बिना किसी ऐप के एक क्लिक में फोटो का बैकग्राउंड हटाए?

बिना किसी ऐप के एक क्लिक में फोटो का बैकग्राउंड हटाए? – नमस्कार दोस्तो हमारे आज के नए लेख में आप सभी का स्वागत है आज हम इस लेख में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना जानेंगे।

वो भी सिर्फ एक क्लिक में जैसा की आप सभी जानते होंगे फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए आज इंटरनेट में बहुत से प्लेटफॉर्म टूल्स, ऐप उपलब्ध है।

लेकिन इन टूल्स वेबसाइट या ऐप में फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए हमें बड़ी मेहनत करनी पड़ती है और समय भी लगता है लेकिन आज हम इस लेख में आपको ऐसा तरीका बताने वाले है जिसके हेल्प से आसानी से फोटो का बैकग्राउड हटा सकते हैं।

बिना किसी ऐप के एक क्लिक में फोटो का बैकग्राउंड हटाए?

यह तरीका उन लोगो के लिए काफी हेलफुल हो सकता है जिनके मोबाइल का स्टोरेज बहुत कम है और किसी भी थर्ड पार्टी फोटो एडिटिंग ऐप को इंस्टॉल नही कर पाते या नही करते।

अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत है तो सिर्फ ब्राउज़र में एक वेबसाइट खोल कर और फोटो अपलोड करके आसानी से बैकग्राउंड को हटा सकते है चलिए थोड़ा डिटेल में जानते है।

स्टेप 1. अपने मोबाइल फोन में कोई भी ब्राउज़र खोल कर सर्च करें remove.bg

स्टेप 2. अब सबसे पहले जो वेबसाइट आएगा उसे खोले यहां Upload ऑप्शन पर क्लिक करें।

photo background kaise hataye
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- Join Telegram

स्टेप 3. मोबाइल गैलरी के फोटो खुल जायेंगे जिस फोटो का बैकग्राउड हटाना है वह फोटो सेलेक्ट करके Done करें।

स्टेप 4. फोटो वेबसाइट में अपलोड हो जायेगा और बैकग्राऊड भी रिमूव हो जायेगा।

स्टेप 5. नीचे अब Download का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करते ही फोटो का बैकग्राउंड हट कर आपके मोबाइल गैलरी में सेव हो जायेगा।

अन्य पढ़े

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हू मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप सभी जान गए होंगे बिना किसी मोबाइल एप्लिकेशन के सिर्फ एक क्लिक में फोटो का बैकग्राउंड कैसे निकालते है।

अगर आपको अभी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाने में कोई दिक्कत आता है तो नीचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जाएगा आपका धन्यवाद।

Leave a Comment