Flipkart axis bank credit card Kaise banaye

हैलो दोस्तो, आप सभी फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते ही होंगे इस शॉपिंग को और भी मजेदार बनाने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन फ्लिपकार्ट के खुद का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके किसी भी ऑर्डर पर ओर भी ज्यादा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है लेकिन कैसे आइये जाने Flipkart axis bank credit card kaise banaye.

जैसे फ्लिपकार्ट के सेल में किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर सामान ऑर्डर करने पर लगभग 10% तब का कैशबैक मिलता है लेकिन फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर सेल में ओर भी भारी डिस्काउंट देखने को मिलते है साथ में नो कॉस्ट ईएमआई,

और अन्य एप्स के सब्सक्रिप्शन भी फ़्री में देखने को मिलता है लेकिन सिर्फ सेल में ओर बिना सेल के भी Flipkart axis credit card द्वारा 4% का डिस्काउंट देखने को मिलता है जबकि अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड पर सिर्क 1.5% से 2% तक का ही कैशबैक मिलता है।

Flipkart axis bank credit card kaise banaye

अगर आपके पास पहले से ही अन्य बैंक या एक्सिस बैंक का अकाउंट है तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बनाना ओर भी आसान हो जाता है ओर जल्दी ऐप्रोवल भी मिल जाता है,लेकिन अगर यह आपका पहला क्रेडिट कार्ड होगा फिर भी आप चिंता ना करे,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Flipkart axis bank credit card Kaise banaye

आज हम बताएंगे Flipkart axis bank credit card kaise banaye बिना किसी दिक्कत के ओर यह भी जानेंगे की फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के विष्ताए क्या क्या है ओर कहा कहा इस्तेमाल कर सकते लेकिन उससे पहले यह भी जन लेते है कि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है?

Flipkart axis bank credit card kya hai?

फ्लिपकार्ट का यह क्रेडिट कार्ड अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड जैसा ही काम करता है इसके द्वारा फ्लिपकार्ट से और ऑफलाइन भी खरीद दारी कर सकते है जो भी बिल का अमाउंट होगा उसे बाद में समय पर भुगतान कर सकते है,

फ्लिपकार्ट, एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप करके ये सुविधा प्रदान कर रही है इस Flipkart axis bank credit card ke fayde अन्य बैंको के क्रेडिट कार्ड की अपेक्षा काफी ज्यादा है फ्लिपकार्ट से कभी भी शॉपिंग करके पर हर बार अनलिमिटेड 5% कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

यह कैशबैक सीधे ही आपके एक्सिस क्रेडिट अकाउंट में जुड़ जाता है साथ ही Myntra, 2Gud जैसे वेबसाइट से खरीद दारी करने पर भी 5% का कैशबैक देखने को मिलता है जबकि अन्य बैंको के क्रेडिट कार्ड पर सिर्फ 1.5% का कैशबैक मिलता है।

बस फ्लिपकार्ट के इस कार्ड से होम लोन, गाड़ी लोन नहीं ले सकते और भी अन्य सुविधा देखने को नहीं मिलती जोकि इसकी एक कमी है लेकिन वाहन के फ्यूल भराने और एयरपोर्ट लाउंज जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते है।

Flipkart Axis Credit Card Eligibility ~ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता

अगर आपका डेबिट कार्ड पहले से ही एक्सिस बैंक में है या किसी अन्य बैंक का क्रेडिट कार्ड है और क्रेडिट स्कोर भी अच्छा है तो आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने के पात्र हैं अगर फ्लिपकार्ट का यह क्रेडिट कार्ड आपका पहले क्रेडिट कार्ड है तो निचे पत्राता पढ़े यह सभी क्राइटेरिया पूरा होने पर ही एक्सिस क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र होंगे।

  • फ्लिपकार्ट पर आपका अकाउंट होना चाहिए पहले कभी फ्लिपकार्ट पर धोखा धड़ी वाले रिकॉर्ड नहीं होने चलिए वरना फ्लिपकार्ट पर यह ऑप्शन ही नज़र नहीं आएगा,
  • क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष से बिच होनी चाहिए,
  • भारत के मूल निवासी या भारतीय अनिवासी होना जरुरी है,
  • अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड है तो महीने के 30,000 रूपए वेतन होना चाहिए,
  • अगर Salaried Person या कही काम करते है तो महीने की 15,000 रूपए वेतन होना जरुरी है,

ये सभी क्राइटेरिया पूर्ण होने पर ही आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकेंगे साथ ही कुछ जरुरी दस्तावेज भी सबमिट करने होंगे चलिए जानते है फ्लिपकार्ट Axis Credi Card Apply करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे।

फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड बनाने में लगने वाले डाक्यूमेंट्स

जैसा की आप सभी जानते है एटीएम कार्ड हो या कोई भी डेबिट कार्ड बनाने के लिए हमें कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है बिना डॉक्यूमेंट के कोई भी कार्ड बनवाना आज के तारीख में नामुनकिन है वैसे ही एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए हमें कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है जैसे

  • पैन कार्ड या फॉर्म 60,
  • रंगीन पासवर्ड साइज फोटो,
  • लेटेस्ट सैलरी स्लिप/फॉर्म 16 या आईटी रिटर्न की कॉपी इनकम की जानकारी के लिए,
  • निवास प्रमाण डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट/राशन कार्ड/ इलेक्ट्रिसिटी बिल या लैंडलाइन टेलीफोन बिल,
  • पहचान प्रमाण डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड या आधार कार्ड।

यह सभी जरुरी दस्तावेज पूरा होने पर ही एक्सिस क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस का क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन बनाना चाहते है तो इन सभी दस्तावेजों का कॉपी एक्सिस बैंक में जमा करना होगा और ऑफलाइन बनवाना चाहते है फिर भी सभी डॉक्यूमेंट का फोटो कॉपी करा कर रखे एक्सिस बैंक के एजेंट आपके घर आकर डॉक्यूमेंट की पुष्टि करेंगे।

Flipkart axis bank credit card kaise banaye स्टेप बाय स्टेप जाने

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बनाने के मुख्य रूप से दो तरीके है एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन, अगर आपके घर के पास कोई भी एक्सिस बैंक नहीं है तब आप यह कार्ड ऑनलाइन बनवाये आपको घर से बहार कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी हालांकि एक्सिस बैंक का एजेंट आपके घर डॉक्यूमेंट पुष्टि के लिए आ सकता है।

ऑनलाइन फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये (Flipkart App)

ऑनलाइन दो तरीके से फ्लिपकार्ट के एक्सिस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है पहला फ्लिपकार्ट ऐप से और दूसरा एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा फ़िलहाल अभी हम फ्लिपकार्ट ऐप द्वारा फ्लिकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना जानेंगे।

स्टेप 1. सबसे पहले फ्लिपकार्ट ऐप को खोले और जहा किसी भी सामान को सर्च किया जाता है वहाँ एक्सिस क्रेडिट कार्ड लिख कर सर्च करें।

स्टेप 2. आपके सामने फ्लिपकार्ट के एक्सिस क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन आ जायेगा जिस पर क्लिक करें और निचे दिए Apply Now बटन पर क्लिक करें, (अगर Apply Now बटन के जगह Comming Soon का बटन दिखाई दे रहा है तो निचे दिए दूसरे तरीके से क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है)

स्टेप 3. अब नया पेज खुलेगा जिसमे क्रेडिट कार्ड से संबधित जानकारी दी गयी होगी, सबसे निचे Continue Application का बटन दिखेगा क्लिक करें,

स्टेप 4. अब आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे सबसे पहले अपना पहला नाम और लास्ट नाम, जेंडर मेल या फीमेल उसके बाद अपना एजुकेशन और जन्म तिथि डाल का Next बटन पर क्लिक करें,

स्टेप 5. नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना पैन कार्ड नंबर और Employment Status भरना होगा, एम्प्लॉयमेंट स्टेटस में अगर आपका खुद का बिज़्‌नस्‌ है तो Self Employed को चुने अगर कही काम करते है तो Salary person ऑप्शन को चुने,

स्टेप 6. निचे और भी ऑप्शन आ जायेंगे जिसमे अपना इनकम और कंपनी का नाम बताना होगा और लास्ट में Ownership और Nature of Business डाल कर Next पर क्लिक करें,

स्टेप 7. फिर से नया पेज खुल जायेगा जहाँ अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आपका पता एड्रेस, वर्क एड्रेस जहाँ काम करते है वह का पता डाल कर Next बटन पर क्लिक करें,

स्टेप 8. उसके बाद आपको अपने ऑफिस का पूरा पता डालना होगा, जैसे ही पता डालेँगे वैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जायेगा उस OTP को सबमिट करके निचे दिए Verify बटन पर क्लिक करें।

OTP सबमिट करने के बाद आपका फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड अप्लाई हो जायेगा और कुछ सेकंड बाद ही आपको मालूम चल जायेगा की आपका क्रेडिट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट Approve हुआ या नहीं अगर Approve हो जाता है तो स्टेटस दिखाई देंगे,

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये

Approval From Bank मतलब बैंक के तरफ से अप्लाई किया हुआ क्रेडिट कार्ड एक्सिस द्वारा मान्य है और Document Pickup मतलब कुछ दिनों में एक्सिस बैंक का एजेंट आपके घर आकर आपके सारे डॉक्यूमेंट का पुष्टि करेगा।

डॉक्यूमेंट की पुष्टि हो जाने पर सब कुछ सही रहा तो आपका Card Genarate होकर यानि आपके नाम से फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड बन कर आपके घर आ जायेगा जिसमे 15 से 20 दिन का समय लग सकता है।

एक्सिस बैंक द्वारा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन

ऊपर दिए स्टेप की हेल्प से आप फ्लिपकार्ट ऐप द्वारा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते थे लेकिन अगर Apply Now का बटन नहीं दिखाई सेठा है तो इस स्टेप के मदद से भी आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कर सकेंगे।

स्टेप 1. सबसे पहले एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और दिए क्रेडिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें,

स्टेप 2. Flipkart Axis Bank Credit Card ऑप्शन में Explore More पर क्लिक करें या निचे दिए लिंक पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड अप्लाई के पेज पर जा सकते है।

Axis Bank Credit Card Apply

स्टेप 3. एक्सिस बैंक का फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड पेज खुलते ही दो एक ऑप्शन दिखेगा जिसमे Yes या No क्लिक करना होगा, अगर आपका पहले से ही एक्सिस बैंक में अकाउंट है तो Yes पर क्लिक करें अगर नहीं तो No पर क्लिक करें,

स्टेप 4. नया पेज खुल जायेगा जहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर, पेन कार्ड नंबर, अपने छेत्र का पिन कोड और नेट सालाना इनकम डाल कर Next बटन पर क्लिक करें,

स्टेप 5. जिस मोबाइल नंबर को सबमिट किया होगा उस पर एक OTP आएगा, दर्ज करें और I Agree बॉक्स तो टिक करके Next पर क्लिक करें,

स्टेप 6. अब आपको आपका नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, पता, एरिया लैंडमार्क, और ईमेल आईडी, जेंडर डाल कर Next पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 7. नया पेज खुल जायेगा जहाँ दो ऑप्शन दिखेंगे Salaried या Self Employed, दोनों में से जिस भी तरीके से इनकम करते है उसे सेलेक्ट करें और Next बटन पर क्लिक करें,

स्टेप 8. अब आपको अपने कंपनी का नाम, एक्सपीरियंस कितने साल का है, और कितने समय से इस कंपनी में काम कर रहे है जैसे जानकारी को भरके Next बटन पर क्लिक कर दे।

अब आपने एक्सिस बैंक द्वारा फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन सफलता पूर्वक कर चूका है कुछ दिनों बाद एक्सिस बैंक का एजेंट आपके घर आकर डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा उसके बाद ही फ्लिपकार्ट का यह क्रेडिट कार्ड आपके घर पहुंचेगा।

ऑफलाइन एक्सिस क्रेडिट कार्ड करें अप्लाई

इस तरीके में आप ऑफलाइन भी फ्लिपकार्ट का क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको अपने किसी करीबी अक्सिक्स बैंक में जाना होगा और फॉर्म भरना होगा।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने घर के नजदीक एक्सिस बैंक में जाए और वह कहे मुझे फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना है,

स्टेप 2. बैंक द्वारा आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जिसमे ऑनलाइन जैसे ही फॉर्म सबमिट करने होंगे जैसे, अपने कंपनी का नाम, सालाना इनकम, पता इत्यादि,

स्टेप 3. फॉर्म के साथ अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, सैलरी स्लिप जैसे सारे जरुरी डॉक्यूमेंट के कॉपी को अटैच करके जमा करना होगा,

स्टेप 4. अगर आप एक्सिस क्रेडिट कार्ड के पात्र होंगे तो 15 से 20 दिनों बाद एक्सिस क्रेडिट कार्ड आपके घाट पहुंच जायेगा।

Flipkart axis bank credit card ke fayde और फीचर्स

जैसा की मैंने पहले भी बता था अन्य बैंको के क्रेडिट कार्ड के मुकाबले Flipkart axis bank credit card ke fayde बहुत ज्यादा है जो की कुछ इस प्रकार है।

  • फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड को बनाने में कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता हालांकि पहले यह कार्ड बनवाने में 500 रूपए चार्ज देने होते थे लेकिन अब यह चार्जेस बिलकुल फ्री हो गए है,
  • फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, 2Gud शॉपिंग वेबसाइट से कुछ भी आर्डर करने पर 5% का कैशबैक मिलता है जो की अनलिमिटेड है यानि हर आर्डर में 5% का कैशबैक देखने को मिलेगा, और यह कैशबैक सीधे आपके एक्सिस क्रेडिट कार्ड में 3 दिनों के भीतर आ जायेगा,
  • फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल के दौरान SBI, HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट छूट देखने को मिलता है लेकिन फ्लिपकार्ट के इस कार्ड में 10% छूट के साथ 5% का छूट भी मिलेगा,
  • फ्लिपकार्ट के पार्टनर वेबसाइट Swiggy, Curefit, PVR, TATA Sky, TATA 1mg और Cleartrip पर फ्लैट 4% का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलेगा, यह फ्लिपकार्ट के पार्टनर समय के साथ बदलते रहते है,
  • और किसी भी ऑफलाइन Transaction पर 1.5% का कैशबैक मिलता है,
  • एक बार यह क्रेडिट कार्ड बनवाने के बाद लाइफ टाइम समय के लिए फ्री होगा मतलब कोई भी अतिरिक्त शुल्क सालाना नहीं देना होगा,
  • 600 रूपए का वेलकम बोनस भी मिलेगा, फ्लिपकार्ट पर 500 रूपए तक का वाउचर और Myntra वेबसाइट पर 15% , 500 रूपए तक डिस्काउंट मिलेगा अगर इन वेबसाइट से कोई भी पहला प्रोडक्ट आर्डर करते है तो,
  • एयरपोर्ट Lounge Access भी मिल जाता है,

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज

अभी तक हमने जाना Flipkart axis bank credit card kaise banaye, और कैसे अप्लाई करे और कई अन्य फीचर्स लेकिन क्या आपको मालूम है इस कार्ड पर बिल का सही से भुगतान नहीं करने पर कुछ चार्जेज देने होते है चलिए जाने फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज किस किस चीज़ में और कितने लगते है।

  • फ़िलहाल कोई भी एक्सिस क्रेडिट कार्ड बनवाने का चार्ज फ्री और सालाना चार्जेज भी फ्री है (आने वाले समय पर जोइनिंग फी चार्जेज लागु हो सकती है)
  • अगर किसी भी कारण से आपका कार्ड ख़राब या घूम जाता है तो 100 रूपए चार्ज देकर नया कार्ड बनवाना होगा,
  • अगर किसी को कैश पेमेंट करते है तो भी 100 रूपए का चार्ज देना होगा,
  • हर Transactions पर मोबाइल आने वाले मैसेज फ्री होंगे,
  • Flipkart Credit Card का इस्तेमाल करके अगर एटीएम से पैसा निकालते है तो 2.5% चार्जेज देने होंगे (Min. 500 रूपए) यानि की 500 रूपए कैश निकलने पर भी 500 रूपए का चार्ज लग जायेगा,
  • अगर फ्लिपकार्ट Axis Credit Card का बिल समय पर 40 दिनों के अंदर नहीं करते है तो 300 रूपए पर 0 चार्ज लेकिन 301 से 500 खर्च करके लेट भुगतान करने पर 100 रूपर का चार्ज, 10,001 रूपए से 25,000 रूपए पर 750 रूपए का चार्ज लगेगा,
  • लिमिट से अधिक का Transactions करने पर 2.5% चार्ज देना होगा (Min. 500 रूपए), विदेशी मुद्रा ट्रांजेक्शन शुल्क 3.5% देना होगा हर ट्रांजेक्शन शुल्क पर,
  • रेलवे टिकट बुक करके कैंसिल करने पर लगने वाला चार्ज इंडियन रेलवे के टर्म पर निर्भर करेगा।
DescriptionCharges
Joining Fee Free/Limited Time
Annual Fee Free/Limited Time
Card Replacement Fee Rs. 100
Cash Payment Fee Rs. 100
Mobile Alert For TransactionFree
Balance Enquiry Charges Waived
Finance Charges (Retail purchases and cash) 3.4% per month (49.36% per annum)
Cash Withdrawal Fee 2.5% (Min. Rs. 500) of the cash amount
Overdue Penalty or Late Payment FeesNil if Total Payment Due is up to Rs. 300 Rs. 100 if total payment due is between Rs. 301 – Rs. 500 Rs. 500 if total payment due is between Rs. 501 – Rs. 1,000 Rs. 500 if total payment due is between Rs. 1,001 – Rs. 10,000 Rs. 750 if total payment due is between Rs. 10,001 – Rs. 25,000 Rs. 1000 if total payment due is between Rs. 25,001 and 50,000 Rs. 1000 if total payment due is greater than Rs.50,000
Over Limit Penalty2.5% of the over limit amount (Min Rs. 500)
Surcharge on purchase or cancellation of railway ticketsAs prescribed by IRCTC/Indian Railways
Foreign currency transaction fee3.5% of the transaction value

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एलिजिबिलिटी कैसे पता करें?

एलिजिबिलिटी पता करने के लिए फ्लिपकार्ट या एक्सिस बैंक के वेबसाइट में क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर अपना नाम, नंबर, कंपनी का नाम, सैलरी स्लिप सबमिट करें 2 से 3 मिनट में आपको पता चल जायेगा की आप फ्लिपकार्ट Credit Card के लिए पात्र है या नहीं।

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है?

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है की इस कार्ड में हमें बाकियो के अपेक्षा ज्यादा कैशबैक।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई नाउ नहीं दिख रहा है क्या करें?

अगर अप्लाई नाउ के बटन के जगह Coming Soon नज़र आ रहा है तो एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से भी कार्ड अप्लाई कर सकते है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड चार्जेज क्या है?

फलहाल यह कार्ड बनवाने का चार्ज बिलकुल है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड क्या है?

फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड भी एक नार्मल क्रेडिट कार्ड जैसा ही है लेकिन नार्मल क्रेडिट कार्ड से ज्यादा विशेषताएँ है।

एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या है?

एक्सिस बैंक एक बैंक है और फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड सिर्फ एक कार्ड है जिसे फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के पार्टनरशिप में बनाया है।

क्या फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड बंद हो गया है?

जी नहीं फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के लिए अभी भी अप्लाई कर सकते है।

Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर क्या है?

फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड में कोई दिक्कत होने पर 1-860-500-5555 इस नंबर पर कॉल कर सकते है।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष 

आशा करता हु आपको इस लेख द्वारा समझ आ गया होगा की फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये, और फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के फायदे भी जान गए होंगे, अगर अभी भी एक्सिस के क्रेडिट कार्ड से संबधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछे। 

मेरा यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें, और इसी तरह की जानकारी, टिप्स ट्रिक्स के लिए infotechindi को फॉलो करें, और तकनीकी खबर सबसे पहले जानने के लिए हमें इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now