2022 में गाड़ियों पर फास्टैग होना अति आवश्यक है, इसके बिना गाड़ी चलाना मतलब समय और पैसा दोनों बर्बाद करना होगा आज के समय पर लगभग सभी गाड़ियों में फास्टैग तो होता है लेकिन कुछ लोग अभी भी नहीं जानते की Fastag Recharge Kaise Kare, 2022 में पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें।
Fastag Recharge किसी भी बैंक द्वारा, पेटीएम, फ़ोनपे, गूगल पे, UPI द्वारा किया जा सकता है फास्टैग रिचार्ज करने के लिए लगभग सभी बैंक Axix Bank, State Bank of India, Bank of Baroda, HDFC, ICICI Bank, PNB, Canara Bank, से कर सकते है साथ ही इन बैंक द्वारा फास्टैग कार्ड issue भी करा सकते है।
बहुत बार ऐसा होता है की हम भूल जाते है हमारी गाड़ी में लगा Fastag किस बैंक या ऐप द्वारा issue किया गया था और अब फास्टैग रिचार्ज कैसे करें अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल है तो चिंता ना करें आज इस लेख ले माध्यम से आप जान पाएंगे की आपका फास्टैग किस बैंक द्वारा बनाया गया है और सभी पेमेंट ऐप से सभी बैंको के फास्टैग रिचार्ज करने के तरीका भी Step by step बताएँगे।
2023 में फास्टैग रिचार्ज कैसे करें
जैसा की आप सभी जानते है Fastag एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक टोल कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सिस्टम है जिसके मदद से टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ता लेकिन Fastag Recharge ख़तम होने पर टोल प्लाजा क्रॉस करने पर दुगने पैसो का भी भुगतान करना पड़ सकता है।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
इस दुगने फाइन से बचने के लिए हमेसा फास्टैग वॉलेट को रिचार्ज करके रखें आप चाहे तो फास्टैग को सीधे बैंक वॉलेट से भी लिंक कर सकते है जिसके कारण फास्टैग का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट से कटेगा, और फास्टैग को बार बार रिचार्ज करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी सिर्फ एक बार अपने फास्टैग बैंक वॉलेट में 1500-2000 रूपए का रिचार्ज करके छोड़ दे, लेकिन कैसे चलिए जानते है Fastag Recharge Kaise Kare.
पेमेंट फोन ऐप से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें
फास्टैग issued बैंक के वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स के मदद से भी फास्टैग वॉलेट को रिचार्ज किया जा सकता है आज हम एंड्राइड Payment ऐप्स द्वारा फास्टैग रिचार्ज करने के तरीके जानेंगे।
पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें
स्टेप 1. PayTM ऐप को खोले और ऊपर दिए सर्च बॉक्स में Fastag Recharge लिख कर सर्च करें,
स्टेप 2. आपके सामने Fastag Recharge का विकल्प आ जायेगा क्लिक करें,
स्टेप 3. Select Your FASTag Issuer Bank का नया पेज खुलेगा, यहाँ उस बैंक को चुने जिस बैंक द्वारा आपका फास्टैग issue किया गया हो,
स्टेप 4. Enter Vehicle Number में अपने गाड़ी का नंबर दर्ज करे (उदहारण CG-07-G-2946 नंबर है तो CG07G 2946 दर्ज करें) और निचे दिए Proceed बटन पर क्लिक करें,
स्टेप 5. अब Amount में जितने का फास्टैग रिचार्ज करना चाहते है उतने रूपए Amount लिखे और निचे दिए बटन Proceed To Pay पर क्लिक करें,
स्टेप 6. अगर आपके पास कोई Promocode हो तो उसे Appy Promocode में डाले अगर नहीं है तो निचे Proceed To Pay **0 पर क्लिक करें,
स्टेप 7. यहाँ सारे आपके सभी बैंक का लिस्ट और UPI Payment का ऑप्शन आ जायेगा जिस भी बैंक या UPI से भुगतान करना हो से उसे चुने और pay ₹**0 पर करें,
स्टेप 8. आखरी स्टेप में आपको अपने UPI आईडी का पासवर्ड पिन दर्ज करना होगा,
इस तरीके से आप पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज कर सकेंगे, अगर आपके पास PayTM Bank Account है तब आपको सिर्फ अपने PayTM वॉलेट में पैसे ऐड करने होते है और हमेसा Fastag स्कैन होने पर आटोमेटिक ही PayTM वॉलेट से पैसे कट जायेंगे, इससे बार बार Fastag रिचार्ज करने से बच सकते है।
PHONEPE se fastag recharge kaise kare
स्टेप 1. सबसे पहले PhonePe ऐप को खोले, Recharge & Pay Bill सेक्शन में मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, Electricity Bill पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा,
स्टेप 2. Recharge & Pay Bill सेक्शन में ही See All पर क्लिक करें, FASTag Recharge का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें,
स्टेप 3.अब बहुत से बैंक के लिस्ट नज़र आएंगे उनमे से उस बैंक को चुने जिसके द्वारा Fastag इशू किया गया है,
स्टेप 4. यहाँ आपको व्हीकल नंबर दर्ज करना होगा (CG34H6879 आप अपने गाड़ी का नंबर दर्ज करें),
स्टेप 5. अब अमाउंट डाले जितने का रिचार्ज करना हो, और निचे send के बटन पर क्लिक करें,
स्टेप 6. आखरी स्टेप में आपको PhonePe UPI आईडी का पासवर्ड दर्ज करना होगा।
अब आप सफलतापूर्वक फास्टैग में रिचार्ज कर चुके है, ध्यान रहे फास्टैग Recharge होने के तुरंत बाद ही यह रिचार्ज एक्टिवटे नहीं होता कम से कम 10 से 15 मिनट का इंतज़ार करें उसके बाद किसी भी Toll Plaza को क्रॉस कर सकते है।
Google Pay से FASTag Recharge कैसे करें
स्टेप 1. गूगल पे ऐप को खोले निचे +New Payment पर क्लिक करें,
स्टेप 2. दो ऑप्शन दिखेंगे मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट का, Bill Payment पर क्लिक करें,
स्टेप 3. निचे Payment Categories के सेक्शन पर View All ऑप्शन पर क्लिक करें,
स्टेप 4. FASTag Recharge का ऑप्शन दिखेगा क्लिक करें, और अपना फास्टैग बैंक चुने,
स्टेप 5. ऊपर दिए No Account Linked पर क्लिक करके अपना अकाउंट लिंक करें,
स्टेप 6. Link Account में अपने गाड़ी का नंबर दर्ज करें (उदहारण – CG34H6879), अब निचे दिए Link Account बटन पर क्लिक करें,
स्टेप 7. अब निचे Pay का ऑप्शन आ जायेगा जिस पर क्लिक करके Amount डाले और राइट के बटन पर क्लिक करें और अपना UPI आईडी दर्ज करें Google Pay Fastag Recharge हो जायेगा।
Amazon Pay से FASTag रिचार्ज करें
स्टेप 1. अपने मोबाइल फ़ोन पर Amazon ऐप को खोले, Pay Bills ऑप्शन पर क्लिक करें,
स्टेप 2. FASTag Recharge के विकल्प पर क्लिक करें,
स्टेप 3. Vehicle Number पर अपने गाड़ी का नंबर और FASTag Issuing Bank पर अपने फास्टैग बैंक को सेलेक्ट करें और निचे दिए Proceed बटन पर क्लिक करें,
स्टेप 4. अब जितने रूपए का FASTag रिचार्ज करना है उस अमाउंट को डाल कर निचे Recharge FASTag पर क्लिक करे,
स्टेप 5. अब आपसे UPI पिन माँगा जायेगा यहाँ अपना UPI पिन दर्ज करदे, अब सफलता पूर्वक Amazon pay के मदद से फास्टैग में रिचार्ज हो जायेगा,
भीम ऐप से Fastag Recharge Kaise Kare
स्टेप 1. भीम ऐप खोलने पर पैसे भेजने का विकल्प दिखेगा Send पर क्लिक करें,
स्टेप 2. अब आपको अपना फास्टैग UPI दर्ज करना होगा यह UPI आईडी फास्टैग खरीदते सामान्य प्राप्त होता है,
अलग अलग बैंक का अपना खुद का फ़ास्ट UPI एड्रेस होता है कुछ इस प्रकार से (निचे देखें)
1 | NHAI Prepaid Wallet | netc.VechileNo@indus |
2 | Airtel Payment Bank | netc.VechileNo@mairtl |
3 | State Bank of India | netc.VechileNo@sbi |
4 | Paytm Payments Bank | netc.VechileNo@paytm |
5 | Axis Bank | netc.VechileNo@axisbank |
6 | Bank of Baroda | netc.VechileNo@ibarodampay |
7 | Equitas Bank | netc.VechileNo@equitas |
8 | City Union Bank | netc.VechileNo@cub |
9 | South India Bank | netc.VechileNo@sib |
10 | Panjab National bank | netc.VechileNo@pnb |
11 | Kotak Mahendra Bank | netc.VechileNo@kotak |
12 | KVB Bank | netc.VechileNo@kvb |
13 | INdusInd bank | netc.VechileNo@indus |
14 | Federal Bank | netc.VechileNo@fbl |
15 | HDFC Bank | netc.VechileNo@hdfcbank |
16 | ICICI Bank | netc.VechileNo@icici |
17 | IDFC Bank | netc.VechileNo@idfcnetc |
18 | City Union Bank | netc.VechileNo@cub |
जिस भी बैंक का फास्टैग होगा उसका UPI एड्रेस netc.आपके वाहन का नंबर@paytm या @icici, @hdfcbank होगा (उदहारण – netc.CG15H4598@sbi)
स्टेप 3. अब आपको Send to Self पर क्लिक करके फास्टैग Recharge का अमाउंट डालना होगा जितने रूपए का रिचार्ज करना चाहते है,
स्टेप 4. Pay पर क्लिक करें और अपना UPI पिन दर्ज करें, फास्टैग का रिचार्ज हो जायेगा।
FreeCharge FASTag Recharge कैसे करें
स्टेप 1. फ्रीचार्ज ऐप खोलते ही फास्टैग रिचार्ज करने का ऑप्शन सामने ही मिल जायेगा, क्लिक करें
स्टेप 2. अब उस बैंक को सेलेक्ट करना होगा जिस बैंक का आपका फास्टैग है,
स्टेप 3. बैंक सेलेक्ट करने के बाद अपने गाड़ी का नंबर दर्ज करना होगा (उदहारण CK34F1245) और Next बटन पर क्लिक करें,
स्टेप 4. Confirm and Pay का नया पेज खुलेगा जहाँ व्हीकल की जानकारी और निचे अमाउंट एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा,
स्टेप 5. Edit पर क्लिक करके वह अमाउंट डाले जितने का रिचार्ज करना चाहते हो,
स्टेप 6. क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI में से किसी भी एक ऑप्शन को चुने और पेमेंट डिटेल्स भरके निचे Proceed to Pay बटन पर क्लिक करें और UPI पिन डाल कर पेमेंट करें,
इस तरीके से आप भी Freecharge से Fastag recharge कर सकते है, यह फीचर FeeCharge ऐप का नया फीचर है और इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Airtel Thanks ऐप से रिचार्ज करें फास्टैग
स्टेप 1. एयरटेल थैंक्स ऐप को खोले निचे कुछ सेक्शन दिखने को मिलेंगे जैसे Service, Pay, Shop, Discover
स्टेप 2. इन सभी में Pay सेक्शन पर क्लिक करें, फास्टैग को रिचार्ज करने का विकल्प दिख जायेगा,
स्टेप 3. Fastag Recharge पर क्लिक करके अपना FASTag Bank चुने,
स्टेप 4. और गाड़ी का नंबर दर्ज करके निचे Proceed बटन पर क्लिक करें,
स्टेप 5. जितने रूपए का रिचार्ज करना हो उस अमाउंट को दाल कर पेमेंट करें।
Mobikwik से फास्टैग रिचार्ज करें
स्टेप 1. Mobikwik ऐप को खोल कर निचे दिए All Service पर क्लिक करें,
स्टेप 2. Recharge & Pay Bill के सेक्शन में More पर क्लिक करें,
स्टेप 3. More ऑप्शन पर क्लिक करते ही Fastag Topup का नया विकल्प मिल जायेगा क्लिक करें,
स्टेप 4. और अपने फास्टैग बैंक को चुने,
स्टेप 5. Vehicle Registration Number में अपने गाड़ी का नंबर डाले, और निचे Continue पर क्लिक करें,
स्टेप 6. अब फास्टैग कितने का रिचार्ज करना है अमाउंट डाले और राइट बटन पर क्लिक करके Confirm करें,
स्टेप 7. अपना UPI पिन दर्ज करके Mobikwik ऐप द्वारा फास्टैग रिचार्ज कर पाएंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
फास्टैग कैसे रिचार्ज करें?
किसी भी फास्टैग को issued बैंक के वेबसाइट और किसी भी पेमेंट्स ऐप द्वारा रिचार्ज कर सकते है।
एक्सिस बैंक फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?
एक्सिस बैंक फास्टैग रिचार्ज ऑफिसियल एक्सिस वेबसाइट द्वारा और गूगल पे, फ़ोन पे से भी कर सकते है।
फास्ट्रेक को रिचार्ज कैसे करें?
फास्टैग को बैंक के वेबसाइट और पेमेंट्स ऐप द्वारा रिचार्ज कर सकते है।
फास्ट्रेक का टोल फ्री नंबर क्या है?
फास्टैग का टोल फ्री नंबर 91-8884333331 है।
FasTag क्या है ?
फास्टैग अपने गाड़ी पर लगाने पर टोल प्लाजा में कोई भी पैसो का भुगतान नहीं करना पड़ता, ऑनलाइन ही आटोमेटिक पैसे कट जाते है।
गूगल पर से फास्टैग रिचार्ज कैसे करते हैं?
गूगल पे से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए फास्टैग रिचार्ज ऑप्शन में जाये और अपना फास्टैग बैंक चुन कर पेमेंट करें।
फोन पे से फास्टैग कैसे रिचार्ज करें?
फ़ोन पे से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए फास्टैग रिचार्ज ऑप्शन में जाये और अपना फास्टैग बैंक चुन कर पेमेंट करें।
फास्टैग कैसे बनाया जाता है?
फास्टैग किसी भी बैंक द्वारा इशू करा सकते है और ऑनलाइन पेमेंट्स ऐप से भी बनाया जा सकता है।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया लाइट डाउनलोड
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हु मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप जान गए होंगे की गूगल पे, फ़ोन पे, अमेज़न पे, एयरटेल थैंक्स और पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें, लगभग मैंने सभी पेमेंट ऐप्स से फास्टैग रिचार्ज करने का तरीका बताया है।
अभी भी कोई ऐप रह गया हो या फास्टैग से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछे, इसी तरह की टिप्स ट्रिक्स तकनीकी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करें, और तकनीकी खबर सबसे पहले जानने के लिए हमें टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।