PayTM से ट्रेन टिकट बुक करें फ़्री ओर बाद में पैसे भुगतान करें।

हैलो दोस्तो, आप सभी पेटीएम के बारे में तो जानते ही होंगे यह एक ई वॉलेट, पेमेंट एप और पेटीएम बैंकिंग के लिए मशहूर है यहां आप एक दूसरे को पैसे भेजने के साथ शॉपिंग भी कर सकते है ओर बदले में कुछ कैशबैक देखने को मिलता है जिसके लिए PayTM काफी प्रचलित ऐप है।

अब अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए PayTM ने नया सर्विस लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Book Now & Pay Later है, हालाकि PayTM Postpaid सर्विस के तहत इस फीचर को भी शामिल किया गया है।

जिसके द्वारा अब आईआरसीटीसी से ट्रेन की टिकट बिना पहले पैसे भुगतान किए बुक कर सकते है तो चलिए थोड़ा इसे डिटेल में जानते है PayTM Book Now & Pay Later से फ़्री में टिकट कैसे बुक कर सकते है और PayTM पोस्टपेड सर्विस क्या है कैसे काम करता है।

PayTM IRCTC Book Now & Pay Later क्या है

जैसा कि हमने आपको बताया PayTM Pay Later के मदद से अब ट्रेन आईआरसीटीसी की टिकट भी बुक कर सकते है बहुत बार लोगो के साथ ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के दौरान ऐसा होता है कि वे पैसे के भुगतान, पेमेंट करने के देरी कर देते है जिसके कारण पेमेंट खारिज़ कर दी जाती है।

या बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि बैंक के सर्वर डाउन होने के कारण टिकट की पेमेंट भी बैंक से कट जाती है और टिकट भी बुक नहीं होता, जिससे लोग अक्सर परेशान हो जाते है लेकिन अब PayTM के Book Now & Pay Later के मदद से यूजर बिना पैसे के टिकट बुक कर सकता है यह पैसे यूजर को टिकट बुक होने के कुछ दिनों बाद भुगतान करना होगा।

PayTM पोस्टपेड सर्विस क्या है

PayTM पोस्टपेड भी अमेज़न, फ्लिपकार्ट पे लेटर जैसा ही एक सर्विस है जहां यूजर बिना पैसे का भुगतान किए कुछ भी शॉपिंग ओर मोबाइल रिचार्ज जैसे सर्विस का लाभ उठा सकता है PayTM पोस्टपेड में भी यूजर को ₹60,000 तक के लोन क्रेडिट मिलते है।

इन ₹60,000 पोस्टपेड पैसों को रिचार्ज और शॉपिंग के लिए खर्च कर सकते है इसके लिए PayTM कोई भी चार्ज नहीं करता लेकिन एक बार यह पैसे खर्च करने के बाद आपको अगले महीने 30 दिनों बाद पैसों का भुगतान करना पड़ता है।

अगले महीने 7 दिनों के भीतर अगर पोस्टपेड पैसों का भुगतान कर देते है तो आपको कोई भी चार्ज नहीं लगता लेकिन 7 दिनों बाद पैसे का भुगतान करते है तब अतिरिक्त चार्ज देने होंगे, यह चार्ज निर्भर करता है आपने PayTM पोस्टपेड खर्चे के उपर।

पहले PayTM पोस्टपेड क्रेडिट से IRCTC से ट्रेन टिकट नहीं बुक कर सकते थे लेकिन अब PayTM IRCTC Book Now & Pay Late के हेल्प से बिना पैसे भुगतान किए तुरंत ट्रेन टिकट बुक कर सकते है।

PayTM Pay Later से IRCTC टिकट बुक करें

PayTM ने इस सर्विस को यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने के लिए IRCTC के साथ साझेदारी की है इस सुविधा का लाभ यूजर IRCTC के आधिकारिक ऐप और PayTM ऐप ले सकेंगे।

  • सबसे पहले आपको IRCTC का ऐप खोलना होगा चाहे तो PayTM द्वारा भी IRCTC टिकट बुक कर सकते है।
  • अब जिस तरह से टिकट बुक किया जाता है, ट्रैन की डिटेल और यात्री की डिटेल्स भरे।
  • और सबसे आखरी में पेमेंट ऑप्शन में UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के साथ PayTM Pay Later का भी ऑप्शन दिखेगा क्लिक करके अपना PayTM डिटेल डाले टिकट बुक हो जायेगा।

PayTM Postpaid के लिए अप्लाई करें

स्टेप 1. PayTM ऐप खोले निचे PayTM Postpaid का ऑप्शन होगा क्लिक करें।

स्टेप 2. अब अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि और ईमेल आईडी डाल कर निचे दिए बटन Activate Now पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब आपको KYC प्रोसेस करना होगा जिसमे सेल्फी फोटो क्लिक करके अपलोड करना होगा।

स्टेप 4. आपको आपके सिविल स्कोर के अनुसार Paytm पोस्टपेड का लिमिट दे दिया जाता है जिसे Active पर क्लिक करके चालू कर सकते है।

तो इस तरह आप भी PayTM पोस्टपेड सर्विस को एक्टिव कर सकते है और क्रेडिट उधार लेकर Paytm से शॉपिंग, Mobile रिचार्ज, IRCTC ट्रैन टिकट बुक कर सकते है जिसका बिल अगले महीने भुगतान करना होगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

PayTM पे लेटर से IRCTC ट्रैन टिकट बुक करने के बाद पैसो का भुगतान कब करना होगा?

Paytm Pay Later से IRCTC ट्रैन टिकट बुक करने के 30 दिनों बाद 7 दिनों के भीतर पैसो का भुगतान करना होगा।  

Paytm पोस्टपेड बिल समय पर जमा नहीं करने पर क्या होगा?

समय पर Paytm पोस्टेड बिल जमा नहीं करने पर अतिरिक्त पैसो का भुगतान करना होगा। 

Paytm पोस्टपेड के फायदे क्या है?

मोबाइल, DTH रिचार्ज, बिल पेमेंट, ट्रैन टिकट बुक से लेकर शॉपिंग तक कर सकते है। 

Paytm पोस्टपेड से कितना क्रेडिट मिलता है?

यह निर्भर करता है आपका सिविल स्कोर कितना है अधिकतम ₹60,000 तक क्रेडिट लिमिट मिल सकता है। 

यह भी पढ़े 

अंतिम शब्द 

उम्मीद करता हु मेरा यह लेख पढ़ कर जान गए होंगे Paytm Pay Later से फ्री में IRCTC ट्रैन टिकट कैसे बुक करें अगर अभी भी PayTM IRCTC Book Now & Pay Later से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके हमसे पूछे। 

इसी तरह की टिप्स ट्रिक्स के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करे और सबसे पहले तकनीकी खबर जानने के लिए हमें टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद। 

Leave a Comment