घर बैठे Mobile Recharge Kaise Kare – और पाए कैशबैक!

हैलो दोस्तो क्या आप भी बाहर दुकानों से मोबाइल रिचार्ज कराते कराते थक गए है और चाहते है खुद से घर बैठे या कहीं से भी मोबाइल रिचार्ज करना तो आज हम जानेंगे ऑनलाइन mobile recharge kaise kare आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जैसा कि आप सभी जानते है हमारा देश धीरे धीरे और भी डिजिटल होता जा रहा है आज कल लगभग सभी काम ऑनलाइन होने लगे चाहे फॉर्म भरना हो, बिल भुगतान करना, फास्टेग रिचार्ज करना, बस बुक करना इत्यादि सभी काम आज ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है।

बहुत से लोग इन ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा रहे है लेकिन कुछ लोग जानकारी के आभाव में यह ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे इसलिए आज हम उन्हें बताएंगे ऑनलाइन mobile recharge kaise kare सारी जानकारी।

घर बैठे Mobile Recharge Kaise Kare 

वैसे तो ऑनलाइन Mobile Recharge karne ka tarika बहुत से है जैसे UPI एप्स फोन पे से मोबाइल रिचार्ज, गूगल पे, अमेज़न से मोबाइल रिचार्ज, जियो एप, पेटीएम, फ्रीचार्ज, इत्यादि एप से कोई भी मोबाइल नंबर आसानी से रिचार्ज कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Mobile Recharge Kaise Kare

और इन एप्स के द्वारा आप चाहे तो बिल भुगतान, गैस बुकिंग, बिजली बिल जैसे पेमेंट्स भी कर सकते है लेकिन आज हम आपको सिर्फ 2 आसान तरीके बताएंगे पहला मोबाइल से रिचार्ज कैसे करते है ओर लैपटॉप कंप्यूटर से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे जिसमें आपको कुछ कैशबैक भी  मिल जाएंगे लेकिन उससे पहले यह जान लेते है कि मोबाइल रिचार्ज करने के लिए किन चीजो की आवश्यकता होती है और ऑनलाइन Mobile Recharge karne ke Fayde.

मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आवश्यकता

घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना बहुत जरूरी है या अगर यूपीआई एप्स में बैंक अकाउंट रजिस्टर है तब भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते है ध्यान रहे अगर डेबिट या क्रेडिट एटीएम कार्ड द्वारा Mobile Recharge करते है तो आपका बैंक अकाउंट किसी भी मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए और वह मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होना जरूरी है क्योंकि बैंक द्वारा इस नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा तभी सफतापूर्वक Online Mobile Recharge कर सकेंगे।

  1. डेबिट या क्रेडिट एटीएम कार्ड, (बैंक में कोई भी मोबाइल नंबर लिंक हो)/ UPI एप्स
  2. अच्छा इंटरनेट कनेक्शन,
  3. मोबाइल या कंप्यूटर,

ऑनलाइन Mobile Recharge karne ke Fayde

  • आप दुनिया में कहीं भी घूमते फिरते या घर में बैठे मोबाइल रिचार्ज कर सकते है,
  • ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज के दौरान अपने नंबर पर सभी बेस्ट प्लान्स को देख सकते है इसके मुताबिक सही प्लान का चुनाव कर सकते है,
  • ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कुछ वेबसाइट द्वारा हर रिचार्ज पर कैशबैक भी देखने को मिलता है (अमेज़न, FreeCharge, Paytm, जैसे वेबसाइट),
  • कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता,
  • अपने मोबाइल नंबर के साथ दूसरो का मोबाइल भी रिचार्ज कर सकते है चाहे कोई भी सिम नेटवर्क हो,
  • अपना खुद का मोबाइल रिचार्ज सर्विस भी खोल सकते है बदले में आपको अच्छा खासा कैशबैक भी मिलेगा,

ऑनलाईन मोबाईल फ़ोन से मोबाईल रिचार्ज करने का तरीका

अगर आपके पास कोई भी भीम यूपीआई आईडी या NetBanking  जैसे सुविधा नहीं है तो डायरेक्ट एटीएम कार्ड से भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते है आज हम आगे के स्टेप में यही प्रोसेसेस बताएंगे।

स्टेप 1. सबसे पहले अमेज़न, या फ्रीचार्ज एप गूगल प्ले से इंस्टॉल करें, और अपना कोई भी मोबाइल नंबर से लॉगिन करके अकाउंट बना ले,

स्टेप 2. अगर FreeCharge एप से mobile recharge कर रहे है तो एप को खोले सामने ही Mobile Recharge का ऑप्शन दिखेगा क्लिक करें,

online Mobile Recharge karne ke Fayde

स्टेप 3. एक बॉक्स दिखेगा जिस पर अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें, नीचे कुछ कूपन कोड भी दिया होगा जिसे अप्लाई करने पर कुछ कैशबैक भी मिलेगा,

स्टेप 4. अब नीचे Next बटन पर क्लिक करें,

स्टेप 5. एप अपने आप ही सिम नेटवर्क चुन लेना अगर जियो का नंबर है तो जियो ऑटोमैटिक ही सेलेक्ट हो जाएगा, अगर नहीं होता है बगल में Edit का बटन पर क्लिक करके अपना सिम नेटवर्क ओर स्टेट बदल सकते है,

mobile recharge karne wala app

स्टेप 6. अब नीचे दिए बॉक्स में उस राशि को डाले जितने का रिचार्ज प्लान रिचार्ज करना चाहते है, रिचार्ज प्लान शो हो जाएगा रिचार्ज प्लान पर क्लिक करें, 

मोबाइल रिचार्ज करना है

स्टेप 7. रिचार्ज प्लान पर क्लिक करने के बाद Have a promo code का नया विकल्प दिखाई देगा जिस पर फ्रीचार्ज का कूपन कोड डालने पर कुछ कैशबैक मिलेगा,

स्टेप 8. और नीचे Add a new card के ऑप्शन पर क्लिक करके, एटीएम कार्ड नंबर, वालिडिटी, ओर CVV दर्ज करें,

mobile recharge karna hai

स्टेप 9. अब आपके बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और पेमेंट का नया पेज भी खुल ज्येगा जिस पर ओटीपी दर्ज करके सबमिट करें, 

पेमेंट हो जाएगा और इस तरह से सिर्फ एटीएम कार्ड से मोबाइल से ऑनलाइन कोई भी सिम रिचार्ज कर सकेंगे।

लैपटॉप, Computer se mobile recharge kaise kare

कंप्यूटर से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए freecharge.in वेबसाइट को खोलना होगा और freecharge.in पर पहले से ही अकाउंट है तो मोबाइल रिचार्ज कर सकते है अगर नहीं तो freecharge.in पर नया अकाउंट बना लें 

freecharge.in में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको दाये तरफ Login/Register का ऑप्शन देखगा क्लिक करें और कोई भी चालू नंबर दर्ज करें एक OTP नंबर आएगा अब OTP दर्ज करें freecharge.in पर अकाउंट बन जायेगा अब आसानी से मोबाइल सिम रिचार्ज कर सकते है वो भी किसी भी नेटवर्क के सिम पर चलिए आगे का प्रोसेस जानते है।  

स्टेप 1. सबसे पहले मोबाइल ऑप्शन पर क्लिक करें, अब अपना वह मोबाइल नंबर डाले जिस पर रिचार्ज करना है और निचे ऑप्शन भी मिल जाते है जहा से सिम नेटवर्क प्रोवाइडर और स्टेट बदल सकते है और Done पर क्लिक करें,

Mobile Recharge Kaise Kare
Computer se mobile recharge kaise kare

स्टेप 2. अब जितने का रिचार्ज करना चाहते है वह अमाउंट डाले या बगल में दिए View Plan पर क्लिक करके अपने नंबर पर बेस्ट प्लान को भी देख सकते है प्लान सेलेक्ट करके बगल में दिए एरो पर क्लिक करें। 

मोबाइल-रिचार्ज

स्टेप 3. अब निचे Have a promo code? का एक बॉक्स दिखाई देगा जिस पर प्रोमो कोड डालने पर कुछ कैशबैक भी मिलेंगे यह प्रोमो कोड आप गूगल पर सर्च करके ढूंढ सकते है अगर कैशबैक नहीं लेना चाहते है Promo Code बॉक्स को खाली भी छोड़ सकते है,

freecharge se mobile recharge

स्टेप 4. यह सभी स्टेप पुरे करने के बाद अब पेमेंट करना होगा निचे ही Debit/Credit का विकल्प दिखाई देगा यहाँ अपने एटीएम कार्ड का डिटेल जैसे कार्ड नंबर, CCV और Expire Date डाल कर निचे Process to pay पर क्लिक करें,

स्टेप 5. अब आपके बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और पेमेंट का नया पेज भी खुल ज्येगा जिस पर ओटीपी दर्ज करके सबमिट करें, मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा,

इस तरह से लैपटॉप कंप्यूटर पर भी आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर सकेंगे हालाँकि आप चाहे तो और अन्य वेबसाइट से भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते है लेकिन FreeCharge पर साधारण इंटरफ़ेस और अच्छा कैशबैक देखने को मिल जाता और सिर्फ एक मोबाइल नंबर से ही फ्रीचार्ज पर अकाउंट बना सकते है जबकी और अन्य वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए काफी सारे डिटेल्स देने होते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

यूपीआई से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है?

यूपीआई आईडी से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए यूपीआई ऐप फ़ोन पे, भीम या गूगल पे पर यूपीआई अकाउंट बनाना होगा और फिर सिर्फ पिन द्वारा मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

एटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है?

एटीएम द्वारा मोबाइल रिचार्ज करने के लिए किसी भी रिचार्ज ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है और पेमेंट ऑप्शन में अपने एटीएम कार्ड की सारी जानकारी दे कर मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। 

पेटीएम से रिचार्ज करने से क्या फायदा होता है?

पेटीएम से रिचार्ज करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की हमें कुछ कैशबैक भी मिल जाते है। 

पेटीएम से रिचार्ज करने पर कैशबैक कैसे मिलता है?

पेटीएम से रिचार्ज करने पर कभी कभी पेटीएम वॉलेट में कैशबैक के तौर कुछ रूपए वापस मिल जाते है या शोप्पिंग वेबसाइट या फ़ूड वेबसाइट पर कुछ % का कैशबैक मिलता है जिसके द्वारा खरीदारी या फ़ूड आर्डर करने पर एक्चुअल अमाउंट में कुछ छूट मिल जाता है।

आधार कार्ड से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

सिर्फ आधार कार्ड से डायरेक्ट मोबाइल रिचार्ज करना अभी के लिए संभव नहीं है। 

अकाउंट नंबर से फ़ोन रिचार्ज कैसे करें?

अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तो नया एटीएम कार्ड भी खुलवा ले फिर मोबाइल रिचार्ज कर सकते है सिर्फ अकाउंट नंबर से मोबाइल रिचार्ज करना संभव नहीं है। 

जियो फोन में एटीएम से रिचार्ज कैसे करें?

जिओ फ़ोन हो या कोई भी डिवाइस अगर इंटरनेट उपलब्ध है तो एटीएम कार्ड से Freecharge के मदद से रिचार्ज कर सकते है। 

मोबाइल रिचार्ज कैसे करें फ्री में?

मोबाइल रिचार्ज फ्री में करने के लिए गूगल में सर्च करें मोबाइल रिचार्ज कूपन कोड इस कूपन कोड का इस्तेमाल करके डिस्काउंट या कभी कभी फ्री भी रिचार्ज कर सकते है यह ऑफर पर निर्भर करता है। 

फोन को रिचार्ज कैसे किया जाता है?

फ़ोन को रिचार्ज पेमेंट ऐप्स और वेबसाइट जैसे FreeCharge, PayTm से कर सकते है। 

ऑनलाइन रिचार्ज करने से क्या फायदा होता है?

ऑनलाइन रिचार्ज कही भी कभी भी कर सकते है और कुछ कैशबैक भी मिल जाता है। 

यह भी पढ़े

अन्तिम शब्द

उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह लेख घर बैठे Mobile Recharge Kaise Kare पढ़ कर समझ आ गया होगा की सिर्फ एटीएम कार्ड से ऑनलाइन मोबाइल का रिचार्ज कैसे करते है अगर अभी भी मोबाइल रिचार्ज करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो नीचे कमेंट करके बताए।

हमारा यह लेख आपके लिए हेल्प फूल रहा तो आगे अपने दोस्तो के साथ भी साझा करें इसी तरह की तकनीकी जानकारी टिप्स ट्रिक्स के लिए infotechindi ब्लॉग को फॉलो करें, और तकनीकी खबर सबसे पहले जानने के लिए हमें इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now