को कट करके Databases फोल्डर में पेस्ट कर दे,

व्हाट्सएप बैकअप रिस्टोर कैसे करें

स्टेप 12. अब नए फ़ोन के Setting में जाये और Apps and notification ऑप्शन को खोले,

स्टेप 13. यहाँ व्हाट्सएप मिलगा खोले और Clear Storage कर दे,अब फिर से व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाये,

स्टेप 14. अब व्हाट्सएप द्वारा आटोमेटिक ही बैकअप फाइल ढूंढ लिया जायेगा,

स्टेप 15. अब Restore पर Click करके Next पर क्लिक करें,

बस हो गया अब आपके नए फ़ोन में भी पुराने फ़ोन का व्हाट्सएप मीडिया फोटो, वीडियो, चैट, व्हाट्सएप ग्रुप मैसेज आ जायेगा बिना ईमेल आईडी का इस्तेमाल करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे वापस लाएं?

उत्तर – व्हाट्सएप पर डिलीट किये गए चैट मैसेज मीडिया को वापस लाने के लिए व्हाट्सएप बैकअप को रिस्टोर करना होगा।

प्रश्न – Google ड्राइव से व्हाट्सएप बैकअप कैसे पुनर्स्थापित करें?

उत्तर – गूगल ड्राइव से व्हाट्सएप बैकअप पुनर्स्थापित करने के लिए अपना जीमेल अकॉउंट फ़ोन पर लॉगिन करे और व्हाट्सएप चैट रिस्टोर करें।

प्रश्न – बिना बैकअप के 1 साल पुराने व्हाट्सएप मैसेज कैसे रिकवर करें?

उत्तर – बिना बैकअप के कितना भी पुराना चैट मैसेज रिकवर नहीं कर सकते, बैकअप लेना जरुरी है।

प्रश्न – पहले से हटाए गए व्हाट्सएप संदेशों को कैसे पढ़ें?

उत्तर – पहले से हटाए गए मैसेज को पढ़ने के लिए व्हाट्सएप दुबारा लॉगिन करें और व्हाट्सएप बैकअप फाइल रिकवर करें।

प्रश्न – व्हाट्सएप रिस्टोर कैसे करें?

उत्तर – व्हाट्सएप रिस्टोर करने के लिए फ़ोन पर वही ईमेल आईडी लॉगिन करें जिस ईमेल से बैकअप बनाया हो और व्हाट्सएप पर फिर से अकाउंट बनाये अपने आप ही व्हाट्सएप रिस्टोर हो जायेगा।

प्रश्न – व्हाट्सप्प ग्रुप डिलीट हो गया वापस कैसे लाये?

उत्तर – व्हाट्सएप ग्रुप डिलीट हो जाये तो उसे वापस लेन के लिए व्हाट्सएप बैकअप रिकवर करना पड़ेगा।

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा बताये गए तरीके व्हाट्सएप बैकअप रिस्टोर कैसे करें? पढ़ कर आपको समझ आ गया होगा की अब व्हाट्सअप का बैकअप रिस्टोर कैसे करते है अगर अभी भी व्हाट्सएप बैकअप से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछे।

अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें इसी तरह की टिप्स ट्रिक्स जानने के लिए infotechindi को फॉलो करें और तकनीकी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमने इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम से जुड़े आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now