Daman Games क्या है Daman Games से पैसे कैसे कमाए? हेलो दोस्तो हमारे आज के नए लेख में आप सभी का स्वागत है आज हम आपको घर बैठे पैसे कमाने का एक तरीका या ऐप बताने वाले है जो बाकी सभी ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन से जरा हटके है।
जैसा की आपको मालूम होगा आज के इस डिजिटल युग में घर बैठे पैसे कमाना काफी आसान हो गया है कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके ढेरो पैसे कमा सकता है अगर आपको भी ऑनलाइन गेमिंग खेलना पसंद है तब एक बार जरूर Daman Games को ट्राई करके देखना चाहिए।
यह ऐप उन लोगो के लिए काफी हेल्पफुल होने वाला जो मोबाइल में दिन भर गेम खेला करते है लेकिन बदले में उन्हें कुछ नही मिलता या दिन भर फालतू चीज में अपना समय बर्बाद करते रहते है तो चलिए जानते है Daman Games से पैसे कैसे कमा सकते है और Daman Games क्या है?
Table of Contents
Daman Games क्या है?
Daman Games भी बाकी सभी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म Winzo, MPL ऐप जैसा ही एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है जिसमे आप गेम्स खेल और जीत कर पैसे कमा सकते है।
हालाकि Daman Games प्लेटफार्म बाकी सभी ऑनलाइन गेमिंग ऐप से थोड़ा अलग है और इसमें आपको थोड़े अलग तरह के गेम देखने को मिल जाते है और फिलहाल के समय में सिर्फ 7 से 8 गेम्स दिए गए हैं जिन्हे खेल कर पैसे कमा सकते है।
और इन जीते हुए पैसे को आप अपने बैंक खाते में कभी भी ट्रांसफर कर पाएंगे और गेम खेलने के लिए Daman Games वॉलेट में बैंक अकाउंट से पैसे जोड़ना होगा, और एक बात मैं आपको बता दू की इस प्लेटफार्म में ज्यादातर सभी गेम्स casino games है यानी आप पैसे जीतने के साथ पैसे गवा भी सकते है।
Daman Games ऐप डाउनलोड कैसे करें?
Daman Games ऐप गूगल प्ले स्टोर के कुछ नियमों का पालन नहीं करता जिस कारण यह एप्लीकेशन गूगल के प्ले स्टोर और ऐप स्टोर में उपलब्ध नहीं है लेकिन आप इस ऐप को डायरेक्ट ब्राउजर में खेल सकते है और ब्राउजर से ही डाउनलोड कर पाएंगे तो चलिए जानते है Daman Games App डाउनलोड कैसे करना है।
सबसे पहले अपने किसी भी ब्राउजर में नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके खोले इस लिंक में आपको Daman Games में रजिस्टर करने का ऑप्शन मिल जायेगा या आप डायरेक्ट Daman Games के ऑफिशियल वेबसाइट को भी खोल कर भी रजिस्टर कर पाएंगे।
- Daman Games में रजिस्टर का पेज खुल जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और एक कोई भी पासवर्ड दर्ज करना होगा ध्यान रहे पासवर्ड स्ट्रॉन्ग और 6 कैरेक्टर से अधिक होना चाहिए और इस पासवर्ड को याद रखे।
- अब आपको नीचे दिए Register पर क्लिक करना होगा इतना करने पर Daman Games का मैन फर्स्ट पेज खुल जायेगा और ऊपर दाहिने तरह डाउनलोड का आइकन देखने को मिलेगा।
- इस Download के आइकन पर क्लिक करते ही Daman Games का ऐप आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जायेगा अब इस डाउनलोड हुए Apk File को इंस्टाल कर ले।
Daman Games ऐप में रजिस्टर करके लॉगिन करे
अभी तक हमने जाना की daman Games क्या है और दमन गेम्स ऐप डाउनलोड कैसे करना है अब जान लेते है की Daman Games में लॉगिन कैसे करना है।
दमन गेम्स ऐप को डाउनलोड करने के लिए हमने पहले ही दमन ऐप में रजिस्टर कर चुका है अब बस हमे दमन ऐप में लॉगिन करना है इसके लिए हमने जो पासवर्ड बनाया था वह पासवर्ड दर्ज करना होगा।
स्टेप 1. Daman Games का ऐप खोले सामने ही लॉगिन का पेज खुलेगा यहां अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना है।
स्टेप 2. मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करने के बाद नीचे Log in ऑप्शन पर क्लिक करें आप दमन गेम्स ऐप में एंटर हो जायेंगे और यहां सभी ऑनलाइन देख सकते है और खेल सकते है।
Daman Games से पैसे कैसे निकाले?
Daman Games के डेवलपर का कहना है की आप कभी भी पैसे निकाल सकते है बस आपको ₹200 से अधिक अमाउंट निकालना होगा और दिन में सिर्फ 3 बार पैसे निकाल पाएंगे 200 रुपए से लेकर 1 Cr तक।
स्टेप 1. दमन गेम्स ऐप खोले यहां नीचे वॉलेट का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।
स्टेप 2. यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Withdraw और Recharge का पैसे ऐप से बैंक में ट्रांसफर करने के लिए Withdraw पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब आपको वह अमाउंट दर्ज करना होगा जितना पैसा बैंक में ट्रांसफर करना चाहते है उसके बाद नीचे दिए Add Bank पर क्लिक करके अपने बैंक की जानकारी भरे और Submit करे।
स्टेप 4. बैंक की सभी जानकारी फिल करने के बाद अब आपको फिर से Withdraw पर क्लिक करना है आपके दामन गेम्स के वॉलेट पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे हालाकि इस प्रोसेस में थोड़ा समय लग सकता है।
अन्य पढ़े
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूँ मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप सभी जान गए होंगे Daman Games क्या है Daman Games से पैसे कैसे कमाए? अगर अभी भी Daman Games से सम्बंधित कुछ पूछना होतो निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जायेगा।
मेरा यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें इसी तरह की जानकारी, मोबाइल ट्रिक्स, ऐप ट्रिक्स जानने के लिए हमरे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करें और सबसे तकनीकी खबर पाने के लिए हमें टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।