नमस्कार दोस्तो हमारे आज के लेख में आप सभी का स्वागत है जीमेल या गूगल अकाउंट का इस्तेमाल तो सभी करते है लेकिन क्या आपको मालूम आप जीमेल में भी प्रोफ़ाइल फोटो लगाया जाता है।
जिस तरह हम इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सएप और ट्विटर में अपना प्रोफ़ाइल फोटो लगाते है और समय समय पर उसे बदलते भी रहते है उसी तरह आप अपने जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट में प्रोफ़ाइल फोटो सेट कर सकते है और कभी भी बदल सकते है।
लेकिन कई बार Gmail में लगे Profile Photo मोबाइल गैलरी से डिलीट हो जाता है जिसकी हमें बहुत जरूरत होती है अगर आपके साथ भी ऐसा होता है आप दुबारा से Google Account में लगे प्रोफ़ाइल फोटो को डाउनलोड कर सकते है।
और जीमेल के current Profile फोटो डाउनलोड करने के साथ आप उन सभी प्रोफ़ाइल फोटो को देख और डाउनलोड कर पाएंगे जब से आपने अपना जीमेल या गूगल अकाउंट बनाया होगा और जितने बार भी प्रोफ़ाइल फोटो बदला होगा तो चलिए जानते है।
विषय - सूचि
जीमेल या गूगल का प्रोफ़ाइल फोटो डाउनलोड करें
- सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र में My Account लिख कर सर्च करे और सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके अपना जीमेल आईडी या गूगल आईडी लॉगिन करे।
- आप चाहे तो डायरेक्ट इस लिंक https://myaccount.google.com/ पर क्लिक करके भी My Account खोल सकते है।
- अब यहां Personal Info के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
- अब Basic Info में Photo के ऑप्शन पर क्लिक करें आपका गूगल प्रोफ़ाइल फोटो खुल जाएगा।
- फोटो पर 2 सेकंड क्लिक करके रखें डाउनलोड का विकल्प आ जाएगा क्लिक करे यह गूगल प्रोफ़ाइल फोटो फोन के गैलरी में सेव हो जाएगा आप चाहे तो Change ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो बदल भी सकते है।
Gmail या Google Account पर लगे सभी प्रोफ़ाइल फोटो को देखे और डाउनलोड करे
- ऊपर दिए स्टेप को फॉलो करके Basic Info में Photo के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऊपर दाहिने तरह तीन बिंदु के आइकन पर क्लिक करे।
- Past Profile Pictures का ऑप्शन आ जाएगा क्लिक करें और Profile Photos पर क्लिक करें।

- यहां वह सभी प्रोफ़ाइल Photos देखने को मिलेंगे जिसे आपने शुरुआत से अभी तक गूगल अकाउंट प्रोफ़ाइल में सेट किया होगा।
- जिस फोटो को डाउनलोड करना चाहते है उस फोटो को खोले ऊपर दाहिने तरफ तीन बिंदु के आइकन पर क्लिक करे Download Photo का ऑप्शन मिल जाएगा।
- Download के ऑप्शन पर क्लिक करते ही फोटो मोबाइल के गैलरी में सेव हो जाएगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – जीमेल का प्रोफाइल पिक्चर कैसे डाउनलोड कर सकते है।
उत्तर – जीमेल का प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड करने के लिए आपको My Account में फोटो ऑप्शन खोलना होगा आप यह पूरा लेख पढ़ सकते है।
प्रश्न – गूगल का प्रोफाइल फोटो कहा स्टोर होता है?
उत्तर – गूगल का प्रोफाइल फोटो गूगल के क्लाउड स्टोरेज में स्टोर होता है।
प्रश्न – जीमेल का प्रोफाइल और गूगल अकाउंट का प्रोफाइल अलग अलग कैसे सेट करें?
उत्तर – दोनों एक ही आईडी होते है दोनों का अलग अलग प्रोफाइल सेट नहीं कर सकते, हलाकि आप यूट्यूब में और गूगल अकाउंट में अलग अलग नाम और प्रोफाइल सेट कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े
अन्तिम शब्द
उम्मीद करता हू मेरा यह लेख पढ़ कर समझ गए होंगे गूगल अकाउंट या Gmail का Profile Photo डाउनलोड कैसे करें और जीमेल के अभी तक के सभी प्रोफ़ाइल फोटो कैसे देखे, अगर आपको गूगल अकाउंट के प्रोफ़ाइल फोटो में कोई दिक्कत आता है तो नीचे कॉमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जाएगा।
मेरा यह लेख आपके लिए मदद गार साबित हुआ तो आगे अपने दोस्तो, रिश्तेदारों के साथ भी साझा करे। इसी तरह की जानकारी मोबाइल ट्रिक्स, ऐप ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करे और सबसे पहले तकनीकी खबर पाने के लिए हमें इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है आपका धन्यवाद।