मेरा गूगल अकाउंट का नंबर क्या है? – नमस्कार दोस्तो हमारे आज के एक ओर नए लेख में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे की हमारे गूगल अकाउंट का मोबाइल नंबर क्या है और कौन सा है।
जैसा कि आप सभी जानते है आज कल लगभग हर यूजर एक से अधिक मोबाइल नंबर का उपयोग करता है और ऐसे में यह याद कर पाना बड़ा मुश्किल होता है कि कोन सा नंबर किस अकाउंट से जुड़ा हुआ है।
इसी तरह हम अपने गूगल अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर को बार बार भूल जाते है और कभी आप अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो इसी मोबाइल नंबर के जरिए गूगल अकाउंट को वापस रिकवर कर सकते है।
लेकिन इसके लिए आपको मोबाईल नंबर का याद होना जरूरी है क्योंकि इसी नंबर पर गूगल अकाउंट का ओटीपी आता है तो चलिए बिना देरी किए जानते है आपके Google account का मोबाइल number kitna hai?
मेरा गूगल अकाउंट का नंबर क्या है?
हम आपको बता दे आप किसी भी डिवाइस जैसे मोबाइल फ़ोन, टैबलेट, कंप्यूटर, iPhones इन सब पर अपने गूगल अकाउंट का मोबाइल नंबर जान सकते है और बदल सकते है।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
लेकिन इसके लिए आपको उसी गूगल अकाउंट आईडी को अन्य डिवाइस में लॉगिन करना होगा इसके लिए आपको गूगल अकाउंट का आईडी और पासवर्ड याद होना चाहिए।
स्टेप 1. सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में सर्च करे Google Sign in सबसे पहले वाले वेबसाइट को खोले या डायरेक्ट इस लिंक https://accounts.google.com/ पर भी क्लिक कर सकते है।
स्टेप 2. अब आपको अपने Google Account का जीमेल आईडी दर्ज करके नेक्स्ट करना होगा और पासवर्ड दर्ज करके नेक्स्ट करें।
ध्यान दे – अगर आपका जीमेल अकाउंट आपके उसी स्मार्टफोन में लॉगिन है जिसमे आप गूगल अकाउंट का नंबर पता करने के लिए ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे है तो आप डायरेक्ट लॉगिन हो जायेंगे लेकिन अगर आप किसी अन्य डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे है तो वेरिफिकेशन करके लॉगिन करना होगा।

स्टेप 3. Google Account का पेज खुल जायेगा और यहाँ Home, Personal info, Data and privacy जैसे ऑप्शन मिल जायेंगे आपको Personal info के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4. निचे स्क्रॉल करने पर आपका फोटो, नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और गूगल अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर भी दिखा जायेंगे।
तो इस तरह आप अपने किसी भी जीमेल आईडी का मोबाइल नंबर निकाल पाएंगे और चाहे तो यही से ही मोबाइल नंबर बदल सकते है।
इन्हे भी पढ़े
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – मुझे अपना गूगल अकाउंट नंबर कहां मिलेगा?
उत्तर – गूगल में जुड़े मोबाइल नंबर आपको गूगल लॉगिन करने के बाद Personal info सेक्शन में देखने को मिलेगा।
प्रश्न – गूगल से नंबर कैसे निकाले?
उत्तर – गूगल से अपना नंबर निकालने के लिए यह लेख पूरा पढ़े और दूसरे किसी कंपनी या कस्टमर केयर का नंबर निकालना चाहते है तो डायरेक्ट गूगल में सर्च कर सकते है।
प्रश्न – गूगल मेरा ईमेल आईडी क्या है?
उत्तर – ईमेल आईडी जानने के लिए हमने इस लेख में जो तरीका बताया है उसे फॉलो करें बस मोबाइल नंबर के ऊपर सभी ईमेल आईडी दिख जायेंगे।
अन्तिम शब्द
उम्मीद करता हू मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप जान गए होंगे Mera Google account ka number kya hai? अगर आपको अभी भी अपने गूगल अकाउंट का नंबर निकालने में दिक्कत आ रही है तो नीचे कमेंट करके बता सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जाएगा।
मेरा यह लेख आपको पसंद आया तो आगे अपने दोस्तो, रिश्तेदारों के साथ भी साझा करें। इसी तरह की जानकारी मोबाइल ट्रिक्स, ऐप्स ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करें और सबसे पहले तकनीकी खबर पाने के लिए टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो करें।