अभी कुछ दिनों पहले 12 जुलाई को Nothing कंपनी से अपने पहले स्मार्टफोन Nothing Phone (1) को लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन का लोगो द्वारा बेशब्री से इंतज़ार था जिसमें हमें बाकी सभी Mobile Phones से हटके यूनीक डिजाइन मिलता है।
और अब कहा जा रहा है Nothing कंपनी जल्द ही एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जाहिर है सभी को लगेगा Nothing कंपनी अपने पहले फोन Nothing Phone 1 का सक्सेसर Nothing Phone 2 लॉन्च करेगा लेकिन ऐसा नहीं है।
The Mobile Indian के अनुसार Nothing अपने लाइट वर्शन को लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम Nothing Phone 1 Lite होगा और इस स्मार्टफोन में भी काफी हद तक वही सेम स्पेक्स देखने को मिलेंगे जो हमें Nothing के Phone 1 स्मार्टफोन में देखने को मिला था।
Nothing Phone 1 Lite के लीक और रूमर्स
लेकिन Nothing Phone 1 Lite में हमें कुछ कोम्प्रोमाईज़ देखने को मिलेंगे यानि Nothing Phone 1 के कुछ ऐसे फीचर्स जो स्मार्टफोन को प्रीमियम लुक देते है उन्हें हटा दिया जायेगा जैसे नथिंग के फ़ोन 1 स्मार्टफोन में हमें बैक साइड में एलसीडी LED लाइट और Glyph Interface देखने के मिलता था।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
और नथिंग का यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है लेकिन यह दोनों फीचर LED Glyph Interface और वायरलेस चार्जिंग Nothing के लाइट वर्शन स्मार्टफोन में हटा दिया जायेगा ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी अपने लाइट वर्शन स्मार्टफोन का प्राइस Nothing Phone 1 से कम रखना चाहती है।
और यह दोनों फीचर्स प्रीमियम केटेगरी के है यानि प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ही देखने को मिलता है और जब यह दोनों फीचर और डिज़ाइन चेंज हो जायेंगे तो स्मार्टफोन की कीमत भी काफी हद तक कम देखने को मिलेगा हालाँकि Nothing कंपनी ने Nothing Phone 1 के लाइट वर्शन से जुड़े लीक्स को इनकार किया है।
Nothing Phone 1 Lite के स्पेक्स
एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसी लीक आ रही है की दोनों स्मार्टफोन Nothing Phone 1 और Nothing Phone 1 लाइट वर्शन दोनों में एक जैसे स्पेक्स होंगे और Nothing के पहले स्मार्टफोन Phone 1 जुलाई महीने में लॉन्च हो चूका है।
Nothing Phone 1 में हमें Snapdragon 778G+ प्रोसेसर देखने को मिला था और नथिंग के इस लाइट वर्शन स्मार्टफोन में भी हमें क्वालकॉम का Snapdragon 778G+ 5G प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
और कुछ मालमे में Nothing Phone 1 Lite में Nothing Phone 1 से ज्यादे अच्छे फीचर मिलने वाले है बस लाइट वर्शन के डिज़ाइन और चार्जिंग टेक के कमी देखने को मिलेगी।
Nothing Phone 1 Lite की डिस्प्ले – लीक्स और रूमर्स के हिसाब से इस लाइट वर्शन स्मार्टफोन में हमें 6.5 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो की अपने साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी लेकर आएगा।
कैमरा – अभी तक यह पता नहीं चल पाया है की बैक साइड में कुल कितने कैमरा होंगे लेकिन इसमें भी हमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलने वाला है और सेल्फी लेने, वीडियो कालिंग के लिए सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल कैमरा भी मिल जायेगा।
प्रोसेसर – जैसा की मैंने पहले भी बताया था Nothing Phone 1 में हमें Snapdragon 778G+ 5G प्रोसेसर मिलता वही सेम प्रोसेसर Nothing Phone 1 के लाइट वर्शन में भी मिलेगा।
सॉफ्टवेयर – नथिंग के इस दूसरे स्मार्टफोन में भी एंड्राइड 12 होने वाला है बेस्ड Nothing OS पर।
बैटरी – सबसे बड़े चेंज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh का बड़ा बैटरी मिलने वाला है साथ में इस बार मोबाइल फ़ोन के बॉक्स में ही 42W का चार्जर मिलेगा लेकिन स्मार्टफोन अभी भी 33W के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला है।
Nothing Phone 1 Lite की कीमत
जैसा की आपने ऊपर पढ़ा होगा इस लाइट वर्शन स्मार्टफोन में हमें Nothing Phone 1 के कुछ प्रीमियम फीचर देखने को नहीं मिलने वाले जैसे वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट और LED Glyph Interface जिस कारण Nothing Phone 1 Lite की प्राइस Nothing Phone 1 से कम होने वाली है।
रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है Nothing Phone 1 Lite Price (6+128GB) वेरिएंट का ₹24,999 रूपए होगा जबकि नथिंग के पहले स्मार्टफोन Phone 1 के (6+128GB) वेरिएंट की कीमत ₹32,999 रूपए है।
Nothing Phone 1 Lite कब लांच होगा
अगर आप भी प्रीमियम प्राइस टैग की वजह से Nothing Phone 1 नहीं खरीद पाए थे तो इस बार आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है Nothing Phone 1 Lite वर्शन खरीदने का क्योंकि इसकी कीमत ₹7,000 रूपए कम हो सकती है।
इसके स्पेक्स और कीमत सुन कर लोगो को इस फ़ोन का भी बेशब्री से इंतज़ार होने वाला है हम आपको बता दे यह सभी स्पेक्स और प्राइस सभी लीक्स और रूमर्स है और Nothing ने भी इस लीक्स को इंकार कर दिया है।
लेकिन देखते है वाकई में यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आता है या नहीं फ़िलहाल Nothing Phone 1 Lite वर्शन ऑफिसियल तौर पर कब लांच होगा अभी ऐसी कोई भी लीक नहीं आयी है अगर नथिंग के इस स्मार्टफोन को लेकर कोई अपडेट का लांच डेट आता है तो आपको इसी लेख के माध्यम से अपडेट करते रहेंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – Nothing फ़ोन 1 लाइट कब लॉन्च होगा?
उत्तर – लांच डेट को लेकर अभी तक कोई भी खबर नहीं आयी है।
प्रश्न – क्या Nothing फ़ोन 1 लाइट 5G होगा।
उत्तर – जी हाँ, आप इस स्मार्टफोन में बड़े आराम से 5G चला पाएंगे।
प्रश्न – Nothing फ़ोन 1 लाइट में कौन सा प्रोसेसर है?
उत्तर – Nothing फ़ोन 1 लाइट में स्नैपड्रगन 778G+ प्रोसेसर मिलने वाला है।
इन्हे भी पढ़े
- बिना इंटरनेट मोबाइल रिचार्ज करें
- मैसेज नहीं आ रहा है फिक्स करे
- बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम खोले
- आधार कार्ड से यूपीआई आईडी बनाये
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हु मेरा यह लेख पढ़ कर जान गए होंगे Nothing Phone 1 Lite के Specs Hindi में और Nothing Phone 1 Lite कब लांच होगा अगर आपका नथिंग के इस लाइट वर्शन के स्मार्टफोन से संबधित कोई सवाल है तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जायेगा।
मेरा यह लेख आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों, रिस्तेदारो के साथ भी साझा करे इसी तरह की जानकारी और मोबाइल ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करें और सबसे पहले तकनीकी खबर पाने के लिए हमें इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक में भी फॉलो कर सकते है आपका धन्यवाद।