Bina otp ke whatsapp kaise chalaye? – नमस्कार दोस्तो हमारे आज के नए लेख में आपका स्वागत है क्या आप भी अपने दोस्तो, रिश्तेदारों को मैसेज भेजने के लिए वॉट्सएप का इस्तेमाल करते है और जानना चाहते है bina otp ke whatsapp account kaise banaye और चलाए?
जैसा कि आप सभी जानते है एक दूसरे को मैसेज भेजने के लिए वॉट्सएप एप्लिकेशन के अलावा और भी अन्य बेहतरीन मैसेजिंग ऐप है जैसे टेलीग्राम और सिग्नल लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा लोगो द्वारा वॉट्सएप चलना ज्यादा पसंद किया जाता है।
इसका सबसे बड़ा कारण है वॉट्सएप का बहुत बड़ा यूजर बेस है और वॉट्सएप द्वारा भेजे गए मैसेज End to End Encrypted होते है यानी कोई भी तीसरा बंदा दो लोगो के बीच हो रहे वॉट्सएप चैट को नहीं पढ़ सकता।
और वॉट्सएप अपने यूजर के प्राइवेसी को काफी जोर देता है जिस कारण आज वॉट्सएप पर कोई इल्लीगल काम या फ्रॉड नहीं कर सकता अगर कोई फ्रॉड वागेरा करता भी है तो उसका वॉट्सएप अकाउंट ऑटोमैटिक ही डिलीट हो जाता है।
धीरे धीरे WhatsApp अपने सिक्योरिटी को और भी टाइट करता जा रहा है WhatsApp Security के कारण आप बिना ओटीपी के वॉट्सएप नहीं चला सकत और ना ही दूसरे का वॉट्सएप अपने मोबाइल चला सकते है।
लेकिन हमने काफी रिसर्च करके आपके लिए कुछ ऐसे ट्रीक्स लेकर आए है जिसके मदद से आप तकनीकी तौर पर Bina otp ke whatsapp kaise chalaye? जान सकते है तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
Bina otp ke whatsapp kaise chalaye?
बिना OTP के अपना व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के साथ साथ आप दुसरो का व्हाट्सएप भी Bina OTP के चला सकते है आज हम इस लेख में आपको कुल 3 से 4 तरीको के बारे में बताएँगे bina otp ke whatsapp account kaise banaye और bina otp ke whatsapp kaise chalaye?

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
यह सभी तरीके कुछ ऑफिसियल तरीके है और कुछ में आपको अलग से जुगाड़ करना होगा यानि थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा तो चलिए पूरा स्टेप्स डिटेल में जानते है।
WhatsApp एप्लीकेशन बिना OTP चलाने का ऑफिसियल तरीका
यह एक ऑफिसियल तरीका है जिसमे व्हाट्सएप ही हमें इजाजत देता है की आप अपना व्हाट्सअप अकाउंट दूसरे किसी भी डिवाइस में बिना OTP नंबर के लॉगिन कर सकते है और चला सकते है।
लेकिन इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए जरुरी है की आपका व्हाट्सएप अकाउंट पहले से ही लॉगिन और एक्टिव हो, और आपको बिना OTP के व्हाट्सएप चलाने के लिए किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा निचे पूरा स्टेप्स देखे।
स्टेप 1. सबसे पहले जिस भी फ़ोन में व्हाट्सएप बिना OTP के चलाना चाहते है उस फ़ोन में कोई भी ब्राउज़र खोले और सर्च करें WhatsApp Web यहाँ सबसे पहले वाले व्हाट्सएप के वेबसाइट को खोले या डायरेक्ट इस https://web.whatsapp.com/ लिंक पर क्लिक करके भी WhatsApp Web खोल सकते है।
स्टेप 2. अगर आप वह लिंक मोबाइल फ़ोन में खोल रहे है तो Desktop Site Mode में खोले अब यहाँ आपको एक QR कोड देखने को मिलेगा, इस QR कोड को अपने पुराने व्हाट्सएप अकाउंट से स्कैन करना होगा इसके लिए नेक्स्ट स्टेप देखें।

स्टेप 3. अब उस मोबाइल फ़ोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोले जिसका व्हाट्सएप अकाउंट आप बिना OTP सत्यापन के चलना चाहते है।
स्टेप 4. व्हाट्सएप ऐप खुल जाने के बाद ऊपर दाहिने तरफ तीन बिंदु का आइकॉन दिखेगा क्लिक करें अब यहाँ Linked Devicec ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 6. Linked Devices का विंडो ओपन होगा यहाँ भी Link a device ऑप्शन पर क्लिक करें अब एक पॉप-अप आएगा Connect to WiFi to continue अगर आप मोबाइल डाटा का इस्तेमाल कर रहे है तो Use mobile data को सेलेक्ट करें और Ok करें।
स्टेप 7. QR कोड स्कैन करने के लिए कैमरा खुल जायेगा अब आपने जिस फ़ोन में Whatsapp Web का वेबसाइट खोला था वह दिया QR कोड को स्कैन करें।

QR कोड सफलतापूर्वक स्कैन होने पर उस मोबाइल में भी बिना OTP के व्हाट्सएप खुल जायेगा और व्हाट्सएप चला सकते है किसी को भी फोटो, वीडियो भेज सकते है चैट कर सकते है लेकिन बहुत लोगो के मन में यह सवाल आता है की मैं बिना सत्यापन के पुराने नंबर से व्हाट्सएप कैसे शुरू कर सकता हूं? तो आप इस तरीके का इतेमाल कर सकते है।
पहली बार Bina otp ke whatsapp account kaise banaye और चलाये
इस दूसरे तरीके में हम बिना OTP नंबर के व्हाट्सएप अकाउंट बनाना जानेंगे इससे पहले वाले तरीके में पहले से ही व्हाट्सएप अकाउंट बना हुआ होना चाहिए था लेकिन इस तरीके में ऐसा कुछ भी नहीं है।
जैसा की आप सभी जानते है ज्यादातर मोबाइल एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के लिए हमें अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉगिन करना होता है और उसी नंबर पर एक OTP आता है जिसे वेरीफाई करके ही सोशल मीडिया ऐप में अकाउंट बना सकते है।
लेकिन हमें व्हाट्सएप में अकाउंट बनाने या लॉगिन करने के लिए कोई भी ईमेल आईडी से लॉगिन करने का मौका नहीं मिलता अगर ऐसा होना पॉसिबल होता तो सभी एक से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते थे।
अगर आपके सिम नंबर पर किसी वजह से या नेटवर्क प्रॉब्लम के वजह से कोई मैसेज नहीं आ रहा OTP नहीं आ रहा है और इस वजह से आप व्हाट्सएप में अकाउंट भी नहीं बना पा रहे है तब आप अपने मोबाइल नंबर को कॉल द्वारा वेरीफाई करके भी व्हाट्सएप पर अकाउंट बना सकते है और चला सकते है निचे सभी स्टेप्स देखने।
स्टेप 1. अगर आप पहली बार व्हाट्सएप में बिना OTP के अकाउंट बनाना चाहते है तो पहले गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
स्टेप 2. इनस्टॉल हो जाने के बाद एप्लीकेशन खोले भाषा चुनने को कहा जायेगा अपने हिसाब से कोई भी भाषा चुने और Next करें।
स्टेप 3. Agree and continue ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Next करें नंबर सही होने पर Ok कर दें।

स्टेप 4. अब आपके सिम नंबर में OTP आएगा, अगर OTP नहीं आता है तो Did not receive code? ऑप्शन पर क्लिक करें यहाँ दो ऑप्शन मिलेंगे Resend SMS और Call Me का Call Me ऑप्शन को चुने।

स्टेप 5. अब आपके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप द्वारा वेरिफिकेशन कॉल किया जायेगा जिसमे 6 अंको के कोड बताये जायेंगे आपको यह कोड अपने WhatsApp OTP सेक्शन में दर्ज करके नेक्स्ट करना होगा।
स्टेप 6. नेक्स्ट करने के बाद अपना व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर और नाम दर्ज करें Bina OTP ke WhatsApp me account बन जायेगा अब आप किसी से भी व्हाट्सअप में बात कर सकते है फाइल शेयर, वीडियो कॉल, वौइस् कॉल कर सकते है।
बिना OTP फेक नंबर से व्हाट्सएप चलाये
जी हाँ दोस्तों अब आप बिना OTP के वो भी फेक नंबर से व्हाट्सएप चला सकते है बस आपको किसी ऐसे नंबर की जरुरत होगी जो कोई इस्तेमाल नहीं करता हो और उस नंबर से आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट वेरीफाई कर सकते।
अब आप यह सोच रहे होंगे की यह नंबर कहाँ से मिलेगा लेकिन आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है गूगल प्ले स्टोर में ऐसे ऐप फ़िलहाल उपलब्ध है जिसमे US, California जैसे बहरी देशो के नंबर व्हाट्सएप अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए मिल जाते है।
इन ऐप के नाम Textplus और NextPlus है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर में सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं इससे पहले भी गूगल में दो और ऐप हुआ करते थे जिनमे हमें बहार देशो का नंबर मिल जाया करता था 2ndLine और TextNow फ़िलहाल अभी यह ऐप भारत में बैन कर दिए गए हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में TextPlus एप्लीकेशन को इनस्टॉल करें अब ऐप खोलते ही सामने Get Started का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।
स्टेप 2. कुछ परमिशन माँगा जायेगा Allow कर दे और अपने गूगल अकाउंट से Sign in करें।
स्टेप 3. ऐप में लॉगिन हो जाने के बाद दाहिने तरफ ऊपर तीन लाइन का आइकॉन दिखाई देगा क्लिक करें ऊपर ही दिए ऑप्शन Tap to get your free textplus number! पर क्लिक करें।

स्टेप 4. नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा ईमेल आईडी दर्ज करें आपके ईमेल आईडी में एक OTP आएगा उस OTP को दर्ज करने पर आपका वेरिफिकेशन हो जायेगा।
स्टेप 5. अब Customize my number का नया पेज खुलेगा यहाँ कोई भी State और कोई भी Area code सेलेक्ट करके Get a Custom Number पर क्लिक करें और कोई पॉप-अप या विज्ञापन आता है तो Not Now करें।
ध्यान दे - कभी कभी TextPlus एप्लीकेशन में नया फ्री नंबर लेने में आपको इंटनेट कनेक्शन का Error देखने को मिल सकता है इस स्तिथि में आप NextPlus एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते है दोनों ही एप्लीकेशन एक जैसे है या आप कुछ देर इंतज़ार करके दुबारा नंबर जनरेट करें।
स्टेप 6. अब आप फिर से ऐप में तीन लाइन पर क्लिक करें यहाँ नया नंबर देखने को मिलेगा इस नंबर पर क्लिक करके नंबर कॉपी करें।
स्टेप 7. अब आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोलना होगा Language सेलेक्ट करके Agree & Continue करें अब आपसे नंबर माँगा जायेगा TextPlus ऐप से कॉपी किये नंबर को पेस्ट करें या लिखे और Next करें।
स्टेप 8. हो सकता है व्हाट्सएप द्वारा आपको बोला जाये मोबाइल नंबर वैलिड नहीं है तब आपको नंबर क्लियर करके फिर से वही नंबर दर्ज करना होगा और नेक्स्ट कर दें।
स्टेप 9. अब उस नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा इस OTP के लिए आपको कभी 1 मिनट, 30 मिनट या 1 घंटे भी रुकने के लिए बोला जा सकता है आप Did not receive code? पर क्लिक करके देख सकते है।
स्टेप 10. अगर OTP के लिए लम्बे समय का इंतज़ार करना पड़ता है तब आपको Wrong Number का भी ऑप्शन मिलेगा क्लिक करके दुबारा TextPlus ऐप वाला नंबर दर्ज करें और फिर से Did not receive code? पर क्लिक करें।
स्टेप 11. अब यहाँ OTP वेरिफिकेशन, Resend SMS और Call वेरिफिकेशन के लिए 1 मिनट का समय दिया जायेगा 1 मिनट कम्पलीट होने के बार व्हाट्सएप वेरिफिकेशन के लिए Call Me ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 12. अब आपके ही मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप का एक कॉल आएगा इसमें आपको 6 अंको का कोड बताया जाता है जो आप व्हाट्सएप ऐप में दर्ज करके अपना व्हाट्सएप अकाउंट वेरीफाई कर सकते है।
तो इस तरह आप बिना OTP के फेक नंबर से फेक व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते है और अपने दोस्तों को परेशान भी कर सकते है लेकिन एक बात का ध्यान रखे की इस तरीके का इस्तेमाल आप सिर्फ मज़ाक मस्ती के लिए करें ना की कोई इल्लीगल काम या फ्रॉड के लिए।
Note - अगर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करके किसी को परेशान करते है या फ्रॉड करते है तो आपके ऊपर मुकदमा भी हो सकता इसलिए इस ट्रिक का यूज़ सोच समझ कर करें अगर आपको इस ट्रिक से कोई हानि पहुँचती है तो इसके ज़िम्मेदार आप खुद होंगे।
दूसरे का WhatsApp अकाउंट बिना OTP अपने मोबाइल के चलाये
व्हाट्सएप में हमें व्हाट्सएप वेब का फीचर मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में भी एक ही समय में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट खोल सकते है इसी फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों का भी व्हाट्सएप चला सकते है।
लेकिन इसके लिए आपको अपने दोस्तों या जिसका भी व्हाट्सएप अपने मोबाइल में बिना OTP चलना चाहते है उसका मोबाइल फ़ोन 30 सेकंड के लिए आपको चाहिए होगा।
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Whats Web नाम के एप्लीकेशन इनस्टॉल करें इस ऐप का लिंक आपको निचे मिल जायेगा।
स्टेप 2. ऐप खोले सामने ही Whats Web का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें अब एक QR कोड खुल जायेगा आपको इस QR कोड को दूसरे के व्हॉट्सएप से स्कैन करना होगा।

स्टेप 3. जिसका भी व्हाट्सएप आप बिना OTP चलाना चाहते है उसका मोबाइल फ़ोन लेकर व्हाट्सएप खोले ऊपर तीन बिंदु के आइकॉन पर क्लिक करें यहाँ Linked Devices का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।
स्टेप 4. दुबारा Link a Device पर क्लिक करके oK करें अब व्हाट्सएप का QR स्कैनर खुल जायेगा।
स्टेप 5. अब आपको आपके मोबाइल के Whats Web ऐप के QR कोड को स्कैन करना होगा और आपके मोबाइल फ़ोन में उसका व्हाट्सएप अकाउंट बिना OTP के खुल जायेगा और बिना किसी दिक्कत के आप व्हाटसप इस्तेमाल कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े
- मोबाइल नंबर ने नाम और एड्रेस कैसे निकाले?
- व्हाट्सएप में ब्लेंक मैसेज कैसे भेजे?
- फ्लिपकार्ट से ₹70,000 तक का सामान उधार में ख़रीदे।
- व्हाट्सअप पर कौन कौन ऑनलाइन है कैसे जाने?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – बिना ओटीपी के व्हाट्सएप कैसे चालू करें?
उत्तर – बिना OTP के व्हाट्सएप चालू करने के लिए आपको Call Me ऑप्शन का चुनाव करना होगा आप कॉल से भी व्हाट्सएप वेरिफिकेशन कर सकते है।
प्रश्न – क्या मैं बिना ओटीपी के व्हाट्सएप खोल सकता हूं?
उत्तर – जी हाँ बस आपको अपने मोबाइल में Whatsapp Web का QR कोड स्कैन करना होगा उस मोबाइल से जिसका व्हाट्सएप आप बिना OTP चलना चाहते है।
प्रश्न – व्हाट्सएप पर फेक आईडी कैसे बनाएं?
उत्तर – व्हाट्सएप पर टेक्सट्प्लस ऐप से फेक आईडी बना सकते है।
प्रश्न – मैं बिना फोन नंबर के व्हाट्सएप कैसे इंस्टॉल कर सकता हूं?
उत्तर – अगर आपके पास फ़ोन नंबर नहीं है तो TextPlus और नेक्सट्प्लस ऐप से नया फेक नंबर जनरेट करके व्हाट्सएप चला पाएंगे।
प्रश्न – क्या दूसरे का व्हाट्सअप चला सकते है अपने मोबाइल फ़ोन में?
उत्तर – हाँ आप दूसरे का व्हाट्सअप अपने मोबाइल फ़ोन में चला सकते है लेकिन इसके लिए सामने वाला का मोबाइल 1 मिनट के लिए आपको लेना होगा और QR कोड स्कैन करके किसी का भी व्हाट्सएप अपने मोबाइल में चला पाएंगे।
प्रश्न – मैं बिना सत्यापन के पुराने नंबर से व्हाट्सएप कैसे शुरू कर सकता हूं?
उत्तर – बिना OTP सत्यापन के पुराने नंबर से व्हाट्सएप शुरू कर सकते है लेकिन वह नंबर एक्टिव होना चाहिए।
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूँ मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप सभी जान गए होंगे Bina otp ke whatsapp account kaise banaye? और Bina otp ke whatsapp kaise chalaye? अगर आपको अभी भी बिना OTP व्हाट्सएप चलाने के कोई दिक्कत आता है तो निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जायेगा।
मेरा यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा तो आगे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर शेयर करें। इसी तरह की जानकारी मोबाइल ट्रिक्स, ऐप ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करें और सबसे पहले तकनीकी खबर पाने के लिए हमें टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है आपका धन्यवाद।