Apne naam ka ringtone kaise banaye | अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड

Apne naam ka ringtone kaise banaye? – स्मार्टफोन पर रिंगटोन लगाना तो सभी को आता है लेकिन क्या आपको पता है किसी भी मोबाइल फ़ोन में अपने नाम का रिंगटोन भी लगाया जा सकता है आज हम इस लेख में जानेगे अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं और अपने नाम का रिंगटोन कैसे सेट करें।

वैसे तो एंड्राइड मोबाइल पर रिंगटोन को और भी कस्टमाइज करने के लिए तरह तरह के फीचर्स दिए होते है लेकिन apne naam se ringtone banane ke liye कोई अतिरिक्त फीचर या सेटिंग्स नहीं दिया जाता हमें खुद ही मैन्युअली अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड करके फ़ोन पर सेट करना होता है।

जब भी सामने वाले व्यक्ति के स्मार्टफोन में नाम पुकारने वाला रिंगटोन बजता है तब लोगो के मन में यह सवाल जरूर आता है की यह सेटिंग अपने फ़ोन पर कैसे कर सकते है और यह नाम पुकारने वाला रिंगटोन यूजर को बाकियो से हटके कूल दिखता है।

तो चलिए आज जान ही लेते है किसी भी एंड्राइड फ़ोन में चाहे जिस भी कंपनी का फ़ोन हो सभी में Apne naam ka ringtone kaise banaye और यह भी जानेंगे की अपने नाम का रिंगटोन बनाने के लिए ऐप्स कोंन कौन से हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2023 में Apne naam ka ringtone kaise banaye?

2023 में अपने नाम का रिंगटोन बनाने के लिए आपको कुछ वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स की मदद लेनी पड़ेगी, इनका इस्तेमाल करके किसी भी नाम का रिंगटोन डाउनलोड करना होगा और फिर फ़ोन में इस डाउनलोड MP3 को रिंगटोन सेट करना होगा।

apne naam ka ringtone kaise banaye

अपने नाम का रिंगटोन बनाने वाला वेबसाइट

इन सभी वेबसाइट को कंप्यूटर, लैपटॉप के साथ मोबाइल ब्राउज़र पर भी खोल सकते है यानि की डायरेक्ट मोबाइल के मदद से ही अपने नाम का रिंगटोन बना सकते है वो भी बिलकुल मुफ्त, यह सभी वेबसाइट आपको रिंगटोन डाउनलोड करने का मौका देते है जिन्हे किसी भी मोबाइल पर लगाया जा सकता है।

पहला – freedownloadmobileringtones.com

दूसरा – www.prokerala.com

तीसरा – fdmr.icu

चौथा – fdmr.party

FDMR वेबसाइट के मदद से अपने नाम का रिंगटोन बनाएं।

इस वेबसाइट में पहले से ही बहुत से नामो के रिंगटोन मौजूद है सिर्फ आपको अपना या किसी भी दोस्त का नाम सर्च करना होता है और उस नाम के रिजल्ट सामने आ जाते है जिन्हे आप आसानी से डाउनलोड करके मोबाइल में रिंगटोन सेट कर सकते है।

स्टेप 1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र पर FDMR सर्च करे या (https://freedownloadmobileringtones.com/) इस लिंक को क्लिक करके खोले,

स्टेप 2. ऊपर दिए सर्च बॉक्स में अपना नाम लिख कर बगल में दिए सर्च बटन पर क्लिक करें,(निचे चित्र देखे)

उदाहरण के लिए अगर संदीप नाम सर्च करते है तो निचे बहुत से रिंगटोन आ जायेंगे जैसे।

  • संदीप जी प्लीज कॉल उठा लीजिये किसी का कॉल आया है
  • हेलो मिस्टर संदीप प्लीज पिक उप द फ़ोन,
  • हेलो मिस्टर संदीप कुमार जी आपको कोई याद कर रहा है,
  • संदीप पाण्डेय जी प्लीज पिक उप द फ़ोन,
  • संदीप जी प्लीज् फ़ोन उठाये,

हर नाम के साथ इस तरह के रिजल्ट दिखेंगे इनमे से किसी भी रिजल्ट को चुन कर या सभी रिंगटोन्स को डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 3. निचे बहुत से रिजल्ट आ जाएंगे (निचे चित्र देखे)

apne naam ka ringtone kaise banaye

स्टेप 4. किसी भी रिजल्ट पर क्लिक करें आपके सामने रिंगटोन डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जायेगा,

Apne naam ka ringtone kaise banaye | अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड

स्टेप 5. डाउनलोड पर क्लिक करते ही मोबाइल फ़ोन पर अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड हो जायेगा जिसे फ़ोन का रिंगटोन सेट करते ही फ़ोन आने पर आपके नाम का रिंगटोन बजना शुरू हो जायेगा।

इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है की अगर FDMR वेबसाइट पर आपके नाम का रिंगटोन उपलब्ध नहीं है तब आप FDMR को अपने नाम के रिंगटोन के लिए Request भी कर सकते है इसके लिए आपको वेबसाइट का फेसबुक पेज लाइक करना होगा। 

अपने नए नाम के रिंगटोन के लिए FDMR को Request करें 

स्टेप 1. FDMR का वेबसाइट खोले सर्च बार के ऊपर Request Ringtone का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे,

मोबाइल में अपने नाम का रिंगटोन कैसे सेट करें

स्टेप 2. Request Ringtone का नया पेज खुलेगा जहा पर FDMR का फेसबुक लिंक मिलेगा, क्लिक करके फेसबुक पेज लाइक करे,

स्टेप 3. इसी पेज में और निचे Send Message का विकल्प भी मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने नाम का रिंगटोन बनाने के लिए मैसेज कर सकते है (मैसेज करे मेरा नाम ******* है मुझे इस नाम का रिंगटोन चाहिए) कुछ दिनों के बाद आपके नाम का रिंगटोन लिंक FDMR द्वारा फेसबुक मैसेज पर भेज दिया जाएगा।

apne naam ka ringtone kaise banaye

ये तो था अपने मोबाइल में अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं जानकारी अगर आप अपने नाम के साथ DJ वाला सांग चाहते है तो निचे वाले वेबसाइट को खोले यहाँ मैंने अपने नाम का डीजे रिंगटोन कैसे बनाएं बताया है।

(https://fdmr.icu/) वेबसाइट से अपने नाम का डीजे रिंगटोन कैसे बनाएं

अभी जो मैंने ऊपर वेबसाइट बताई उसके मदद से साधारण अपने नाम का रिंगटोन बना सकते है लेकिन इस नए https://fdmr.icu/ वेबसाइट के मदद से अपने नाम का डीजे रिंगटोन भी बना सकते है।

इस वेबसाइट से किसी भी गाने को रिंगटोन में भी बदल सकते है यानि की अपने नाम वाले रिंगटोन पर अपना पसंदीदा गाना रिंगटोन पर सेट कर सकते है और सैमसंग, वीवो, एप्पल, नोकिआ, Xiaomi जैसे स्मार्टफोन के रिंगटोन को अपने नाम के साथ कस्टमाइज कर सकते है चलिए जानते है सारे स्टेप्स।

स्टेप 1. सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर पर https://fdmr.icu/ वेबसाइट खोले,

स्टेप 2. सबसे ऊपर DJ का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें, निचे बहुत से DJ वाले गाने आ जायेँगे,

स्टेप 3. किसी भी DJ रिंगटोन को चुने जो आपको अच्छा लगे और बगल में दिए Make Ringtone पर क्लिक करें (निचे चित्र देखे)

ringtone kaise banaye apne naam ki

स्टेप 4. दो बॉक्स दिखेंगे जिसमे First Name पर अपना नाम दर्ज करें,

स्टेप 5. और Choose text बॉक्स में बहुत से ऑप्शन दिखेंगे जैसे,

ringtones kaise banate hain
  • प्लीज पिकअप द फोन,
  • आपका फोन वह रहा है,
  • आपकी जान का कॉल आया है,
  • आपकी गर्लफ्रेड का कॉल आया है,
  • तुम्हे बॉयफ्रेंड का कॉल आया है,
  • आपको माता जी का फोन आरा है,
  • आपके बॉस का फोन आ रहा है,
  • आपके पिता जी का फोन आ रहा है,

स्टेप 6. जैसे और भी विकल्प चुनने को मिलेंगे किसी भी एक विकल्प को चुने और Make Ringtone पर क्लिक करें,

स्टेप 7. अब Start Download का ऑप्शन आ जायेगा, क्लिक करते ही अपने नाम का डीजे रिंगटोन फ़ोन पर डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा जिसे फ़ोन का डिफ़ॉल्ट रिंगटोन सेट कर सकते है,

name ringtone kaise banate hain

(https://fdmr.party/) वेबसाइट से खुद के गाने में अपने नाम का डीजे रिंगटोन कैसे बनाएं

यह वेबसाइट भी अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं के लिए काफी पॉपुलरत है इस वेबसाइट में सबसे खास बात यह है की खुद के गाने के साथ अपने नाम का डीजे रिंगटोन बना सकते है और खुद का टेक्स्ट भी बना सकते है जो भी टेक्स्ट का रिंगटोन बनाना चाहते है।

उदाहरण के लिए अगर आप लिखते है आप मुझे काल क्यों कर रहे है टेक्स्ट आपका रिंगटोन भी इसी टेक्स्ट को पुकारने लगेगा चलिए सारे स्टेप्स जानते है।

स्टेप 1. फ़ोन पर https://fdmr.party/ वेबसाइट खोले,

स्टेप 2. और निचे Upload Ringtones के ऑप्शन पर क्लिक करें,

naam se ringtone banana hai

स्टेप 3. Choose File पर क्लिक करें और फ़ोन में जो भी डीजे वाला गाना हो उसे सेलेक्ट करें,

स्टेप 4. निचे Upload के बटन पर क्लिक करें,

स्टेप 5. गाना अपलोड हो जाने के बाद, निचे Creat Name Rington पर क्लिक करें

स्टेप 6. तीन बॉक्स नज़र आएंगे Select Background Music बॉक्स में आपका गाना आटोमेटिक सेलेक्ट होगा,

स्टेप 7. दूसरे बॉक्स Your Name पर अपना नाम दर्ज करे,

अपने मोबाइल में अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं

स्टेप 8. तीसरे बॉक्स Select Message पर कुछ टेक्स्ट नज़र आएंगे जो रिंगटोन पर बजेगा,

  • Please Pickup The Phone,
  • Someone Is Calling You,
  • Your Phone Is Ringing,
  • You Have Call Add Your Custom Message

स्टेप 9. इन तीनो में से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करें,

स्टेप 10. अगर खुद का टेक्स्ट डालना चाहते है तो Add Your Custom Message ऑप्शन को चुने। ऊपर एक और बॉक्स आ जायेगा जिस पर अपना खुद का टेक्स्ट लिख सकते है,

अपने नाम का डीजे रिंगटोन कैसे बनाएं

स्टेप 11. निचे दिए Create ऑप्शन पर क्लीक करें, अब रिंगटोन को सुन सकते है और अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड करके फ़ोन पर सेव कर सकते है।

अब आप सभी जान गए होंगे की वेबसाइट के मदद से अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं और अपने नाम का डीजे रिंगटोन कैसे बनाएं, अगर आपको इन सभी वेबसाइट को खोलने में कोई दिक्कत हो रही हो या एक्सेस नहीं कर पा रहे तब इन अपने नाम का रिंगटोन बनाने वाला ऐप्स को भी ट्राय कर सकते है।

अपने नाम का रिंगटोन बनाने वाला ऐप्स

अगर आप ऐसे ऐप की तलाश कर रहे है जिसके मदद से एक क्लिक में ही अपने नाम का रिंगटोन बना सके तो आज मै आपको कुछ मोबाइल ऐप्स बताऊंगा जिसके हेल्प से रिंगटोन बना सकते है।

My Name Ringtone Maker

इस एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करके सिर्फ एक ही क्लिक में apne naam ka ringtone बना सकते है सबसे पहले My Name Ringtone Maker ऐप को खोले, और Continue पर क्लिक करें,

अब Create Ringtone पर क्लिक करें और अपना नाम या टेक्स्ट जो टेक्स्ट चाहते है जो रिंगटोन पुकारे उसे लिखे और Save पर क्लिक करें, अब Set AS Ringtone पर क्लिक करके इसे मोबाइल का डिफ़ॉल्ट रिंगटोन बना सकते है।

FDMR App

यह ऐप FDMR वेबसाइट का ही एक ऐप है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है FDMR का इस ऐप में वेबसाइट से थोड़े कम फीचर देखने को मिलते है लेकिन काफी सिंपल इंटरफ़ेस वाला ऐप है चलिए जानते है FDMR ऐप से apne naam ka ringtone kaise banaye,

स्टेप 1. ऐप खोलने के बाद Your Name पर अपना नाम दर्ज करें,

स्टेप 2. Select Message बॉक्स पर उस टेक्स्ट को चुने जो रिंगटोन में आपका नाम पुकारे।

स्टेप 3. Background Music पर कोई भी एक रिंगटोन को चुने और निचे दिए बटन Create Ringtone पर क्लिक करें,

अपने नाम का रिंगटोन सेट करना है

स्टेप 4. अब Save Ringtone पर क्लिक करें (तीन डॉट लाइन पर क्लिक करें और डाउनलोड पर क्लिक करें) आपके नाम का रिंगटोन डाउनलोड हो जायेगा।

और भी अपने नाम का रिंगटोन बनाने के लिए ऐप्स डाउनलोड कर सकते है My Name Rington Maker & Call Name, My Name Ringtone Maker 2022, Hindi My Name Rintone Maker ऐप्स इन्हे डाउनलोड करने के लिए गूगल स्टोर पर सर्च कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अपने नाम से रिंगटोन कैसे बनाते हैं?

अपने नाम का रिंगटोन बनाने के लिए FDMR वेबसाइट या ऐप इस्तेमाल करें।

अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें?

अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए गूगल पर सर्च करे FDMR या प्ले स्टोर से My Name Ringtone Maker ऐप डाउनलोड करें।

मनपसंद रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें?

अपना मनपसंद Ringtone डाउनलोड करने के लिए गूगल पर सर्च करें या जिओ म्यूजिक ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते है।

अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाये जिओ फोन मे?

जिओ फ़ोन पर अपने नाम का रिंगटोन बनाने के लिए FDMR वेबसाइट पर अपना नाम खोजे।

किसी भी गाने की रिंग्टोन में अपना नाम कैसे डालें ऑनलाइन?

किसी भी गाने पर अपना नाम डाल कर रिंगटोन बनाने के लिए fdmr.party वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़े

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हु मेरे द्वारा बताये गए वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स की हेल्प से अब आप भी Apne naam ka dj ringtone बनाना जान गए होंगे अगर अभी भी आपको apne naam se ringtone banane में कोई दिक्कत हो रही हो तो निचे कमेंट करें।

और अपना नाम भी निचे कमेंट कर सकते है हम आपके नाम का रिंगटोन बना कर आपको सेंड कर देंगे, मेरा यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।

इसी तरह की टिप्स ट्रिक्स, तकनीकी जानकारी के लिए infotechindi ब्लॉग को फॉलो करें और तकनीकी खबर सबसे पहले जानने के लिए हमें टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now