Phonepe wallet se paise kaise nikale? – नमस्कार दोस्तों हमारे आज के नए लेख में आप सभी का स्वागत है जैसा की आप सभी जानते है आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट करना कितना आम हो गया है और बात करें ऑनलाइन पेमेंट की तो इनमे सबसे ज्यादा पॉपुलर है UPI पेमेंट।
UPI पेमेंट एक सिक्योर पेमेंट सिस्टम है यूपीआई द्वारा पेमेंट आप बिना बैंक अकाउंट के डिटेल जाने बगैर सिर्फ QR कोड या यूपीआई आईडी से कर सकते है यह UPI सुविधा भारत में आज कल लगभग सभी पेमेंट्स एप्लीकेशन में मिल जाता है।
जैसे Google Pay, BHIM UPI, Paytm, Mobikwick इन सभी एप्लीकेशन में आप UPI का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते है लेकिन इनमे सबसे ज्यादा पॉपुलर और लोकप्रिय ऐप है PhonPe, और इनमे से कुछ एप्लीकेशन जैसे Paytm, PhonePe में हमें Wallet का ऑप्शन भी फीचर मिल जाता है।
Table of Contents
Phone Pe वॉलेट का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन मर्चेट को पेमेंट, बिल भुगतान, मोबाइल DTH रिचार्ज और भी कई पेमेंट कर सकते है लेकिन Phone Pe Wallet के पैसो को अपने दोस्तों को नहीं भेज सकते है ना की कोई ऑफिसियल तरीका है जिसके हेल्प से Phonepe Wallet के पैसो को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाए।
लेकिन आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताने वाले है जिसके हेल्प से कभी भी Phonepe wallet se bank account me paise kaise bheje जान पाएंगे तो चलिए जानते है Phonepe wallet se paise kaise transfer kare अपने बैंक अकाउंट में पुरे डिटेल के साथ।
Phonepe wallet se paise kaise nikale?
जैसा की आपको मालूम है Phonepe में हमें वॉलेट का ऑप्शन मिल जाता है PhonePe के वॉलेट में बैंक अकाउंट से पैसे ऐड करना या डालना तो आसान है लेकिन क्या आपको पता है PhonePe के वॉलेट बैलेंस को बैंक अकाउंट में Money ट्रांसफर करना उतना ही मुश्किल है।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
Phone Pe हमें ऐसा कोई भी ऑफिसियल फीचर नहीं देता जिसके हेल्प से हम वॉलेट के पैसे बैंक में ट्रांसफर कर पाएं लेकिन आज हम आपको ऐसे 3 ट्रिक्स बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके वॉलेट के पैसे को बैंक अकाउंट में 100% ट्रांसफर कर पाएंगे।
फ़िलहाल यह सभी ट्रिक्स वर्किंग कंडीशन में है लेकिन आगे चल कर कोई ट्रिक काम नहीं करता है तो आपको इस लेख के माध्यम से ही अपडेट कर दिया जायेगा तो चलिए अब यह Phonepe wallet se paise kaise nikale? तीनो तरीके स्टेप बाय स्टेप जानते है।
Phone Pe वॉलेट डीएक्टिवेट करके पैसे बैंक में भेजे
इसे आप Phone Pe का एक ऑफिसियल तरीका कह सकते है Phonepe wallet se bank me paise bhejane का, क्योंकि इस तरीके में आपका वॉलेट का पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर तो कर दिया जाता है लेकिन इसके लिए Phone Pe वॉलेट की क़ुरबानी देनी होगी।
मतलब आपको अपना Phone Pe का Wallet बंद या Deactivate करना होगा लेकिन इसमें सबसे बड़ी दिक्कत यह है की आप फिर से दुबारा Phone Pe वॉलेट को एक्टिवटे नहीं कर पाएंगे लेकिन अभी भी Phone Pe के बाकि सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे सिवाए PhonePe के वॉलेट के।
स्टेप 1. सबसे पहले अपने PhonePe के एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से लेटेस्ट वर्शन में अपडेट कर ले और अब फ़ोन पे एप्लीकेशन को खोले।
स्टेप 2. फ़ोन पे का ऐप खोलते ही सामने PhonePe Wallet का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।
स्टेप 3. यहाँ वॉलेट में मौजूद बैलेंस दिख जायेंगे साथ ही ऊपर दाहिने तरफ एक Question (?) मार्क का आइकॉन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब एक Help का सेक्शन खुल जायेगा यहाँ Reactivating/Closing PhonePe Wallet के Question पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब How Do I Close My PhonePe Wallet? पर क्लिक करें, सबसे निचे Close Wallet का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।

स्टेप 6. कुछ रीज़न पूछा जायेगा आप PhonePe वॉलेट क्यों बंद करना चाहते कोई भी Reason बता दे उसके बाद Withdraw Wallet Balance ऑप्शन को चुन कर Confirm and Deactivate Wallet पर क्लिक करें।
स्टेप 7. दुबारा से Deactivate Wallet पर क्लिक करें और Done करें इतना प्रोसेक्स करने के बाद आपके बैंक अकाउंट में Phone Pe वॉलेट का पैसा ट्रांसफर कर दिया जायेगा, कभी कभी इस प्रोसेस में 3 से 4 दिन का वक्त लग सकता है।
और एक बात यह भी याद फ़ोन पे का वॉलेट बंद करके पैसे बैंक में पाने के लिए आपका Phone Pe से बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए साथ ही एक बार यह बात भी जान लें Phone Pe का वॉलेट एक बार बंद करने के बाद दुबारा एक्टिवटे नहीं कर सकतें।
फ़ोन पे में वॉलेट बैलेंस से गोल्ड खरीद कर
जी हां दोस्तों आप PhonePe में वॉलेट बैलेंस से डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते है और एक बार गोल्ड खरीदने के बाद इस गोल्ड को बेच कर पैसे वापस पा सकते है और यह पैसे आपके वॉलेट में आ कर आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त होगा तो इस तरीके से भी Phone Pe वॉलेट का पैसा बैंक अकाउंट में भेज सकते है।
स्टेप 1. Phonepe ऐप खोले और निचे Wealth के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2. यहाँ Gold का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें अब दो ऑप्शन आ जायेंगे Start SIP का और Buy One Time का यहाँ आपको Buy one Time पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. अब वह अमाउंट दर्ज करें जितने पैसे वॉलेट से निकालना चाहते है अब निचे दिए ऑप्शन Proceed पर क्लिक करें और दुबारा Proceed to Pay पर क्लिक करें।

स्टेप 4. पेमेंट करने का पेज खुल जायेगा यहाँ Phone Pe Wallet को सलेक्ट करके Pay Now पर क्लिक करे पेमेंट हो जायेगा और अब आपने Phonepe के वॉलेट पैसे से गोल्ड खरीद लिया है।
स्टेप 5. अब इस फ़ोन पे वॉलेट से ख़रीदे गोल्ड को बेच कर पैसे बैंक में ट्रांसफर करने के लिए फिर से Phone Pe ऐप को बंद करके खोले।
ध्यान दे – इस ख़रीदे हुए डिजिटल गोल्ड को आप 24 घंटे ही बाद बेच पाएंगे।
स्टेप 6. Wealth ऑप्शन पर क्लिक करके गोल्ड पर क्लिक करें अब यहाँ निचे आपको Manage your locker का ऑप्शन मिलेगा क्लिक कर दें।

स्टेप 7. अब निचे दिए ऑप्शन Sell Gold पर क्लिक करें और यहाँ वह अमाउंट दर्ज करें जितने अमाउंट का गोल्ड ख़रीदा था अब Sell ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
नोट – जितने अमाउंट का आप डिजिटल गोल्ड खरीदते है कभी कभी गोल्ड की प्राइस ज्यादा या थोड़ा बहुत कम हो जाती है इसलिए जब भी Gold बेचे तो थोड़ा कम अमाउंट दर्ज करके देखें।
और सफतापूर्वक गोल्ड बिक जाने पर तुरंत ही आपके बैंक अकाउंट में यह पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते है लेकिन इस तरीके से वॉलेट का पैसा निकालने पर कभी कभी आपको पुरे पैसे नहीं मिलते उदाहरण अगर अपने 100 रूपए का गोल्ड ख़रीदा तो हो सकता है आपको 95 रूपए में गोल्ड बेचना पड़ें।
फ़ोन पे का मर्चेंट अकाउंट में पेमेंट करके
जैसा की अपने देखा होगा आस पास के दुकान वालो के शॉप में भारत पे, Paytm या Phone Pe का मर्चेंट अकाउंट का QR कोड लगा होता है आपको भी अपने आस पास के PhonePe मर्चेंट एक्सेप्ट करने वाले शॉप पर जाना होगा और पेमेंट करना होगा।
अगर Phonepe वॉलेट से पैसे निकालना चाहते है यही यदि आपको Paytm वॉलेट से पैसे निकालना तो Paytm बिज़नेस अकाउंट वाले के पास जाना होगा, यह तरीका बाकि सभी तरीके से आसान है लेकिन आपको शॉप वाले को कहना होगा की वह हमें कैश रूपए दे दें।
- सबसे पहले अपने आस पास के Phonepe मर्चेंट अकाउंट से पेमेंट एक्सेप्ट करने वाले शॉप पर जाना होगा।
- उसके बाद शॉप वाले से कहना होगा मै आपको पेमेंट कर रहा हु इसके बदले आप मुझे कैश रूपर दे सकते है अगर दुकान वाला हां बोलता है तो आगे के यह स्टेप्स फॉलो करें।
- अपना फ़ोन पे का एप्लीकेशन खोले और ऊपर दिए Scanner पर क्लिक करें अब शॉप वाले का QR कोड स्कैन करें।
- पेमेंट का पेज खुल जायेगा यहाँ पेमेंट करने के दो ऑप्शन मिलेंगे पहला Phonepe Wallet द्वारा और Bank Account द्वारा आपको PhonePe Wallet को सलेक्ट करने Pay पर क्लिक करना है और पेमेंट हो जायेगा अब आप शॉप वाले से कैश में पैसे प्राप्त कर सकते है।
Phone Wallet से इन पैसो को बैंक में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे
अगर आप पहले वाले तरीके से फ़ोन पे वॉलेट के पैसो को बैंक आकउंट में ट्रांसफर करते है तो कुछ वॉलेट के पैसो को ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे जैसे फ़ोन पे में हमें कई बार पेमेंट करने पर कैशबैक के तौर पर कुछ पैसे मिलते है जो पैसे फ़ोन पे वॉलेट में जुड़ता जाता है।
इन कैशबैक पैसो को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हालाँकि आप इन कैशबैक से मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट कर पाएंगे, सिर्फ उन्ही पैसो को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे जिन पैसे को आपने पहले बैंक अकाउंट से PhonePe वॉलेट में ऐड किया होगा।
- अगर आपने अपना KYC पूरा नहीं किया है तब भी वॉलेट के पैसो को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
- और आपके फ़ोन पे से बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तब भी नहीं निकल सकते।
अन्य पढ़े
- Mobikwik से पैसे कैसे कमाए?
- अमेज़न पे बैलेंस को अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करें?
- बिना इंटरनेट के यूपीआई पिन कैसे बदले?
- बिना इंटरनेट के घर से मोबाइल रिचार्ज करें।
- UPI123Pay क्या है कैसे इस्तेमाल करें?
- फ्लिपकार्ट से उधार सामान कैसे ख़रीदे?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – क्या मैं फोन पे वॉलेट से पैसे भेज सकता हूं?
उत्तर – जी है आप फ़ोन पे वॉलेट से पैसे भेज सकते है लेकिन सिर्फ फ़ोन पे मर्चेट अकाउंट वालो को ही, अगर आप अपने दोस्तों को वॉलेट से पैसे भेजना चाहते है तो नहीं कर सकते।
प्रश्न – फोन पे पर वॉलेट का इस्तेमाल कैसे करें?
उत्तर – फ़ोन पे में वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए पहले वॉलेट में पैसे ऐड करने होंगे उसके बाद वॉलेट से रिचार्ज और बिल भुगतान कर पाएंगे।
प्रश्न – क्या हम फ़ोन पे वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?
उत्तर – जी हाँ ऐसा किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको अपना फ़ोन पे का वॉलेट बंद करना होगा या आप गोल्ड खरीद बेच कर भी वॉलेट के पैसे बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है।
प्रश्न – Phone Pe वॉलेट के फायदे क्या है?
उत्तर – वॉलेट का सबसे बड़ा फायदा यह है की वॉलेट से पेमेंट करने पर कोई भी पिन या पासवर्ड दर्ज करने की जरुरत नहीं होती सिर्फ एक क्लिक में पेमेंट कर सकते है और अक्सर बैंको का सर्वर भी डाउन होता है इस स्तिथि में भी वॉलेट से पेमेंट कर सकते है।
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूँ मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप सभी जान गए होंगे Phonepe wallet se paise kaise nikale? या Phonepe wallet se paise kaise transfer kare अगर आपको अभी भी Paytm Wallet से पैसे निकालने में कोई दिक्कत आता है तो निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जायेगा।
मेरा यह लेख आप सभी के लिए हेल्पफुल रहा तो आगे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ भी साझा करें। इसी तरह की जानकारी मोबाइल ट्रिक्स, ऐप रिव्यु, ऐप ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करें और सबसे पहले तकनीकी खबर पाने के लिए हमें टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है आपका धन्यवाद।