पुराने से Purana instagram account kaise khole । instagram ki purani id kaise khole – नमस्कार दोस्तों हमारे आज के नए लेख में आपका स्वागत है जैसा की आप सभी जानते है आज कल सभी मोबाइल यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते ही है।
उनमें से ज्यादातर यूजर्स इंस्टाग्राम सोशल मीडिया एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है यहां आप अपने दोस्तो से आपस में कनेक्ट रह सकते है इंस्टा कॉल, वीडियो कॉल, रील वीडियो, और फोटो शेयर कर सकते है।
लेकिन कई बार ऐसा होता है की हम अपना इंस्टाग्राम का यूजरनेम और पासवर्ड भूल जाते है जिस वजह से दुबारा इंस्टाग्राम लॉगिन नही कर सकते और फिर एक नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना पड़ता है।
इस तरह से हम कई सारे इंस्टाग्राम अकाउंट बना लेते है और इस नए अकाउंट में कोई भी पुराना फोटो, वीडियो या फॉलोअर वापस नहीं आता लेकिन आज हम आपको ऐसा ट्रिक बताने वाले है जिसके हेल्प से instagram ki purani id kaise khole जान सकेंगे।
चाहे वह इंस्टा अकाउंट महीनो से सालो से लॉगिन नही किया गया हो उसका पासवर्ड भूल चुके हो उसे भी वापस ला सकते है या खोल सकते है इससे एक फायदा यह भी होगा को अपने पुराने इंस्टाग्राम के चैट, फोटो, वीडियो और फॉलोअर वापस पा सकते है तो चलिए जानते है purana instagram id kaise kholen?
Table of Contents
पुराने से Purana instagram account kaise khole
अगर आप भी अपने भूले हुए पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलना चाहते है तो इसके लिए जरूरी है आपने अपने उस पुराने अकाउंट में कोई रिकवरी आईडी सबमिट करके रखा हो जैसे:-

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- यूजर नेम
अगर अपने इंस्टा अकाउंट में ईमेल आईडी या फोन नंबर सबमिट किया होगा तो बड़ी आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस खोल सकते है लेकिन ध्यान रहे यह ईमेल आईडी और फोन नंबर आपके पास एक्टिव होना चाहिए।
अगर आपको यह भी याद नहीं की कोन सा ईमेल या फोन नंबर सबमिट किया था तब आप फेसबुक के हेल्प से भी जान सकते है instagram ki purani id kaise khole bina password ke?
आज हम इन सभी ट्रिक के बारे में डिटेल में जानेंगे की सिर्फ ईमेल आईडी से instagram ki purani id kaise khole और मोबाइल नंबर से instagram ki purani id wapas kaise laye और बिना पासवर्ड के पुराना इंस्टा आईडी कैसे खोले।
मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम पर पुराना अकाउंट कैसे खोले
जब हम इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाते है तब हमे वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर भी दर्ज करने को कहा जाता है अगर यह मोबाइल नंबर आपके पास एक्टिव होगा तो आसानी से पुराना इंस्टा आईडी खोल पाएंगे इस तरीके में आप यह जान पाएंगे की instagram ki purani id kaise khole bina password ke?
और यदि आपको यह मोबाइल नंबर याद नहीं या भूल गए है तब आपको अपने पास मौजूद सभी नंबर को बारी बारी से दर्ज करके चेक करना है कोन सा नंबर सही है जो नंबर सही होगा उसमे इंस्टाग्राम की ओर से एक मैसेज आएगा चलिए इसे थोड़ा डिटेल में जानते है।
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम एप्लिकेशन खोले इंस्टाग्राम लॉगिन करने का पेज खुल जायेगा यदि पहले से ही कोई इंस्टा आईडी लॉगिन है तो उसे स्विच करके नया अकाउंट जोड़ने पर क्लिक करें या ब्राउज़र में भी इंस्टाग्राम लॉगिन का पेज खोल सकते है।
(नया इंस्टाग्राम अकाउंट जोड़ने या पुराना इंस्टाग्राम जोड़ने के लिए प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करके होल्ड करे Add Account का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करने पर इंस्टा लॉगिन पेज खुल जायेगा लेकिन याद रहे आपका इंस्टाग्राम ऐप गूगल प्ले स्टोर से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट होना चाहिए)

स्टेप 2. इंस्टाग्राम लॉगिन पेज में आपको इंस्टाग्राम का यूजर नाम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना होगा लेकिन आपको पासवर्ड याद नहीं है तो निचे दिए ऑप्शन Get help logging in. पर क्लिक करें या आपको यह ऑप्शन Forgotten your password? के नाम से भी मिल सकता है क्लिक करें।
स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा यहाँ Username और फ़ोन नंबर दर्ज करने को कहा जायेगा अगर आपको Username भी नहीं पता तो अपना फ़ोन नंबर दर्ज करके Next पर क्लिक करें।

स्टेप 4. एक पॉप उप विंडो ओपन होगा जिसमे लिखा होगा आपके मोबाइल नंबर पर OTP नंबर वेरिफिकेशन कोड भेज दिया गया है बस Ok करना है।
स्टेप 5. अब फिर Enter Confirmation Code का पेज खुलेगा यहाँ मोबाइल नंबर में प्राप्त हुए OTP नंबर को दर्ज करके Next करना होगा।
स्टेप 6. इस फ़ोन नंबर से लिंक सभी इंस्टाग्राम अकाउंट सामने दिखाई देने लगेंगे इसमें जो भी आपका पुराना इंस्टाग्राम आईडी है उसे सेलेक्ट करके Login into account ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अब आपका पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खुल जायेगा और एक पॉप उप विंडो ओपन होगा जहा लिखा होगा क्या आप अपने लॉगिन इनफार्मेशन को याद रखना चाहते है और दो ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे Remember और Not Now का,
मतलब Remember पर क्लिक करेंगे तो दुबारा इस पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने के लिए बार बार मोबाइल नंबर या पासवर्ड नहीं दर्ज करना होगा और बार बार पासवर्ड से यह पुराना इंस्टा अकाउंट खोलना चाहते है तो Not Now पर क्लिक करें।
लेकिन एक बात का याद रखे अभी तक हमने इस पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड सेट नहीं किया है अगर किसी दूसरे डिवाइस, मोबाइल, कम्यूटर में लॉगिन करते है तो आपको Username और Password दर्ज करना होगा और Password पता करने के लिए आपको Password रिसेट करना होगा इसके बारे में हम आगे जानेंगे पासवर्ड रिसेट कैसे करें।
ईमेल आईडी से ओल्ड इंस्टाग्राम आईडी खोले
अभी हमने ऊपर जाना मोबाइल नंबर से Purana instagram account kaise khole लेकिन अगर आपको मोबाइल नंबर का नहीं पता या मोबाइल नंबर बंद हो गया घूम हो गया है तब आप ईमेल आईडी से भी इंस्टाग्राम की पुरानी आईडी खोल पाएंगे लेकिन इसके लिए जरुरी है।
की यह ईमेल आईडी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक हो और आपके मोबाइल में लॉगिन होना चाहिए अगर यह ईमेल लॉगिन नहीं है तो जीमेल आईडी और पासवर्ड से अभी लॉगिन कर ले।
स्टेप 1. इंस्टाग्राम एप्लीकेशन खोले लॉगिन का पहला पेज खुलेगा यहाँ आपको Get help logging in ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2. पिछले तरीके में हमने अपना मोबाइल नंबर दर्ज किया था लेकिन इस तरीके में हमें अपना ईमेल आईडी दर्ज करके Next करना होगा।
स्टेप 3. अब आपके सामने और भी अन्य ऑप्शन आ जायेंगे जैसे Send an email, Send an SMS और Log in with Facebook का आपको Send an Email ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4. अब आपके उस Email Id पर इंस्टाग्राम का ईमेल आएगा इस ईमेल में आपको पुराना इंस्टाग्राम आईडी लॉगिन करने और पासवर्ड रिसेट करने का ऑप्शन भी मिल जायेगा अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने के लिए Login to as San**** ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5. नया पेज खुलेगा Enter a New Password का मतलब यहाँ आपको एक नया पासवर्ड दर्ज करना होगा या आप बाद में भी यह पासवर्ड सेट कर सकते है फ़िलहाल के लिए निचे दिए Skip बटन पर क्लिक करें और Purana instagram account खुल जायेगा।
यूजरनाम से पुराना इंस्टाग्राम का आईडी खोले
अगर आपको ना ही मोबाइल नंबर याद है ना ही ईमेल आईडी जो इंस्टाग्राम से लिंक है तब ऐसे स्तिथि में आप इंस्टाग्राम यूजरनाम से भी पुराना इंस्टाग्राम लॉगिन कर सकते है अपने आप ही आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड भेज दिया जायेगा।
लेकिन आपके इंस्टा अकाउंट से कोई भी मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए, और इस ट्रिक्स में आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने की या याद रखने की जरुरत नहीं है।
स्टेप 1. इंस्टाग्राम खोले और अब आपको Get help logging in ऑप्शन पर क्लिक करना है नया पेज खुलेगा यहाँ ना मोबाइल नंबर दर्ज करना है ना ईमेल आईडी बस आपको अपने इंस्टा अकाउंट का यूजरनाम दर्ज करके Next पर क्लिक करना है।
स्टेप 2. नेक्स्ट करते ही Send an SMS का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा और आप देख सकते है की इस पुराने इंस्टाग्राम आईडी के साथ कोन सा नंबर लिंक है उस नंबर पर सिर्फ आखरी 2 अंक देखने को मिलेंगे जिससे पता कर सकेंगे कौन सा फ़ोन नंबर लिंक है।
स्टेप 3. अब उस नंबर पर एक मैसेज में लिंक प्राप्त होगा इस लिंक पर क्लिक करें अकाउंट वेरीफाई हो जाने पर आपका सालो पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खुल जायेगा।
Send an SMS पर क्लिक करने पर कई बार आपको एक वेरिफिकेशन लिंक भेजा जाता है और कई बार OTP नंबर भी भेजा जाता है बस आपको OTP दर्ज करना होगा और इंस्टाग्राम लॉगिन हो जायेगा।
इंस्टाग्राम की पुरानी आईडी खोलने के बाद पासवर्ड सेट करें
अभी तक हमने जो भी तरीका बताया instagram ki purani id kaise khole इन सबमे हमें पासवर्ड की जरुरत नहीं पड़ती है लेकिन अगर आप किसी दूसरे डिवाइस जैसे दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर में इंस्टाग्राम खोलते है तो आपको Username और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी।
और इस पासवर्ड को पहले आपको सेट करना होगा अन्यथा इंस्टाग्राम बार बार लॉगिन करने के लिए आपको ऊपर दिए स्टेप्स को बार बार फॉलो करना होगा इस टाइम टेकिंग प्रोसेस को कम करने के लिए जरुरी है पासवर्ड सेट करना जरुरी है एक बार पासवर्ड सेट हो गया तो Username और Password से एक क्लिक में इंस्टाग्राम लॉगिन कर पाएंगे।
स्टेप 1. पासवर्ड सेट करने के लिए इंस्टाग्राम का Settings खोले अब Security ऑप्शन पर क्लिक करेँ अब Password ऑप्शन में।

स्टेप 2. अगर आप पहली बार पासवर्ड सेट कर रहे है तो आपके ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगा और पासवर्ड बदलना चाहते है तो यहाँ आपको पुराना पासवर्ड दर्ज करने के बाद नया पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
स्टेप 3. अपना ईमेल खोले यहाँ Reset Password का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।

स्टेप 4. Create A Strong Password का पेज खुलेगा यहाँ नया पासवर्ड दर्ज करके Reset Password पर क्लिक करें आपका इंस्टाग्राम पासवर्ड सेट हो जायेगा।
Instagram ki purani id kaise khole बिना पासवर्ड के
हमने मोबाइल नंबर से बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम खोलने का तरीका पहले बता चूका है अब हम आपको बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम ID खोलने का दूसरा तरीका बताने जा रहे है इस तरीके में आप चाहे इंस्टाग्राम आईडी, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भी भूल जाते है तो भी पुराना इंस्टा आईडी खोल पायेंगे।
लेकिन इसके लिए जरुरी है की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक से लिंक हो या इंस्टाग्राम आईडी फेसबुक अकाउंट से बना हो फिर आपको इंस्टाग्राम खोलने के लिए पासवर्ड की भी जरुरत नहीं पड़ेगी हलाकि आपको फेसबुक के आईडी और पासवर्ड की जरुरत पड़ने वाली है।
स्टेप 1. इंस्टाग्राम ऐप खोले सामने लॉगिन पेज में ही निचे Log in with Facebook का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।

स्टेप 2. अब आपको फेसबुक का आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा और उस फेसबुक से लिंक इंस्टाग्राम आईडी खुल जायेगा।
अन्य पढ़े
- फ्लिपकार्ट से फ्री में शॉपिंग कैसे करें?
- फ्लिपकार्ट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?
- इंस्टाग्राम की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
- बिना OTP के व्हाट्सअप कैसे चलाये?
- फोटो से इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करें?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – मैं अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलूं?
उत्तर – पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट आप इंस्टाग्राम से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के हेल्प से खोल सकते है इसके बारे में डिटेल में इस लेख में पढ़ सकते है।
प्रश्न – क्या मुझे अपना पुराना इंस्टाग्राम यूजरनेम वापस मिल सकता है?
उत्तर – जी हाँ आपको आपका इंस्टाग्राम यूजरनाम वापस मिल सकता है बस आपको Forgotten your password पर क्लिक करके मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और Username देख सकते है।
प्रश्न – बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट को स्थायी रूप से कैसे डिलीट करें?
उत्तर – बिना पासवर्ड आप इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते है इसके लिए इंस्टाग्राम हेल्प सेण्टर से बात करें।
प्रश्न – क्या मैं 1 साल बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फिर से सक्रिय कर सकता हूं?
उत्तर – जी हा अगर आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट नहीं किया होगा तो 1 साल बाद मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी द्वारा सक्रीय कर सकते है।
प्रश्न – बिना ईमेल या फोन नंबर के पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट में कैसे पहुंचे?
उत्तर – बिना ईमेल और फ़ोन नंबर के आप फेसबुक द्वारा पुराने इंटाग्राम अकाउंट तक पहुंच सकते है।
प्रश्न – मैं अपने पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने नए फोन में कैसे ट्रांसफर करूं?
उत्तर – अपने पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को नए फ़ोन में ट्रांसफर करने के लिए आपको पुराने फ़ोन के इंस्टा आईडी का यूजरनाम और पासवर्ड नए फ़ोन में इंस्टाग्राम में डालना होगा।
प्रश्न – क्या मेरे 2 इंस्टाग्राम अकाउंट हो सकते हैं?
उत्तर – जी हा आप जितने चाहे उतने इंटाग्राम अकाउंट बना सकते है।
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूँ मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप सभी जान गए होंगे पुराने से Purana instagram account kaise khole अगर आपको इंस्टाग्राम का कोई भी पुराना इंस्टाग्राम की आईडी खोलने में कोई दिक्कत आता है तो निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालो का जवाब दिया जायेगा।
मेरा यह लेख आप सभी के लिए हेल्पफुल रहा तो आगे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ भी साझा करें। इसी तरह की जानकारी मोबाइल ट्रिक्स, ऐप रिव्यु, ऐप ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करें और सबसे पहले तकनीकी खबर पाने ले लिए हमें टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है आपका धन्यवाद।