Google pay me credit card kaise add kare

Google pay me credit card kaise add kare – नमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें भारत देश ऑनलाइन पैसो का लेन-देन करने डिजिटल पेमेंट्स करने में आज सबसे उचे स्तर पर है यानि की भारत में लोगो द्वारा ऑनलाइन कही भी पेमेंट करना सबसे आसान और सुविधाजनक है। 

इन सभी ऑनलाइन पेमेंट्स मेथड में UPI सुविधा का सबसे बड़ा योगदान रहा है जिसके कारण भारत देश आज डिजिटल पेमेंट्स में सबसे आगे है और यह UPI सुविधा हमें Phone Pe, Google Pay, Paytm, BHIM एप्लीकेशन और अन्य प्लेटफार्म देते है लेकिन इसने से सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप Phone Pe और गूगल Pay है।   

लेकिन हम ये सब क्यों जान रहे है क्योंकि हमें लगता है ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट्स करने वाले यूज़र्स Phone Pe या Google Pay का इस्तेमाल करते ही होंगे अपना डेबिट कार्ड जोड़ कर लेकिन या तो वे यह नहीं जानते की गूगल पे से क्रेडीट कार्ड भी जोड़ा जा सकता है या Google Pay में Credit Card कैसे ऐड करें तो चलिए जानते है। 

Google pay me credit card kaise add kare 

जैसा की आप सभी जानते होंगे किसी भी यूपीआई प्लेटफार्म Paytm, BHIM UPI, Phone Pe और Google Pay में यूपीआई आईडी बनाने के लिए हम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है। गूगल पे एप्लीकेशन में हमें क्रेडिट कार्ड जोड़ने का भी मौका मिलता है लेकिन इसे क्रेडिट कार्ड से UPI बनाना नहीं कहा जा सकता।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Google pay me credit card kaise add kare

हालाँकि गूगल पे में credit card add करके विभिन्न तरह के पैसो का ट्रांसक्शन कर सकते है जैसे मोबाइल रिचार्ज करना हो, इलेक्ट्रिसिटी या पानी का बिल भरना हो, फास्टैग रिचार्ज करना हो या DTH रिचार्ज लगभग सभी प्रकार के बिल भुगतान कर सकते है। 

लेकिन डायरेक्ट गूगल पे से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके किसी भी अन्य UPI यूज़र्स या अन्य बैंक के ग्राहक को पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक क्रेडिट कार्ड के UPI बनाने का सर्विस नहीं लांच किया गया है हालाँकि RBI ने ऐलान कर दिया है की जल्द ही क्रेडिट कार्ड से UPI आईडी बना सकेंगे। 

फ़िलहाल अभी आपके पास डेबिट कार्ड भी नहीं है तो RBI के नए नियम अनुसार बिना एटीएम कार्ड सिर्फ आधार कार्ड से UPI आईडी बना सकते है और ऑफलाइन बिना इंटरनेट भी UPI आईडी बना कर पैसे भेज सकते है बिना इंटरनेट मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है फ़िलहाल अभी के लिए गूगल पे से क्रेडिट कार्ड जोड़ना सिख लेते है। 

Google Pay के नियम और शर्ते 

गूगल पे में कोई भी क्रेडिट कार्ड नहीं जोड़ा जा सकता, गूगल पे में क्रेडिट कार्ड ऐड करने के कुछ नियम और शर्ते भी है जैसे अभी के समय पर सिर्फ चुनिंदा Visa कार्ड और Mastercard वाले क्रेडिट कार्ड ही Google Pay से जोड़ा जा सकता है।   

Google Pay में Credit कार्ड जोड़ने का तरीका 

अगर आपका अकाउंट पहले से ही गूगल पे में एक्टिवेट है तब तो ठीक है लेकिन जिनका अकाउंट Google Pay में नहीं है वे सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से गूगल पे ऐप को डाउनलोड कर ले और अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी से लॉगिन करें। 

  • गूगल पे ऐप खोले ऊपर दाहिने तरफ प्रोफाइल का आइकॉन होगा क्लिक करें। 
  • अब Set up payment method पर क्लिक करें। 
Google pay me credit card kaise add kare
  • दो ऑप्शन ओपन होंगे पहला डेबिट कार्ड ऐड करने लिए और दूसरा क्रेडिट कार्ड ऐड करने के लिए। 
  • Add credit कार्ड पर क्लिक करें एक पॉप उप विंडो ओपन होगा अगर आप Tap & Pay फीचर का इस्तेमाल करके पेमेंट करना चाहते है तो Proceed. 
  • अब आपको अपने क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स भरने होंगे जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि, CVV नंबर। 
  • इतना करने के बाद प्रोसीड करें आपका मोबाइल नंबर और एड्रेस दिखने लगेगा और कुछ टर्म & कंडीशन को भी एक्सेप्ट करना होगा। 
  • अब आपके बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह OTP दर्ज करके सबमिट करें। 

इतना करते ही गूगल पे से क्रेडिट कार्ड जोड़ पाएंगे और मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट जैसे अन्य सुविधा का भी लाभ उठा सकते है। 

Google pay से क्रेडिट या डेबिट कार्ड कैसे हटाए 

अभी तक हमने जाना Google pay me credit card kaise add करते है लेकिन अगर किसी वजह से आप गूगल पे इस्तेमाल नहीं करना चाहते है और गूगल पे से डेबिट क्रेडिट कार्ड हटाना चाहते है तो बस कुछ क्लिक्स में यह भी कर सकते है।  

  • गूगल Pay ऐप खोले ऊपर दाहिने तरफ प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें। 
  • अब Set us payment method ऑप्शन पर क्लिक करें यहाँ वह सभी बैंक अकाउंट और क्रेडिट, डेबिट कार्ड्स दिखेंगे। 
  • जिस भी क्रेडिट, डेबिट अकाउंट को हटाना है उस कार्ड पर क्लिक करें ऊपर दाहिने तरफ तीन बिंदु के आइकॉन पर क्लिक करें। 
  • Remove account का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करते ही वह डेबिट क्रेडिट कार्ड हट जायगा। 

क्रेडिट कार्ड से Google Pay में मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट करें 

स्टेप 1. सबसे पहले ऐप खोले सामने स्क्रीन Recharge का विकल्प मिलेगा क्लिक करें। 

स्टेप 2. अब जिस नंबर पर रिचार्ज करना है वह मोबाइल नंबर दर्ज करके सिम कंपनी चुने और Continue करें। 

स्टेप 3. अब जितने का रिचार्ज करना है वह रिचार्ज प्लान चुने। 

स्टेप 4. निचे आपके गूगल पे से लिंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड दिखने लगेंगे उनमे एरो के निसान पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड चुने और Pay करें। 

स्टेप 5. आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा दर्ज करने पर मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा। 

इसी तरह और भी अन्य रिचार्ज कर सकते है और बिल भरने के लिए Bills पर क्लिक करें जो भी बिल भरना है उसका डिटेल दर्ज करके क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर दें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – क्या हम Google Pay में क्रेडिट कार्ड जोड़ सकते हैं?

उत्तर – जी हाँ आप गूगल Pay UPI एप्लीकेशन में क्रेडिट कार्ड डिटेल भर के जोड़ सकते है।

प्रश्न – मैं अपने Google Pay में क्रेडिट कार्ड कैसे जोड़ूं?

उत्तर – Google Pay में क्रेडिट या कोई भी कार्ड जोड़ने के लिए प्रोफाइल सेक्शन में पेमेंट मेथड ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा यहाँ आपको क्रेडिट कार्ड जोड़ने का विकल्प मिल जायेगा।

प्रश्न – Google Pay के साथ कौन से क्रेडिट कार्ड काम करते हैं?

उत्तर – गूगल Pay के साथ सभी बैंको जैसे एसबीआई, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और एचएसबीसी बैंक के क्रेडिट कार्ड काम करते है लेकिन कार्ड का पेमेंट gateway VISA या मास्टरकार्ड होना चाहिए।

प्रश्न – क्या UPI के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है?

उत्तर – फ़िलहाल क्रेडिट कार्ड से UPI करने की सुविधा नहीं है लेकिन RBI के नए ऐलान में कुछ महीनो के भीतर क्रेडिट कार्ड से UPI भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

प्रश्न – मैं Google Pay पर अपना क्रेडिट कार्ड नंबर कैसे ढूंढूं?

उत्तर – किसी भी पेमेंट मेथड प्लेटफार्म पर एक बार कॉर्ड सेव होने के बाद सिर्फ कार्ड के लास्ट डिजिट नंबर ही देख सकते है पूरा क्रेडिट कार्ड नंबर नहीं देख सकते।

प्रश्न – PhonePe में क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है?

उत्तर – हाँ लेकिन सिर्फ क्रेडिट कार्ड से PhonePe वॉलेट में पैसे ऐड कर सकते है।

प्रश्न – Google Pay के लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है?

उत्तर – गूगल पे इस्तेमाल करने के लिए कोई भी स्पेशल कार्ड नहीं सभी क्रेडिट कार्ड एक सामान काम करते है।

प्रश्न – क्रेडिट कार्ड बिल गूगल पे से भुगतान कैसे करें।

उत्तर – क्रेडिट कार्ड बिल गूगल pay से भुगतान करने के लिए बस आपको गूगल पे से सेंड मनी करना होगा cc.91mobilenumber@बैंक का यूपीआई। जैसे CC.916925647896@axisupi

प्रश्न – क्या Google Pay में क्रेडिट कार्ड जोड़ने पर किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है?

उत्तर – नहीं फ़िलहाल ऐसा नहीं किया जा सकता।

प्रश्न – क्रेडिट कार्ड से UPI बनाने का प्रक्रिया कब चालू होगा?

उत्तर – RBI द्वारा ऐलान कर दिया है की आने वाले कुछ ही महीनो में क्रेडिट कार्ड से भी UPI बना पाएंगे।

प्रश्न – Google Pay द्वारा क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज करने पर कितना रूपए लगता है?

उत्तर – Google Pay द्वारा क्रेडिट कार्ड से कोई भी रिचार्ज जैसे मोबाइल रिचार्ज, फास्टैग रिचार्ज, बिजली बिल, DTH रिचार्ज करने पर कोई भी एक्स्ट्रा रूपए नहीं लगते।

इन्हे भी पढ़े 

अंतिम शब्द 

उम्मीद करता हु मेरा यह लेख पढ़ कर जान गए होंगे Google pay me credit card kaise add kare और कैसे हटाए अगर आपको अभी भी क्रेडिट कार्ड ऐड करने में दिक्कत आता है तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जायेगा। 

मेरा यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें। इसी तरह की तकनीकी जानकारी, मोबाइल ट्रिक्स, ऐप ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करें और सबसे पहले तकनीकी खबर पाते रहने के लिए हमें टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।  

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now