Jio Phone me UPI ID kaise banaye | जिओ फ़ोन से money transfer kaise kare

हेलो दोस्तों क्या आप भी अब डिजिटल पेमेंट की तरफ रुख करना चाहते है लेकिन आपके पास अच्छा खाशा स्मार्टफोन नहीं है तो चिंता ना करे आज हम जानेंगे Jio Phone me UPI ID kaise banaye और किसी भी फीचर फ़ोन में UPI आईडी कैसे बनाते है।

जिओ फ़ोन जिओ द्वारा 2017 में लांच किया गया था मात्र 1500 रूपए में और आज भी करोडो यूजर जिओ फ़ोन और जिओ फ़ोन 2 का इस्तेमाल कर रहे है जिसे जियो ने एक फीचर फोन को स्मार्टफोन बनाने की पूरी कोशिश की है।

आज जियो फोन से ही वॉट्सएप, यूट्यूब, वीडियो कॉलिंग और ढेर सारे ऑनलाइन ऐप्स डाउनलोड करके चला सकते है यहां तक कि अब जियो फोन से ही UPI पेमेंट्स भी कर सकते है।

पिछले कुछ सालों से जियो और NPCI साथ मिलकर UPI पेमेंट्स को जियो फोन के Kai OS ऑपरेटिंग सिस्टम में लाने के लिए काम कर रहे थे लेकिन आज आखिरकार jio phone के लिए UPI पेमेंट्स एप लॉन्च कर दिया गया है तो चलिए जानते है जियो फोन में UPI आईडी कैसे बनाए और Jio phone se money transfer kaise kare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Jio Phone me UPI ID kaise banaye

एक रिपोर्ट के अनुसार आज भारत में लगभग 40 करोड़ से भी ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट से वंचित है ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास इंटरनेट का एक्सेस नहीं है या स्मार्टफोन नहीं है यही देखते हुए आरबीआई ने UPI123Pay लॉन्च किया है।

अगर आपके पास जिओ फोन नहीं है सिर्फ फीचर फोन है तब भी UPI आईडी बना कर पैसे ट्रांसफर कर सकते है लेकिन अगर आपके पास जिओ फोन है तब भी आरबीआई के इस सर्विस UPI123Pay से बिना इंटरनेट UPI आईडी बना सकते है।

और जिओ द्वारा जिओ फोन के लिए लॉन्च किए गए UPI पेमेंट्स एप से ऑनलाइन UPI आईडी बना कर पैसे ट्रांसफर और रिचार्ज तो कर ही सकते है यानी जिओ फोन में UPI आईडी बनाने के 2 तरीके है एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन।

जिओ फोन UPI आईडी बनाने के लिए आवश्कता

  • एक बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड होना चाहिए
  • बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए
  • बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर जिओ फोन में लगा होना चाहिए
  • और आपके जिओ नंबर में एसएमएस पैक होना चाहिए
  • अगर जिओ के UPI का एप से आईडी बनाते है तो इंटरनेट होना जरूरी है
  • अगर UPI123Pay द्वारा UPI आईडी बनाते है तो इंटरनेट कि आवश्कता नहीं है।

ऑनलाइन जिओ फोन में UPI आईडी बनाएं

स्टेप 1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन को अपडेट करें, अपडेट हो जाने के बाद Jio Store ऐप को खोले और Jio Pay नाम के ऐप को इनस्टॉल कर लें।

स्टेप 2. अब jio Pay ऐप को खोले यहां Terms and Conditions को Allow करना होगा, Proceed बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. Add Bank Account(UPI) पर क्लिक करे आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जायेगा और अब बैंक अकाउंट चुनने के लिए कहाँ जायेगा उस बैंक अकाउंट को चुने जिस बैंक में आपका खाता है।

Jio Phone me UPI ID kaise banaye
Screenshot: Technical Abdul Malik/YouTube

नोट – बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर जिओ फ़ोन में लगा होना जरुरी है अगर आपके बैंक से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो यूपीआई आईडी नहीं बना सकते।

स्टेप 4. आपका बैंक खाता आपके मोबाइल नंबर से रजिस्टर है तो बैंक अकाउंट के लास्ट 4 अंको के साथ आपका बैंक अकाउंट दिखने लगेगा।

स्टेप 5. अब निचे Set UPI Pin का ऑप्शन आएगा क्लिक करें, अपने डेबिट कार्ड को वेरीफाई करने के लिए Proceed करें।

Jio phone se money transfer kaise kare
Screenshot: Technical Abdul Malik/YouTube

स्टेप 6. यहाँ आपको अपने डेबिट कार्ड के आखरी के 6 अंक और Expiry Date डालना कर Proceed करना होगा।

स्टेप 7. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो आटोमेटिक दर्ज होकर Set UPI Pin का नया पेज खुल जायेगा।

स्टेप 8. अब आप अपना 6 अंको का यूपीआई पिन सेट कर लें और कन्फर्म करें।

अब आपका जिओ फ़ोन में यूपीआई आईडी बन जायेगा जब भी अपने जिओ फ़ोन यूपीआई द्वारा पैसे ट्रांसफर करेंगे या मोबाइल रिचार्ज करेंगे आपको सेट किया हुआ यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।

ऑफलाइन Jio Phone me UPI ID kaise banaye

स्टेप 1. अपने जिओ फ़ोन से 08045163666 नंबर पर कॉल करें।

स्टेप 2. अपना भाषा चुन कर 1 नंबर पर क्लिक करे UPI सेटअप करने के लिए।

स्टेप 3. अब आपसे बैंक का नाम पूछा जायेगा अपने बैंक का नाम बोले, आपका बैंक नाम और बैंक अकाउंट के लास्ट के 4 अंक बता दिए जायेंगे जिससे आप कन्फर्म कर सकते है यह आप ही का बैंक अकाउंट है या नहीं।

स्टेप 4. अब UPI पिन सेट करने के लिए 1 दबाये और डेबिट कार्ड नंबर और Expiry Date दर्ज करें।

स्टेप 5. यूपीआई पिन सेट करने को कहाँ जायेगा अपना यूपीआई पिन सेट करें।

तो इस तरह अब आप जिओ फ़ोन, फीचर फ़ोन या किसी भी फ़ोन से बिना इंटरनेट यूपीआई आईडी बना सकते है पैसे भेज सकते है और 08045163666 नंबर पर कॉल करके ही ऑफलाइन मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है।

Jio phone se money transfer kaise kare

अगर आप एक बार जिओ पे ऐप से यूपीआई आईडी बना लेते हो तो आप कभी भी बैंक अकाउंट या यूपीआई आईडी के द्वारा किसी को भी पैसे भेज और बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते है इतना ही नहीं Jio Pay ऐप से ही मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट भी कर सकते है।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने Jio Pay ऐप को खोले और Send Money के ऑप्शन को चुने।

स्टेप 2. अगर किसी के यूपीआई आईडी में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो UPI ID को चुने अगर डायरेक्ट बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो A/C+IFSC पर क्लिक करें।

JioPay कैसे इस्तेमाल करें
Screenshot: Technical Abdul Malik/YouTube

स्टेप 3. UPI से पैसे भेजने के लिए सामने वाले के यूपीआई आईडी को दर्ज करें और वह राशि भी डाले जितना money ट्रांसफर करना है और Proceed करें।

बैंक अकाउंट में जिओ फ़ोन से पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक खता नंबर, बैंक धारक का नाम और IFSC कोड दर्ज करके राशि डालें।

स्टेप 4. अब आखरी स्टेप में आपको अपने यूपीआई आईडी का पिन डालना होगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

JioPay कैसे इस्तेमाल करें?

JioPay इस्तेमाल करने के लिए जिओ पे में अकाउंट बनाना होगा और यह अकाउंट बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर द्वारा बनता है। 

यूपीआई आईडी कैसे बनाएं जियो फोन में?

जिओ फ़ोन में UPI बनाने के लिए JioPay ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। 

JioPay क्या है?

JioPay यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे जिओ फ़ोन के जिओ स्टोर से  डाउनलोड करके पैसे ट्रांसफर और मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। 

जिओ यूपीआई आईडी कैसे मिलेगा?

जिओ का UPI आईडी पाने के लिए JioPay में अकाउंट बनाना होगा। 

जिओ यूपीआई आईडी से क्या क्या कर सकते है?

जिओ UPI से पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान कर सकते है। 

जिओ फ़ोन में यूपीआई आईडी बनाने में क्या  लगता है?

UPI आईडी बनाने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और डेबिट कार्ड, और बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। 

क्या बिना इंटरनेट जिओ फ़ोन से UPI ID बना सकते है?

जी हाँ, UPI123Pay के मदद से बिना इंटरनेट UPI बना सकते है बस आपको 08045163666 नंबर पर कॉल करना होगा। 

क्या बिना इंटरनेट जिओ फ़ोन से पैसे ट्रांसफर और मोबाइल रिचार्ज कर सकते है?

जी हाँ, UPI123Pay के मदद से बिना इंटरनेट पैसे ट्रांसफर और मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। 

यह भी पढ़े 

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हु मेरा यह लेख Jio Phone me UPI ID kaise banaye पढ़ कर पुरे तरीके से समझ आ गया होगा कैसे यूपीआई पिन सेट करते है और Jio phone se money transfer kaise kare अगर अभी भी जिओ फोन में यूपीआई सेट करने में कोई दिक्कत आती है तो निचे कमेंट करें।

आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें इसी तरह की और ऐप्स टिप्स ट्रिक्स मोबाइल ट्रिक्स, तकनीकी जानकारी पाने के लिए infotechindi को फॉलो करे और सबसे पहले तकनीकी खबर जानने के लिए हमें इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now