WhatsApp se pancard kaise download karen – भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स & आईटी मंत्रालय ने व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक नए सुविधा की शुरुवात की है इसके लिए MyGov ने मैसेंजर ऐप WhatsApp के साथ साझेदारी किया है ताकि लोगो को आसानी से डिजिलॉकर का एक्सेस व्हाट्सएप कर सके।
सरकार के इस नय सुविधा के मदद से कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप मैसेज का इस्तेमाल करके पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रिजल्ट, बिमा जैसे अन्य डॉक्यूमेंट सिर्फ व्हाट्सएप पर एक मैसेज करके डाउनलोड कर सकता है सरकार के इस MyGov हेल्पडेस्क का लक्ष्य आम आदमी के लिए सरकारी सेवाओं का सुलभ, सरल और पारदर्शी बनाना है।
WhatsApp se Pancard kaise download karen
आईटी मंत्रालय ने Digilocker में संगृहीत सभी दस्तावेजों को व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराने एक्सेस करने के लिए MyGov हेल्पडेस्क को व्हाट्सएप पर लाया है, हलाकि पहले यह हेल्पडेस्क MyGov कोरोना हेल्पडेस्क से जाना जाता था जिसे 2020 में कोरोना काल में भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया था।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
MyGov कोरोना हेल्पडेस्क लोगो को इस वायरस से लड़ने के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए लॉन्च किया गया था MyGov हेल्पडेस्क का इस्तेमाल करके उपभोक्ता वैकसीन बुकिंग और कोरोना vaccination सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते थे लेकिन अब सरकार ने इस पहल में डिजीलॉकर की सुविधा देने की भी कोशिश की है।
यानि अब आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते है तो सिर्फ एक नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज करके अपने सरकारी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, मार्कशीट, वाहन पंजी करण डाउनलोड कर सकते है तो चलिए जानते है WhatsApp se Pancard kaise download karen और कौन कौन से अन्य डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप से डाउनलोड कर सकते है।
कौन कौन से डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप से डाउनलोड कर सकते है
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
- वाहन पंजीकरण (आरसी)
- दुपहिया गाड़ी का बिमा पालिसी
- CBSE दसवीं पासिंग सर्टिफिकेट
- बीमा पॉलिसी दस्तावेज (डिजीलॉकर पर उपलब्ध जीवन और गैर जीवन)
WhatsApp से डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने के लिए आवश्यकता
- सबसे पहले आपका अकाउंट DigiLocker में पहले से बना होना चाहिए।
- आधार कार्ड किसी भी मोबाइल नंबर से रजिस्टर होना जरुरी है।
- आधार लिंक मोबाइल नंबर आपके पास चालू हालत में होना चाहिए।
- MyGov हेलडेस्क चैटबॉट नंबर +919013151515 मोबाइल नंबर में सेव कर ले।
व्हाट्सएप से पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करे सभी स्टेप्स
जैसा की आप सभी को मालूम होगा व्हाट्सएप या किसी भी प्लेटफार्म पर अपने आप होने वाली सभी प्रतिक्रिया Bot द्वारा किया जाता है MyGov ने भी डिजिलॉकर को एक्सेस करने के लिए व्हाट्सएप पर एक चैटबॉट की सुविधा दी है इस चैटबॉट के जरिये कोई भी डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने के लिए चैटबॉट नंबर को फ़ोन के कांटेक्ट में सेव करना होता है।
स्टेप 1. सबसे पहले MyGov हेलडेस्क चैटबॉट नंबर +919013151515 को अपने मोबाइल कांटेक्ट में सेव कर ले।
स्टेप 2. जिस नाम से इस नंबर को सेव किया है व्हाट्सएप में सर्च करें अगर यह कांटेक्ट लिस्ट में ना मिले तो व्हाट्सएप कांटेक्ट रिफ्रेश करें।
स्टेप 3. अब आपको MyGov हेलडेस्क नंबर पर Hi लिख कर एक मैसेज भेजना होगा मैसेज सेंड होते ही चैटबॉट का रिप्लाई आएगा आप कौन सा सर्विस इस्तेमाल करना चाहते है CoWin सर्विस या DigiLocker सर्विसेज, DigiLocker सर्विसेज ऑप्शन को चुने या डायरेक्ट Hi की जगह DigiLocker लिख कर भी मैसेज कर सकते है।

स्टेप 4. अब आपसे पूछ जायेगा क्या आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है अगर हाँ तो Yes करें अगर डिजिलॉकर में आपका अकाउंट नहीं है तो DigiLocker में अकाउंट बनाना होगा।
स्टेप 5. आपसे 12 संख्या का आधार कार्ड नंबर माँगा जायेगा अपना आधार कार्ड नंबर लिखे और सेंड करें।
स्टेप 6. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा दर्ज करके सेंड करें।

स्टेप 7. चैटबॉट द्वारा एक मैसेज भेजा जायेगा जिसमे आपको 1 लिख कर सेंड करना होगा डिजिलॉकर के डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने के लिए।
स्टेप 8. पैन कार्ड आटोमेटिक ही डाउनलोड हो जायेगा अन्य दस्तावेजों को डाउनलोड करने के लिए Other Document या Issue ऑप्शन चुने।
स्टेप 9. दुबारा एक मैसेज आएगा जिसमे दिया होगा पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए 1 टाइप करें और कक्षा 12 वी का मार्क शीट डाउनलोड करने के लिए 5 टाइप करें इसी तरह के और डॉक्यूमेंट अलग अलग नंबर टाइप करने पर डाउनलोड हो जायेगा।
तो इस तरह से आप MyGov हेलडेस्क का इस्तेमाल करके अपने निजी डाक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते है अब तक MyGov हेलडेस्क को 8 करोड़ लोगो ने एक्सेस किया है और 3.3 करोड़ लोगो अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किये है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
व्हाट्सएप से कौन कौन से डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते है?
पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दसवीं कक्षा की मार्कशीट, बारहवीं कक्षा की मार्कशीट, वाहन पंजीकरण (आरसी), दुपहिया गाड़ी का बिमा पालिसी, CBSE दसवीं पासिंग सर्टिफिकेट यह सभी डाक्यूमेंट्स व्हाट्सएप से डाउनलोड कर सकते है।
व्हाट्सएप से डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने वाला नंबर क्या है?
व्हाट्सएप से डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने वाला नंबर +919013151515 है।
बिना डिजिलॉकर अकाउंट के व्हाट्सएप से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
बिना DigiLocker में अकाउंट बनाये व्हाट्सएप से पैन कार्ड नहीं डाउनलोड कर सकते।
व्हाट्सएप में डिजिलॉकर एक्सेस करने के लिए क्या करे?
व्हाट्सएप में डिजिलॉकर एक्सेस करने के लिए डिजिलॉकर में सबसे पहले अकाउंट बना कर डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
डिजिलॉकर कैसे डाउनलोड करें?
डिजिलॉकर ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़े
- बिना पैन कार्ड के बैंक में अकाउंट खोले
- PayTM से बैंक अकाउंट कैसे हटाए
- गूगल प्ले पास क्या है
- बिना इंटरनेट मोबाइल से रिचार्ज करें
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हु मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप जान गए होंगे WhatsApp se Pancard kaise download karen और व्हाट्सएप से ड्राइविंग लाइसेंस, मार्कशीट, बिमा पॉलिसी कैसे डाउनलोड करें अगर आपको अभी भी व्हाट्सएप से डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आता है तो निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जायेगा।
मेरा यह लेख आपके लिए मदद गार रहा तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें इसी तरह की अन्य तकनिकी जानकारी, मोबाइल ट्रिक्स, ऐप्स ट्रिक्स जानने के लिए infotechindi को फॉलो करें और तकनीकी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है आपका धन्यवाद।