TATA Neu UPI ID kaise banye

हेलो दोस्तों, मैंने अपने पिछले लेख में बताया है Tata Neu क्या और कैसे पैसे कमा सकते है लेकिन आज हम जानेंगे टाटा न्यू में अकाउंट और TATA Neu UPI ID kaise banye, आप सभी जानते ही होंगे आज के समय पर UPI आईडी का होना कितना महत्वपूर्ण है। 

चाहे किसी दोस्त, फैमिली मेंबर को पैसे भेजना हो मोबाइल रिचार्ज करना, टिकट बुक करना हो या दुकान में बार कोड स्कैन करके पैसे का भुगतान करना हो आज कल लगभग सभी प्लेटफार्म पर पेमेंट के लिए UPI सर्विस उपलब्ध है।   

और हो भी क्यों ना यूपीआई पेमेंट सर्विस पेमेंट के लिए सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है इसमें आप यूजर को बैंक अकाउंट डिटेल के साथ पैसे भेज तो सकते है साथ ही अगर आप पैसे मंगाना चाहते है और किसी के साथ बैंक डिटेल साझा नहीं करना चाहते तो भी सिर्फ TATA Neu UPI ID साझा करके पैसे माँगा सकते है। 

TATA Neu UPI ID kaise banye

TATA Neu UPI ID बनाने से पहले TATA Neu पर अकाउंट बनाना होगा, जो की सिर्फ मोबाइल नंबर द्वारा बनाया जा सकता है, अकाउंट बन जाने के बाद आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट की तरह कुछ भी शॉपिंग कर सकते है और TATA Neu ऐप की मदद से ही फ्लाइट टिकट, फाइनेंस मेनेजमेंट भी कर सकते है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

लेकिन टाटा न्यू ऐप से पैसो का लेन देन करने के लिए, बार कोड स्कैन करके पैसे भुगतान जैसे सर्विस का उपयोग करने  के लिए टाटा न्यू अकाउंट बनाने के बाद टाटा न्यू यूपीआई आईडी भी बनाना होगा लेकिन उससे पहले यह जान लेते है की टाटा न्यू पर यूपीआई आईडी बनाने के लिए किन किन चीज़ो की जरुरत पड़ेगी।

TATA Neu UPI आईडी बनाने के लिए आवश्यकता 

सबसे पहले आपके पास किसी भी ब्रांच का बैंक अकाउंट होना जरुरी है बिना बैंक अकाउंट के टाटा न्यू पर UPI बनाना नामुनकिन है और यह भी ध्यान रहे की टाटा न्यू ऐप का लेटेस्ट अपडेट वर्शन ही इस्तेमाल करे गूगल प्ले स्टोर,  ऐप स्टोर से टाटा न्यू ऐप अपडेट और डाउनलोड कर सकते है। 

  • किसी भी बैंक का बैंक अकाउंट होना चाहिए। 
  • बैंक अकाउंट होने के साथ एक डेबिट/क्रेडिट कार्ड भी होना जरुरी है। 
  • टाटा न्यू या किसी भी ऐप द्वारा UPI आईडी बनाने के लिए मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। 
  • और बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर आपके फ़ोन में लगा होना चाहिए। 
  • मोबाइल नंबर में SMS पैक एक्टिव होना जरुरी है। 
  • एक स्मार्टफोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन यह होना बिलकुल जरुरी है। 

टाटा न्यू अकाउंट कैसे बनाये 

स्टेप 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Tata Neu ऐप डाउनलोड करके खोले, और Let’s start पर क्लिक करें।

स्टेप 2. अब वह मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करें जिससे टाटा न्यू अकाउंट बनाना है। 

स्टेप 3. आपके मोबाइल  नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करने पर एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना पहला नाम, आखरी नाम और ईमेल आईडी डालना होगा। 

TATA Neu UPI ID kaise banye

स्टेप 4. अपना डिटेल भरने के बाद Let’s Go पर क्लिक करें, कुछ परमिशन माँगा जायेगा Allow कर दे आपका Tata neu अकाउंट बन जायेगा अब आप टाटा न्यू यूपीआई आईडी बना सकते है। 

टाटा न्यू यूपीआई आईडी कैसे बनाये स्टेप By स्टेप जानकारी 

  • टाटा न्यू एप्लीकेशन खोले और Tata Pay ऑप्शन पर क्लिक करें अब सामने ही Register Now का बटन होगा क्लिक करें। 
  • अगर आपके स्मार्टफोन में दो अलग अलग नंबर है तो उस नंबर को चुन कर Send SMS पर क्लिक करें जो नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है। 
  • अब UPI registration वेरीफाई के लिए आपके नंबर से एक मैसेज भेजा जायेगा यहाँ आपको Setup my UPI पर क्लिक करना होगा। 
  • और अब उस बैंक को चुने जिस बैंक में आपका अकाउंट है जैसे अगर बैंक ऑफ़ बरोदा में अकाउंट है तो Bank of Baroda चुने। 
TATA Neu UPI ID
  • बैंक अकाउंट का आखरी 4 अंक देख कर कन्फर्म कर सकते है आप ही का बैंक अकाउंट है अब Next करें।
  • अगर आप पहली बार UPI आईडी बना रहे है तो आपको अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड का आखरी 6 अंक और Expiry Date, CVV नंबर सबमिट करके नया UPI पिन सेट करना होगा। 

तो इस तरह आप टाटा न्यू ऐप के जरिये यूपीआई आईडी बना सकते है और किसी के भी बैंक अकाउंट, यूपीआई नंबर में पैसा भेज सकते है। 

Tata Neu UPI के फायदे और फीचर्स  

Scan & Pay – पैसे ट्रांसफर या किसी दुकान से सामान लेने के बाद आप सिर्फ बार कोड Scan करके पैसे का भुगतान कर सकते है। 

Request Money – कभी कभी ऐसी सिचुएशन आ जाती है जब हमें दूसरे से पैसा मांगना पड़ता है तब आप अपने मोबाइल के कांटेक्ट नंबर के जरिये अपने दोस्तों से पैसे का Request कर सकते है। 

Send Money – अपने मोबाइल फ़ोन के कॉंटॅक्ट नंबर को और UPI आईडी के जरिये किसी को भी पैसे भेज सकते है। 

Approval Request – मतलब बहुत बार ऐसा होता है जब आपको किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऐप में पेमेंट करना होता है तब भी आप टाटा न्यू यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कर सकते है और Tata Neu ऐप में पेमेंट का अप्रूवल आ जायेगा। 

Check Balance – अब अपने बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस को भी देख सकते है। 

Account Transfer – अगर किसी के पास यूपीआई आईडी नहीं है तब भी सिर्फ बैंक अकाउंट नंबर, नाम, IFSC कोड के जरिये पैसे भेज सकते है। 

इतना ही नहीं कभी भी अपना बैंक अकाउंट रिमूव कर सकते है नया बैंक खता जोड़ सकते है और यूपीआई पिन को कभी भी बदल और रिसेट कर सकते है। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

मेरी TATA Neu यूपीआई आईडी क्या है?

टाटा न्यू यूपीआई आईडी जानने के लिए न्यू ऐप खोले Tata Pay सेक्शन में UPI आईडी देख सकते है। 

टाटा न्यू UPI आईडी क्या है उदाहरण?

टाटा न्यू का UPI आईडी आपका मोबाइल नंबर ही होता है बस आखरी में @tapicici होता है उदाहरण 9853895451@tapicici.

क्या टाटा न्यू में बिना डेबिट कार्ड के UPI आईडी बना सकते है?

किसी भी पेमेंट्स ऐप में बिना डेबिट/क्रेडिट कार्ड के यूपीआई आईडी नहीं बना सकते। 

TATA Neu यूपीआई कैसे डाउनलोड करें?

टाटा समूह के इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 

यह भी पढ़े 

अंतिम शब्द 

उम्मीद करता हु मेरा यह लेख TATA Neu UPI ID kaise banye पढ़ का जान गए होंगे टाटा न्यू में अकाउंट कैसे बनाते है और यूपीआई आईडी कैसे बनाते है अगर आपको अभी भी टाटा न्यू यूपीआई बनाने में दिक्कत आ रही हो तो निचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है। 

और मेरा यह लेख आपके लिए हेल्प फूल रहा तो आगे अपने दोस्तों, फैमिली मेंबर के साथ भी साझा करे इसी तरह की जानकारी, मोबाइल ट्रिक्स, ऐप टिप्स ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करें और सबसे पहले तकनीकी खबर पाने के लिए हमें इंटाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।        

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now