Amazon pay upi id kaise banaye | Amazon Pay की सारी जानकारी

हैलो दोस्तों, आज हम जानेंगे Amazon pay upi id kaise banaye जैसा की आप सभी जानते है आज भारत देश डिजिटल पेमेंट के मामले में काफी आगे है और धीरे धीरे छोटे  गावों के लोग भी आज ऑनलाइन पेमेंट की तरफ रुख कर रहे है। 

और ऑनलाइन पेमेंट में यूपीआई पेमेंट का आज सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि यह ज्यादा सेफ और इसके लिए हमें ऑनलाइन पेमेंट की सर्विस अलग से चालू नहीं करनी होती सीधे अपने मोबाइल से पैसो का भुगतान और ट्रांसफर कर सकते है। 

आज दुनिया में डिजिटल यूपीआई पेमेंट करने के बहुत से ऐप्स और वेबसाइट मौजूद है जैसे PhonePe, Google Pay, BHIM UPI, PayTM और भी पेमेंट्स ऐप्स, इसी बीच ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न ने भी अपना खुद का UPI पेमेंट चालू कर दिए जिसमे बाकियों के पेमेंट्स ऐप से ज्यादा कैशबैक देखने को मिल जाते है। 

Amazon pay upi id kaise banaye

जिस तरह से भीम यूपीआई, फ़ोन पे, गूगल पे, पेटीएम लगभग सभी पेमेंट्स ऐप पर यूपीआई आईडी बनाया जाता है ठीक उसी प्रकार से अमेज़न पर भी यूपीआई आईडी बना सकते है लेकिन आपको Amazon UPI पर बाकि सभी यूपीए पेमेंट ऐप से काफी अच्छा खाशा कैशबैक मिल सकता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Amazon pay upi id kaise banaye

लेकिन क्या आपको पता है Amazon UPI क्या है, एक बार ऐमज़ॉन यूपीए आईडी बनाने से पहले जरूर जान ले की अमेज़न यूपीए क्या होता है और यूपीए आईडी बनाने में किन किन चीज़ो की चीज़ो की आवश्यकता पड़ेगी।

Amazon Pay UPI क्या है?

यह UPI पेमेंट सर्विस NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा लाया गया था और यूपीआई का फुल फॉर्म Unified Payments Interface होता है भारत में यूपीए पेमेंट सर्विस आते ही बहुत से ऐप्स भी लॉन्च हुए जैसे फोनपे, गूगल पे, पेटीएम। 

भारत को और भी डिजिटल बनाने के लिए Amazon ने अपने शॉपिंग ऐप में ही अमेज़न पे यूपीआई सर्विस को लॉन्च कर दिया जिसके मदद से आप शॉपिंग करके डायरेक्ट अमेज़न UPI से भुगतान कर सकते है ओर कोई अन्य पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करना नहीं पड़ता। 

अमेज़न पे का इस्तेमाल करके आप गैस बुकिंग से लेकर बिजली का बिल भी भर सकते और अमेज़न पे यूपीआई का इस्तेमाल करने पर ढेरो रिवॉर्ड भी मिलते है आज हम आपको अमेज़न पे की सारी जानकारी जैसे Amazon pay upi kaise use kare, Amazon pay ke fayde, और Amazon upi id kaise banaye बताएँगे।

अमेज़न पे यूपीआई बनाने के लिए आवश्यक चीज़े

किसी भी ऐप्स पर यूपीआई आईडी बनाने के लिए फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं पड़ती सब कुछ डिजिटल तौर पर सबमिट करना होता है जैसे 

  • एटीएम कार्ड के डीटेल 
  • मोबाइल नंबर जो बैंक अकाउंट से लिंक हो और आपके फ़ोन पर लगा हो,
  • अमेज़न का लेटेस्ट ऐप,
  • एंड्राइड या IOS मोबाइल फ़ोन,
  • मोबाइल नंबर पर SMS पैक होना चाहिए,
  • तेज इंटरनेट कनेक्शन।  

Amazon pay upi id kaise banaye स्टेप बाय स्टेप जानकारी 

स्टेप 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अमेज़न ऐप के लेटेस्ट वर्शन को डाउनलोड कर ले अगर पहले से इनस्टॉल है तो लेटेस्ट वर्शन में अपडेट कर ले,

स्टेप 2. अमेज़न ऐप खोलने के बाद अपने मोबाइल से Amazon लॉगिन कर ले और ऊपर बाये तरफ या निचे दाहिने तरफ दिए तीन लाइन के बटन पर क्लिक,

स्टेप 3. यहाँ Amazon Pay का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें,

स्टेप 4. अब Amazon Pay Balance, Amazon Pay UPI, Amazon Pay ICICI कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर Amazon Pay UPI के निचे दिए Get Started पर Click करना होगा,

amazon upi id kaise banaye

स्टेप 5. Get Started With Amazon Pay UPI का नया पेज खुल जायेगा और निचे Link your bank account का बटन दिखेगा, क्लिक करें,

amazon pay balance se recharge kaise kare

स्टेप 6. अब आपका जिस भी बैंक में अकाउंट होगा उसे चुनना होगा जैसे अगर State Bank of  India में अकाउंट है तो SBI को चुने अगर HDFC बैंक में अकाउंट है तो HDFC Bank चुने,

स्टेप 7. कुछ परमिशन माँगा जायेगा जिसे Allow पर क्लिक करें, Amazon Pay UPI का नया पेज खुल जायेगा,

स्टेप 8. अब आपको अपना मोबाइल नंबर चुनना होगा, अगर आपके मोबाइल पर 2 नंबर है तो उस नंबर को चुने जिससे बैंक अकाउंट लिंक हो और निचे Proceed बटन पर क्लिक कर दें। 

Amazon pay कैसे बनाते हैं

Proceed बटन क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट वेरीफाई करने के लिए एक मैसेज भेजा जायेगा जिसके चार्जेज लगने, SMS पैक नहीं होने पर यह प्रोसेस आगे नहीं बढ़ेगा जिस कारण अमेज़न पे यूपीआई भी नहीं बन पायेगा इसलिए आपके फ़ोन नंबर पर SMS पैक होना जरुरी है। 

स्टेप 9. बैंक अकाउंट वेरीफाई होने के बाद अमेज़न यूपीआई आईडी बन जायेगा अगर पहली बार यूपीआई आईडी बना रहे है तब आपको Select Your Bank Account में अपना बैंक फिर से चुनना होगा,

स्टेप 10. बैंक चुनने के बाद एटीएम कार्ड के आखरी 6 नंबर दर्ज करने होंगे साथ ही Month और Year ऑप्शन में एटीएम का एक्सपायरी डेट (उदहारण 06/24) डालना होगा, और निचे दिए Set Your UPI Pin पर क्लिक करें,

Amazon pay upi id kaise banaye

स्टेप 11. UPI का नया पेज खुलेगा और मोबाइल नंबर पर एक OTP मैसेज भी प्राप्त होगा जिसे UPI पेज में ENTER OTP पर डालना होगा और निचे SET UPI PIN पर अपना कोई भी पिन डाल सकते है,

ध्यान रहे यह पिन हमेसा याद रखें जब भी अमेज़न यूपीआई द्वारा पेमेंट करेंगे यह पिन डालना होगा, बस अब आपका अमेज़न यूपीआई आईडी सलतापूर्वक बन जायेगा कुछ इस तरह से 8578277452754@apl.   

अमेज़न पे बैलेंस कैसे चेक करे

अमेज़न पे का बैलेंस जो की अमेज़न के तरफ से अमेज़न UPI आईडी इस्तेमाल करने पर कुछ कैशबैक दिया जाता है और बैंक अकाउंट का बैलेंस भी अमेज़न ऐप से चेक कर सकते है तो चलिए जानते है Amazon Pay balance kaise chek karen?

स्टेप 1. ऐमज़ॉन पे का बैलेंस चेक करने के लिए अमेज़न ऐप को खोले और दाहिने या बाये तरह दिए तीन लाइन पर क्लिक करे,

Amazon Pay balance kaise chek karen

स्टेप 2. Amazon Pay का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें यहाँ पर आप देख सकेंगे आपके Amazon Pay Balance कितना है।

अमेज़न पे से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें

स्टेप 1. अमेज़न ऐप खोले और दाहिने तरह निचे दिए तीन लाइन पर क्लिक करें, और Amazon Pay पर करें,

स्टेप 2. अब Amazon Pay UPI पर क्लिक करें यहाँ Scan UPI QR, Send Money जैसे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमे से Check Bank Balance पर क्लिक करें,

स्टेप 3. और यूपीआई पिन दर्ज करने को कहा जायेगा जिसमे आप अपना यूपीआई पिन डाल कर अपने बैंक का बैलेंस देख सकेंगे।  

अमेज़न पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें 

अमेज़न पे यूपीआई के मदद से किसी भी दूसरे बैंक अकाउंट धारक को आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है पैसे भेजने के लिए जिसे पैसे भेजना है उसका यूपीआई आईडी, बैंक अकाउंट डिटेल, या अमेज़न यूजर है तो उसका मोबाइल Number चाहिए होगा आप चाहे तो Near Me फीचर का भी इस्तेमाल करके एक दूसरे को पैसा ट्रांसफर कर सकते है। 

यूपीआई आईडी में Amazon pe se paise transfer kaise karen 

  • यूपीए आईडी से पैसे ट्रांसफर  करने के लिए दाहिने तरफ दिए तीन लाइन पर क्लिक करें Amazon Pay ऑप्शन पर क्लिक करें (Amazon Pay का ऑप्शन अमेज़न ऐप के होम स्क्रीन पर भी मिल जायेगा) और निचे दिए ऑप्शन Send Money पर क्लिक करें,
  • अब To UPI ID ऑप्शन पर क्लिक करके जिसे पैसा भेजना है उसका यूपीए आईडी डाल कर अमाउंट(पैसे) डाले और Send Money पर क्लिक करें, अब आपको अपना यूपीआई पिन डालना होगा। 
Amazon pe se paise transfer kaise kare

बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें 

  • अमेज़न से बैंक अकाउंट में पैसा भेजने के लिए Amazon Pay ऑप्शन को फिर से खोलना होगा और Send Money पर क्लिक करें,
  • अब To UPI ID के बगल में दिए ऑप्शन To Bank पर क्लिक करें और जिसे पैसे ट्रांसफर करना हो उसका बैंक डिटेल डाले जैसे IFSC कोड, अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नाम डाल कर Proceed To Send Money पर क्लिक करना होगा। 
  • अब अमाउंट और अपना यूपीए पिन डाल कर सामने वाले के बैंक में पैसे भेज सकेंगे।  

फ़ोन नंबर से पैसे भेजे 

  • इसके लिए सामने वाले के पास भी अमेज़न पे एक्टिवेट होना चाहिए, To UPI ID के बगल में ही To Phone का ऑप्शन होगा क्लिक करें,
  • और जिसे पैसे भेजना हो उसका अमेज़न पे नंबर दर्ज करके अमाउंट और यूपीए पिन डाले पैसा डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।  

Amazon pay upi kaise use kare

अमेज़न पे यूपीआई का इतेमाल कही भी यूपीआई पेमेंट सपोर्ट करने वाले प्लेटफार्म पर किया जा सकता है एक तो अमेज़न का खुद का ऐप जिससे शॉपिंग करने बिल भरने, मोबाइल DTH रिचार्ज, गैस बुक करने, बिजली बिल भुगतान करने पर किया जा सकता है।

जब भी आप अमेज़न से शॉपिंग करें या कोई भी बिल भरे तो पेमेंट ऑप्शन में अमेज़न यूपीआई का चुनाव करके पिन डाले इससे कुछ कैशबैक भी मिल जाता है।

दूसरे आप थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऐप जैसे फ्लिपकार्ट, गो डैडी, मिंत्रा, माय जिओ से शॉपिंग करके या बिल का भुगतान करते समय पेमेंट ऑप्शन में यूपीआई ऑप्शन का चुनाव करें यहाँ आप अमेज़न का यूपीआई आईडी भी डाल सकते है।

एक बार यूपीआई डालने पर आपके मोबाइल पर अमेज़न का एक नोटिफिकेशन आएगा जिस पर क्लिक करके अमेज़न यूपीआई PIN को डाले इस तरीके से भी आप अमेज़न यूपीआई का यूज़ कर सकते है।

Amazon pay balance se recharge kaise kare

अमेज़न पे बैलेंस यानि की अमेज़न द्वारा प्राप्त कैशबैक से अपने मोबाइल का रिचार्ज और शॉपिंग भी कर सकते है आपके बैंक से एक भी रूपए नहीं काटेगा अगर आपके अमेज़न पे बैलेंस में कैशबैक अमाउंट है तो।

और इस कैशबैक का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ अमेज़न ऐप में ही बिल भुगतान से लेकर फास्टैग रिचार्ज करने में कर सकते है यह कैशबैक सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते लेकिन इसके भी कुछ ट्रिक है जो हम आपको अगले लेख में बताएँगे अभी यह जान लेते है की अमेज़न पे बैलेंस से रिचार्ज या शॉपिंग कैसे करें।

स्टेप 1. अमेज़न पे से मोबाइल रिचार्ज या कोई भी बिल भरने के लिए Pay Bills ऑप्शन पर क्लिक करेँ (यह ऑप्शन ऐप के होम स्क्रीन में दिख जायेगा)

स्टेप 2. ढेर सारे विकल्प नज़र आएंगे मोबाइल रिचार्ज, DTH Recharge, FASTag रिचार्ज, Electricity, Gas Cylinder जो भी बिल भरना हो उसे चुने,

स्टेप 3. अगर मोबाइल रिचार्ज करते है तो अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर, ऑपरेटर स्टेट चुनने के बाद अमाउंट डाले जितने का रिचार्ज करना हो और Continue पर क्लिक करें,

स्टेप 4. निचे पेमेंट मेथड चुनने का मौका मिलेगा Change Payment Method पर क्लिक करें और सिर्फ Amazon Pay Balance को टिक करें और निचे Place Order and Pay पर क्लिक करके पेमेंट कर सकेंगे,

इसी तरीके से आप अमेज़न से शॉपिंग कर सकते है बस आपको पेमेंट ऑप्शन में Amazon Pay Balance को टिक करके Place Order करना होगा और बैंक से एक भी रूपया नहीं कटेगा।

Amazon Pay Ke Fayde

अगर देखा जाए तो अमेज़न पे यूपीआई, बाकिओ के सभी यूपीआई से ज्यादा कैशबैक देता है और इस कैशबैक का इस्तेमाल आप विभिन्न तरीको से कर सकते है।

  • अमेज़न पे के मदद से एक ही क्लिक में मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, फास्टैग रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बुकिंग, पानी का बिल, लैंडलाइन बिल, गूगल प्ले रिचार्ज और दिल्ली मेट्रो का रिचार्ज भी कर सकते है,
  • अमेज़न पे से भुगतान करने पर एटीएम कार्ड से पैसा नहीं कटता,
  • अमेज़न ऐप में अमेज़न यूपीआई का इस्तेमाल करके शॉपिंग या बिल, रिचार्ज करने पर ढेर सारे रिवॉर्ड देखने को मिल जाते है,
  • किसी भी बैंक अकाउंट धारक को यूपीआई, डायरेक्ट बैंक, फ़ोन नंबर, QR कोड स्कैन करके और Near Me फीचर से पैसे भेज सकते है पैसे ट्रांसफर करने पर भी हर बार कैशबैक या रिवॉर्ड मिलता है ,इस कैशबैक को आप चाहे तो बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है,
  • अमेज़न पर चल रहे सेल पर अक्सर लोगो को चिंता होता है तो कही यह सामन Out of Stoke ना हो जाये तब भी आप ऐमज़ॉन पे का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इसमें तुरंत एक ही क्लिक में पेमेंट हो जाता है,

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Amazon pay कैसे बनाते हैं?

अमेज़न पे बनाने के लिए आपका बैंक अकाउंट होना जरुरी है और उस बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।

Amazon pay में पैसे कैसे डालें?

अमेज़न पे में पैसा डालने के लिए डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग को चुने।

अमेज़न पे बैलेंस में पैसे जोड़ने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?

अमेज़न पे बैलेंस से पैसा जोड़ने के लिए डेबिट कार्ड या Credit Card विकल्प का भी चुनाव कर सकते है।

अपने अमेज़ॅन पे बैलेंस में जोड़ने के लिए पैसे जोड़ें पर क्लिक करने के बाद पहला कदम क्या है?

उसके बाद आपको अपना कार्ड डिटेल डाल कर Add Money पर क्लिक करना होगा।

अमेज़न पे बैलेंस का इस्तेमाल कैसे करें?

अमेज़न पे बैलेंस का अमेज़न ऐप और थर्ड पार्टी वेबसाइट में शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट कर सकेंगे।

अमेज़न यूपीआई आईडी कैसे इस्तेमाल करें?

अमेज़न यूपीआई आईडी से अमेज़न ऐप और थर्ड पार्टी वेबसाइट में शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट कर सकेंगे।

अमेज़न यूपीआई कस्टमर केयर नम्बर क्या है?

अमेज़न कस्टमर केयर से बात करने के लिए अमेज़न ऐप में Customer Service पर क्लिक करें।

क्या अमेज़न पे बैलेंस से कुछ भी खरीद सकते है?

सिर्फ अमेज़न के ही प्लेटफार्म पर शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट कर सकते है।

अमेज़न पे बैलेंस को कैसे निकाले?

डायरेक्ट तो नहीं निकाल सकते लेकिन गोल्ड खरीद कर बेच सकते है इससे अमेज़न पे बैलेंस आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा। (लेकिन कुछ प्रतिशत पैसे काट लिए जाते है)

क्या अमेज़न पे से स्कैन और पे कर सकते है?

हाँ अमेज़न पे के मदद से यूपीआई आईडी, QR कोड से स्कैन और पे कर सकते है।

क्या अमेज़न पे बैलेंस को कैश में बदल सकते है?

डायरेक्ट तो नहीं लेकिंग गोल्ड खरीद कर बेच सकते है इससे अमेज़न पे बैलेंस आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा। (लेकिन कुछ प्रतिशत पैसे काट लिए जाते है)

अमेज़न पे बैलेंस को पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते है?

अमेज़न बैलेंस को डायरेक्ट पेटीएम में ट्रांसफर नहीं कर सकते।

क्या पेट्रोल पंप में अमेज़न पे Balance का इस्तेमाल कर सकते है?

जी नहीं, अमेज़न पे बैलेंस का इस्तेमाल सिर्फ अमेज़न के प्लेटफार्म पर कर सकते है।

अमेज़न पे के क्या क्या फायदे है?

अमेज़न पे बैलेंस से ही मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, शॉपिंग भी कर सकते है इसके बदले हमें कुछ रिवार्ड्स और कैशबैक मिलते है।

अमेज़न पर मिला कैशबैक कैसे चेक करें?

अमेज़न पर मिला कैशबैक Amazon Pay सेक्शन में देख सकते है।

यह भी पढ़े

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हु मेरे द्वारा लिखे गए लेख Amazon pay upi id kaise banaye पढ़ कर अमेज़न पे के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी, अगर अभी भी Amazon Pay से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछे जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जायेगा।

मेरा यह लेख आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और इसी तरह की जानकारी, टिप्स ट्रिक्स के लिए infotechindi को फॉलो करें और तकनीकी खबर सबसे पहले जानने के लिए हमें टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now