Gmail account delete kaise kare

हम  सभी के मोबाइल पर एक से ज्यादा जीमेल आईडी तो होते ही है जो किसी टेस्टिंग के लिए या कुछ छोटे मोटे काम के लिए जीमेल आईडी बना लेते है।

लेकिन क्या आपको पता है ज्यादा जीमेल आईडी बनाना भी ऑनलाइन फ्रॉड को चुनौती देना होता है जी हाँ जब हम एक से ज्यादा ईमेल आईडी बना लेते है तो उन पर ध्यान भी नहीं देते।

और ना ही अपने उस अकाउंट को सिक्योर करने के लिए सेटिंग करते है जब भी कोई नया जीमेल आईडी बनाये तो काम हो जाने के बाद जीमेल अकाउंट डिलीट कर दे या उस जीमेल अकाउंट को और ज्यादा सुरक्छित बनाने के लिए Two-Step Verification जैसे सेटिंग को चालू करके रखें,

तो आज हम जानते है कोई भी gmail account delete kaise kare और यह भी जानेंगे की जीमेल अकाउंट और गूगल अकाउंट सर्विस दोनों किस तरह से अलग अलग है और उन्हें डिलीट करने पर क्या होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

GMAIL account delete kaise kare

जीमेल आकउंट डिलीट करने से पहले आप कन्फर्म करले की आपको जीमेल आईडी डिलीट करना है या पूरा गूगल अकाउंट सर्विस, चलिए गूगल अकॉउंट और जीमेल अकाउंट के बारे ने थोड़ा संछेप में जान लेते है।

जीमेल अकाउंट डिलीट करने पर (जीमेल आईडी)

  • अगर अपने मोबाइल से एक बार जीमेल अकाउंट डिलीट कर देते है तो सिर्फ आपके इमेल्स ही डिलीट होंगे।
  • दुबारा किसी को ईमेल भेज नहीं सकेंगे न ही आपको ईमेल आएगा,
  • जीमेल अकाउंट डिलीट हो जाने बाद गूगल अकाउंट डिलीट नहीं होगा सिर्फ और सिर्फ गूगल अकाउंट में मौजूद गूगल सर्विस ही डिलीट होंगे,
  • अगर गूगल प्ले स्टोर पर कोई भी ऐप्स, गेम्स, Google Drive पर बैकअप या कोई भी सर्विस ख़रीदा होगा तो उनका सब्क्रिप्शन ख़तम नहीं होगा।

गूगल अकाउंट सर्विस डिलीट करने पर

  • मोबाईल से गूगल सर्विस को डिलीट करने पर जीमेल आईडी तो डिलीट नहीं होता लेकिन फ़ोन पर मौजूद सभी गूगल सर्विस यूट्यूब, गूगल क्रोम, गूगल ड्राइव के सारे मीडिया डॉक्यूमेंट,गूगल फोटोज, कांटेक्ट डाटा डिलीट हो जाते है,
  • गूगल प्ले स्टोर से ख़रीदे गए ऐप्स, गेम्स, मूवीज, बुक्स सभी Expaire हो जाते है, और दुबारा इनका इस्तेमाल नहीं कर सकते,
  • ईमेल का इस्तेमाल गूगल अकाउंट डिलीट करने के बाद भी जीमेल आईडी द्वारा कर सकेंगे,
  • गूगल अकाउंट पर ही आपके सारे मोबाइल की सेटिंग बैकअप होती है गूगल अकाउंट डिलीट हो जाने के बाद यह सेटिंग भी मिट जाती है।

जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें जानकारी

आपने यह जान लिया होगा की जीमेल अकाउंट और गूगल अकाउंट में क्या अंतर है और उन एकाउंट्स को डिलीट करने पर क्या होता है।

अब यह भी जान लेते है की Gmail account delete kaise kare, कभी भी जीमेल आईडी डिलीट करने से पहले कुछ बातो का रखे ध्यान वरना हो सकता है बहुत बड़ा नुकसान।

जीमेल अकाउंट डिलीट करने से पहले करें यह काम

1. जीमेल आईडी हो या गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले एक बार जीमेल आईडी पर मौजूद जरुरी ईमेल और अटैच फाइल का बैकअप ले कर रख ले।

2. जिस जीमेल अकाउंट डिलीट करना है उसे अपने फ़ोन पर प्राइमरी ईमेल पर सेट करके रखे।

मोबाइल पर Gmail account delete kaise kare स्टेप्स

किसी भी मोबाइल फ़ोन पर जीमेल अकाउंट डिलीट करने का तरीका बिलकुल ही एक जैसा है निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1. जिस जीमेल आईडी को डिलीट करना है उसे अपने मोबाइल पर लॉगिन करके रखे,

स्टेप 2. अब ईमेल एप को खोले दाहिने तरह जीमेल प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें, एक से अधिक जीमेल आईडी होने पर उस जीमेल आईडी को चुने जिसे डिलीट करना चाहते हो (या गूगल सर्च पर सर्च करें Google Sing In पर क्लिक करके जीमेल आईडी को चुन सकते है निचे चित्र देखे)

गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें

स्टेप 3. Manage Your Google Account पर क्लिक करते ही Home, Personal Info, Data and Privacy, Security और People and Sharing जैसे विकल्प दिखने लगेंगे,

स्टेप 4. Data and Privacy विकल्प पर क्लिक करें,

जीमेल अकाउंट डिलीट करें

स्टेप 5. निचे स्क्रॉल करके Delete Your Google Account पर क्लिक करें,

स्टेप 6. यहाँ पर आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड दर्ज करना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें,

gmail account delete kaise kare

स्टेप 7. निचे दो चेक बॉक्स आएगा (चित्र देखे) दोनों पर टिक करें और Delete Account पर क्लिक करें,

जीमेल अकाउंट डिलीट करना है

स्टेप 8. अगर यह प्रोसेस जीमेल ऐप पर कर रहे है तो गूगल क्रोम खोलने को कहा जायेगा क्रोम खोले, अगर यह प्रोसेस गूगल क्रोम पर ही कर रहे है तब भी अब आपका जीमेल अकाउंट सफलता पूर्वक डिलीट हो जायेगा।

ये तो था gmail account delete kaise kare के सारे प्रोसेस और स्टेप्स अगर नहीं चाहते की जीमेल अकाउंट डिलीट करे सिर्फ अपने मोबाइल से जीमेल आईडी हटाना चाहते है तब निचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें।

मोबाइल से जीमेल अकाउंट रिमूव करें

स्टेप 1. सबसे पहले फ़ोन का सेटिंग्स मेनू खोले और निचे Account का ऑप्शन दिखेगा क्लिक करें,

स्टेप 2. बहुत से अकाउंट देखने को मिल सकते है जैसे फ्लिपकार्ट, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक और जीमेल आईडी,

जीमेल अकाउंट कैसे हटाए

 

स्टेप 3. जिस ईमेल आईडी को मोबाइल फ़ोन से हटाना चाहते है उस आईडी पर क्लिक करें,

स्टेप 4. Remove Account का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके जीमेल आईडी रिमूव कर सकते है,

डिलीट जीमेल अकाउंट परमानेंटली

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – पुराण जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करे?

उत्तर – पुराना जीमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए पासवर्ड पता रहना बहुत जरुरी है।

प्रश्न – मोबाइल से जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करे?

उत्तर – मोबाइल से जीमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए जीमेल ऐप में मैनेज योर जीमेल अकाउंट पर जाये।

प्रश्न – गूगल अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?

उत्तर – गूगल अकाउंट तुरंत ही डिलीट हो जाता है हालाकि जीमेल आईडी को 2 दिन में रिकवर किया जा सकता है।

प्रश्न – अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं?

उत्तर – अकाउंट डिलीट करने के लिए मोबाइल पर उस ईमेल आईडी को चुने और डिलीट अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

प्रश्न – गूगल पर से खाता कैसे हटाए?

उत्तर – गूगल पर से खता हटाना मतलब डिलीट करना यह काम मोबाइल और कंप्यूटर से कर सकते है।

प्रश्न – गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं?

उत्तर – गूगल अकाउंट डिलीट करने के लिए Data and Privacy सेक्शन में Delete A Google Service पर क्लिक करना होगा।

प्रश्न – जीमेल अकाउंट कैसे हटाए?

उत्तर – जीमेल आकउंट फ़ोन से हटाने के लिए फ़ोन सेटिंग्स में अकाउंट ऑप्शन पर जाये यहाँ जीमेल अकाउंट हटाने का विकल्प मिल जायेगा।

प्रश्न – जीमेल अकाउंट रिकवरी कैसे करें?

उत्तर – जीमेल अकाउंट रिकवर सिर्फ 2 दिनों के भीतर करना होगा अन्यथा जीमेल अकाउंट रिकवर नहीं किया जा सकता।

प्रश्न – जीमेल अकाउंट पासवर्ड चेंज कैसे करें?

उत्तर – जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदलने के लिए फॉरगेट माय पासवर्ड पर क्लिक करें।

प्रश्न – डिलीट जीमेल अकाउंट परमानेंटली कैसे करें?

उत्तर – जीमेल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने के लिए डिलीट करने के बाद 2 दिनों तक का इंतेज़ार करें।

प्रश्न – फोन से ईमेल आईडी कैसे हटाए?

उत्तर – फ़ोन से ईमेल आईडी हटाने के लिए सेटिंग्स खोले और अकाउंट ऑप्शन पर जाये, यहाँ अकाउंट हटाने का विकल्प मिल जाएगा।

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हु मेरे इस लेख को पढ़ कर अब आप भी फोन से ईमेल आईडी कैसे हटाए जान गए होंगे, अगर अभी कोई जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमैंट्स करके पूछ सकते थे,

ये तो था जीमेल अकाउंट डिलीट करने का तरीका अगले लेख में जानेंगे गूगल अकाउंट डिलीट करने का तरीका क्या है मेरा यह लेख आपके लिए मददगार था तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

इसी तरह की टिप्स ट्रिक्स, तकनीकी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करे और तकनीकी खबर सबसे पहले जानने के लिए हमें टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now