Facebook lite account delete kaise kare? – जैसा की आप सभी जानते है आज कल हर कोई डिजिटल होता जा रहा है मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है जिसके कारण इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालो की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।
कोई इंटरनेट का इस्तेमाल अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कर रहा है तो कोई अपने दोस्तो रिश्तेदारों से कनेक्ट रहने और इंटरटेनमेंट के लिए लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा लोग एंटरटेन होने के लिए और अपने दोस्तो से आपस में कनेक्ट रहने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते है।
रही बात इंटरटेनमेंट की ओर एक दूसरे से कनेक्ट रहने की तब नाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ही आता है आज पूरे दुनिया में कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, स्नैपचैट।
लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक है जिसका इस्तेमाल हर कोई मोबाइल यूजर करता है फेसबुक का इस्तेमाल आप मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा और कंप्यूटर में भी कर सकते है।
और ज्यादातर लोगो को फेसबुक चलाना आता ही होगा लेकिन कुछ कारणों के वजह से हमे अपना फेसबुक अकाउंट कुछ समय के लिए या हमेशा के लिए डिलीट करना होता है लेकिन जानकारी के आभाव में कर नही पाते।
अगर आप भी अपना फेसबुक लाइट का अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो हमारा यह लेख अंत तक पढ़े आज हम इस लेख में यही जानेंगे Facebook lite account delete kaise kare? हमेशा के लिए और कुछ समय के लिए तो चलिए जानते है।
Table of Contents
Facebook lite account delete kaise kare?
हम आपको बता दे Facebook lite और Facebook दोनो एक ही प्लेटफॉर्म है यानी अगर आप फेसबुक लाइट से अकाउंट डिलीट करते है तो आपका पूरा फेसबुक अकाउंट ही डिलीट हो जायेगा जिसे आप Facebook के ऐप से भी नही खोल सकते।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
फेसबुक दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है फेसबुक में आपको तरह तरह के फीचर्स मिल जाते है लेकिन बहुत से यूजर्स को फेसबुक चलाने की एक गंदी लत जाति है।
दिन रात फेसबुक ही चलाते रहते है अपना ठीक से जरूरी काम भी नही कर पाते ना ही स्टूडेंट पढ़ाई पर ध्यान दे पाते और कुछ लोगो को फेसबुक की लत तो नही होती लेकिन फेसबुक में मौजूद अपने पर्सनल डाटा को हटाने के लिए उन्हें Facebook lite account delete करना पड़ता है।
क्योंकि 2019 में फेसबुक से डाटा चोरी होने की खबर आई थी जिसमे कई फेसबुक यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक हो गया था और इस डर से भी कई लोग अब अपना अकाउंट फेसबुक में नही बनाते या जिनका अकाउंट पहले से बना हुआ है वह fb lite account delete करना चाहते है।
अगर आप भी उनमें से है जिन्हे डाटा चोरी होने का डर है या एक स्टूडेंट है जिन्हे पढ़ाई करने के लिए फेसबुक बाधा बन रही है तो आपको फेसबुक डिलीट कर देना चाहिए लेकिन अगर आप हमेशा के लिए फेसबुक अकाउंट नहीं करना चाहते।
या एग्जाम आने वाला है जिस कारण फेसबुक से कुछ समय के लिए छुटकारा पाना चाहते है तब आपको अपना फेसबुक लाइट अकाउंट डिएक्टिवेट करना चाहिए। डीएक्टिवक करने और डिलीट करने में अंतर है जिसके बारे में हम आगे जानेंगे।
फेसबुक लाइट डिएक्टिवेट करने और डिलीट करने में क्या अंतर है
अगर आप भी अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने जा रहे है तो उससे पहले फेसबुक डिएक्टिवेट और डिलीट में अंतर जान ले क्या सच में आप फेसबुक डिलीट करना चाहते है या डिएक्टिवेट। हम आपको बता दे यह दोनों ही एक दूसरे से अलग है।
जैसे अगर आप सिर्फ कुछ दिनों महीनो के लिए फेसबुक अकाउंट नहीं चलाना चाहते है या आप चाहते है अगले एक महीने तक मुझे फेसबुक का कोई भी नोटिफिकेशन या मैसेज नहीं आये तब आपको अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहिए।
और जब आप Facebook अकाउंट Deactivate करते है तो आप बाद में कभी भी अपने फेसबुक अकाउंट हो दुबारा पा सकते है और फेसबुक के सभी फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन अगर आपको फेसबुक अकाउंट आज के बाद कभी नहीं चलाना है तब आपको फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना होगा।
जब आप हमेशा के लिए फेसबुक अकाउंट डिलीट करते है तो बाद में कभी भी अपने उस फेसबुक अकाउंट को वापस नहीं पा सकते यह अंतर है fb डिएक्टिवेट करने और fb lite अकाउंट डिलीट करने में तो चलिए अब जानते है FB lite account delete kaise kare और डीएक्टिवेट कैसे करें।
फेसबुक लाइट अकाउंट डिलीट करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप जानकारी
सटेप 1. सबसे पहले अपने फेसबुक लाइट एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से लेटेस्ट वर्शन में अपडेट कर ले और अब ऐप खोले।
स्टेप 2. ऐप खोलते ही दाए साइड में ऊपर तीन लाइन का आइकॉन दिखेगा इस आइकॉन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब निचे की और स्क्रॉल करें यहाँ Settings का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।

स्टेप 4. अब सबसे ऊपर में ही Personal and account information का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।
स्टेप 5. Name, Email Address, Phone Number और Account ownership and control का और बगल में Edit का भी ऑप्शन मिलेगा आपको Account ownership and control के बगल में दिए Edit बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6. अब दो ऑप्शन मिलेंगे Memorialisation Setting और Deactivation and deletion का फेसबुक लाइट अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करके के लिए Deactivation and deletion पर क्लिक करें।
स्टेप 7. अब फिर 2 नए ऑप्शन मिलेंगे Deactivate Account का और Delete Account का Delete Account ऑप्शन को चुन कर Continue करें।

स्टेप 8. दुबारा Continue to account deletion पर क्लिक करें।
स्टेप 9. नया पेज खुलेगा यहाँ निचे स्क्रॉल करने पर Delete Account का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।
स्टेप 10. अब आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करना होगा उसके बाद Continue करें।

स्टेप 11. कन्फर्मेशन का नया पेज खुलेगा जिसमे कहा जायेगा अगर आप सच में फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो Delete Account पर क्लिक करें आपको Delete Account पर क्लिक कर देना होगा।
तो इन सभी स्टेप को फॉलो करके आप भी अपना Facebook lite account delete kaise kare? जान सकते है लेकिन एक बात आप जान ले जब भी आप फेसबुक का अकाउंट डिलीट करेंगे उसके 30 दिनों तक आपके पास समय होता है की अपना फेसबुक रिकवर कर सकते है।
अगर नहीं चाहते अपने फेसबुक अकाउंट को रिकवर करना हो अगले 30 दिनों तक दुबारा फेसबुक लॉगिन नहीं करें आपका फेसबुक लाइट अकाउंट हमेशा हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा जिसे आप बाद में रिकवर भी नहीं कर सकते, तो यह था फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का तरीका अब जान लेते है फेसबुक डीएक्टिवेट कैसे करें।
फेसबुक लाइट अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें
स्टेप 1. अपना फेसबुक लाइट एप्लीकेशन खोले ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करें और Settings में जाये।
स्टेप 2. अब Personal and account information ऑप्शन पर क्लिक करके Account ownership and control के Edit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. यहाँ Deactivation and deletion का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।
स्टेप 4. अब 2 ऑप्शन मिलेंगे Deactivate Account का और Delete Account का लेकिन यहाँ अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करने के लिए आपको Deactivate Account ऑप्शन को सलेक्ट करके Continue करना होगा।

स्टेप 5. कारण पूछे जायेंगे आप क्यों अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते है किसी भी एक कारण को चुने और निचे Reason for deactivating का बॉक्स मिलेगा यहाँ भी लिखे (Not Suitable) क्यों डीएक्टिवेट करना चाहते है अब Continue का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।
स्टेप 6. अब दो ऑप्शन आएंगे Messenger का और Your notification का साथ में इन ऑप्शन के निचे टिक लगाने के लिए बॉक्स मिलेगा आगर फेसबुक अकॉउंट डीएक्टिवेट करने के बाद भी फेसबुक के मैसेज पाना चाहते है तो Messenger पर टिक करें अगर नहीं तो टिक ना करें उसी तरह अगर फेसबुक का नोटिफिकेशन पाना चाहते है तो Your notification पर टिक करें, उसके बाद Deactivate My Account का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।
यह सभी स्टेप्स फॉलो करके अपने Facebook Account को Deactivate कर सकते है और दुबारा कभी भी अपने फेसबुक अकाउंट को वापस रिकवर भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपना फेसबुक आईडी और पासवर्ड याद होना जरुरी है।
गलती से फेसबुक अकाउंट डिलीट होने पर वापस कैसे लाएं
अगर आपने गलती से अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है तो उसे वापस रिकवर किया जा सकता है लेकिन अकाउंट डिलीट करने के 30 दिनों के भीतर ही, इसके लिए बस आपको फेसबुक लाइट ऐप खोल कर अपना फेसबुक आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
अब दो ऑप्शन नज़र आएंगे Confirm Deletion का और Cancel Deletion का अगर अपने फेसबुक अकाउंट को वापस पाना चाहते है तो Cancel Deletion पर क्लिक करें अब आप फिर से अपने फेसबुक लाइट अकाउंट को चला पाएंगे।
Facebook Lite के ऐप से अपना फेसबुक कैसे हटाए
अगर आप सिर्फ फेसबुक के लाइट एप्लीकेशन से अपना फेसबुक अकाउंट हटाना या रिमूव करना चाहते है और फेसबुक डिलीट नहीं करना चाहते तब आपको निचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा इससे फेसबुक अकाउंट Facebook Lite ऐप से रिमूव भी हो जायेगा और डिलीट भी नहीं होगा।
- अपना फेसबुक लाइट एप्लीकेशन खोले ऊपर दाये तरफ दिए तीन लाइन पर क्लिक करें।
- सबसे निचे तक स्क्रॉल करें यहाँ Logout का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करके Yes करें।
- फेसबुक अकाउंट लॉगआउट हो जायेगा लेकिन अभी भी फेसबुक प्रोफाइल अकाउंट दिखेगा इसे भी रिमूव करने के लिए प्रोफाइल अकाउंट के बगल में दिए तीन बिंदु पर क्लिक करें
- यहाँ बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे लेकिन आपको Remove Account From Phone ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- एक पॉप अप आएगा यहाँ भी Remove ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपका फेसबुक अकाउंट Facebook Lite एप्लीकेशन से हट जायेगा जिसे आप बाद में भी लॉगिन कर सकते है।
Facebook App और Facebook Lite में क्या अंतर है
जैसा की हमने आपको बताया था फेसबुक अकाउंट एक ही होता है और Facebook App और Facebook Lite यह दोनों फेसबुक चलाने के एक माध्यम है मतलब एक ऐप है फेसबुक अकाउंट को फेसबुक ऐप, फेसबुक लाइट ऐप और ब्राउज़र में भी खोल सकते है और किसी भी ऐप से फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते है।
Facebook Lite ऐप Facebook ऐप का ही छोटा भाई है जिसमे भी फोटो, वीडियो, पोस्ट अपलोड कर सकते है शेयर कर सकते है कमेंट लाइक शेयर सभी फीचर मिल जाते है फेसबुक लाइट ऐप उन लोगो के लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है जिनके मोबाइल में ज्यादा स्टोरेज नहीं होता।
अगर आपके मोबाइल में 2 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज है तो आपको Facebook Lite ऐप इस्तेमाल करना चाहिए हलाकि किसी भी फ़ोन में फेसबुक ऐप इनस्टॉल करके चला सकते है लेकिन ठीक से स्मूथ वर्क नहीं करेगा।
इसलिए कम स्पेक्स वाले मोबाइल फ़ोन में Facebook Lite ऐप्स को इनस्टॉल करना ज्यादा बेहतर रहेगा यहाँ आप काफी स्मूथ तरीके से फेसबुक लाइट ऐप चला पाएंगे और यह एप्लीकेशन मात्रा 1.5 MB का है जबकि Facebook ऐप 50 MB का और इस्तेमाल करते करते यह ऐप 200 MB तक पहुंच जाता है।
जिस तरह फेसबुक का लाइट वर्शन फेसबुक लाइट ऐप मिल जाता है उसी तरह मैसेंजर का भी लाइट वर्शन मैसेंजर लाइट गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है।
अन्य पढ़े
- फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का तरीका।
- इंस्टाग्राम को फेसबुक से कैसे हटाए?
- बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम कैसे खोले?
- फेसबुक लॉक प्रोफाइल फोटो कैसे देखे?
- बिना OTP के व्हाट्सएप कैसे चलाये?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – फेसबुक लाइट का अकाउंट कैसे डिलीट करें?
उत्तर – फेसबुक लाइट का अकाउंट डिलीट करने के लिए पहले Settings में जाये यहाँ Deactivation and deletion ऑप्शन में अपने फेसबुक को डिलीट कर पाएंगे।
प्रश्न – अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें?
उत्तर – फेसबुक के Deactivation and deletion ऑप्शन में दो ऑप्शन होते है Deactivate और Delete का अगर आपको फेसबुक हमेशा के लिए डिलीट करना है तो Delete को सेलेक्ट करके Continue करें।
प्रश्न – फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में कितना समय लगता है?
उत्तर – फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट होने में 30 दिन का समय लगता है।
प्रश्न – फेसबुक और फेसबुक लाइट में क्या अंतर हैं?
उत्तर – अगर आपके स्मार्टफोन में कम स्पेक्स या कम स्टोरेज है तब फेसबुक लाइट ऐप आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है।
प्रश्न – क्या बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते है?
उत्तर – जी नहीं अगर आपको फेसबुक का पासवर्ड याद नहीं है तो फेसबुक डिलीट नहीं कर पाएंगे, फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको पहले पासवर्ड रिकवर करना होगा।
प्रश्न – क्या फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पेज डिलीट हो जाते हैं?
उत्तर – जब आप फेसबुक डिलीट करते है तो आपको ऑप्शन दिया जाता है क्या आप फेसबुक पेज भी डिलीट करना चाहते है।
प्रश्न – मेरा पर्सनल फेसबुक अकाउंट गलती से डिसेबल हो गया था कैसे रिकवर करें?
उत्तर – इसके लिए आपको अपने फेसबुक आईडी और पासवर्ड से दुबारा फेसबुक लॉगिन करना होगा और आपका अकाउंट इनेबल हो जायेगा।
प्रश्न – मेरे फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड क्या है?
उत्तर – अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है तब आप अपने मोबाइल नंबर से फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते है।
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूँ मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप सभी जान गए होंगे Facebook lite account delete kaise kare? और Deactivate कैसे करें अगर आपको अभी भी फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में कोई दिक्कत आता है तो निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जायेगा।
मेरा यह लेख आप सभी के लिए हेल्पफुल रहा तो आगे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ भी साझा करें। इसी तरह की जानकारी मोबाइल ट्रिक्स, ऐप रिव्यु, ऐप ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करें और सबसे पहले तकनीकी खबर पाने के लिए हमें टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।