मैं अपस्टॉक्स शेयर कैसे बेचूं? | Upstox me share kaise beche? – हैलो दोस्तो हमारे आज के नए लेख में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे अपस्टॉक्स में शेयर को कैसे खरीदा और बेचा जाता है।
जैसा कि आप सभी जानते है मार्केट में बहुत से स्टॉक ब्रोकर या स्टॉक शेयर खरीदने, बेचने के लिए कई प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जैसे Angle One, Groww, 5Paisa, Zerodha और भी अन्य प्लेटफॉर्म।
लेकिन इन सभी अलग अलग प्लेटफॉर्म में शेयर खरीदने बेचने के सैटिंग फीचर्स भी थोड़े अलग होते है सभी प्लेटफॉर्म में अलग अलग फीचर होने के कारण अक्सर लोग इस उलझन में पड़ जाते है कि अब इस प्लेटफॉर्म में Share kaise beche?
अगर आपको भी अपस्टॉक्स में शेयर बेचने में कोई दिक्कत आता है तो यह लेख अंत तक पढ़े शेयर बेचने के साथ साथ हम यह भी जानेंगे की किसी कंपनी का शेयर बेचने पर कितने चार्ज लगते और कितने दिनों में पैसा बैंक अकाउंट में आता है।
Table of Contents
मैं अपस्टॉक्स शेयर कैसे बेचूं? | Upstox me share kaise beche?
अगर आप स्टॉक्स में पैसे निवेश करते है तो आपको ये भी पता होगा स्टॉक मार्केट सिर्फ एक निश्चित समय के लिए ही खुलता या बंद होता है आप इन्हीं दिनों और समय में स्टॉक खरीद ऑर बेच सकते है।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
हालाकि आप कभी भी किसी भी वक्त स्टॉक खरीद, बेच सकते है लेकिन आपका ऑर्डर पेंडिंग में चला जाएगा और ऑर्डर तभी कंप्लीट होगा जब स्टॉक मार्केट दुबारा खुलेगा तो चलिए जानते है Upstox में share kaise becha jata hai?
स्टेप 1. अगर आपने Upstox में पहले ही कोई शेयर खरीदा हुआ है और उसे बेचना चाहते है तो Upstox एप्लिकेशन खोले यहां नीचे Portfolio का सेक्शन मिलेगा क्लिक करें।
स्टेप 2. अब यहां वह सभी शेयर देखने को मिल जाएंगे जिसे आपने खरीदा होगा जिस भी Share को बेचना चाहते है उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब आपको Buy और Sell के दो ऑप्शन दिखाई देंगे, शेयर बेचने के लिए Sell के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4. ट्रेड करने के लिए एक्सचेंज सेलेक्ट करें NSE या BSE इन दोनों में कोई भी एक्सचेंज चुन सकते है।
स्टेप 5. Review sell order का नया विंडो ओपन होगा यहां आपको शेयर को क्वांटिटी चुनना होगा कितने शेयर बेचना चाहते है अगर आपके पास 20 शेयर है और 10 शेयर बेचना चाहते है तो 10 चुने या पूरा शेयर बेचना चाहते है तो 20 चुने।
स्टेप 6. नीचे Market और Limit का ऑप्शन मिलेगा Market चुनने पर शेयर का अभी मार्केट में जो करंट कीमत है उस कीमत में शेयर बिक जाएगा। और Limit के ऑप्शन चुनने पर आप शेयर का कीमत अपने हिसाब से सेट कर सकते है की किस कीमत पर शेयर बेचना चाहते है।

उदाहरण – अगर शेयर की करंट कीमत 100 रुपए है और आप 150 रुपए में शेयर बेचना चाहते है तो लिमिट में 150 रुपए सेलेक्ट करें।
स्टेप 7. अब नीचे Review sell order का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।
अगर आप पहली बार Upstox में कोई Share बेच रहे या Sell कर रहे है तो आपको पहले एक पिन बनाना होगा जो आपको अगले स्टेप में देखने को मिल जायेगा।
स्टेप 8. CDSL का नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको पिन दर्ज करना होगा अगर आपके पास पिन नहीं है तो I don’t have a PIN ऑप्शन पर क्लिक करें लेकिन उससे पहले निचे गए Beneficial (BO) ID को कॉपी करना होगा।
स्टेप 9. अब Continue to CDSL पर क्लिक करें CDSL का पेज खुलेगा यहा आपको TPIN दर्ज करने को बोला जायेगा अगर पिन नहीं है तो Click here to generate pin पर क्लिक करें।
स्टेप 10. अब आपको कॉपी किये गए Beneficial (BO) ID को BO ID में पेस्ट करना है PAN में अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करके Next करें।

स्टेप 11. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा उस OTP को दर्ज करके Next करें।
स्टेप 12. अब TPIN सफलतापूर्वक बन जायेगा और यह TPIN आपको ईमेल आईडी पर भेजा जाता है इस TPIN को हमेशा याद करके रखे क्योंकि यह TPIN की जरुरत आपको शेयर बेचने के लिए जरुरत पड़ेगी।
स्टेप 13. अब यहाँ Please click here to go back to login page का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करते ही फिर से CDSL का फर्स्ट पेज खुलेगा अगर यह पेज नहीं खुलता है या कोई एरर बताता है तो फिर से सभी स्टेप फॉलो करके शेयर Sell करें।
स्टेप 14. दुबारा Continue to CDSL पर क्लिक करें अब आपको इस बार ईमेल द्वारा प्राप्त हुए TPIN को Enter Tpin के बॉक्स में दर्ज करना होगा और Verify पर क्लिक करें।
स्टेप 15. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP रिसीव होगा उस OTP को दर्ज करके Verify करें Transaction Approve का मैसेज देखने को मिलेगा।
स्टेप 16. पेज को कट करके वापस आये Delivery of summary का पेज खुलेगा यहाँ देख पाएंगे की आप शेयर के कितने Quantity बेच रहे है और Swipe to submit order पर स्वाइप करें और Done कर दें अब आपने Upstox me share सफलतापूर्वक बेच दिया है।
Upstox में शेयर बेचने में कितना एक्स्ट्रा चार्ज लगता है?
जैसा की आप जानते है जिस तरह शेयर खरीदने में कुछ चार्ज देना होता है उसी तरह शेयर बेचने पर भी कुछ एक्स्ट्रा चार्ज लगते है जिसे आप Upstox के ऐप में ही देख सकते है इसके लिए जब आप Upstox में शेयर बेचते है तो निचे Estimated Charges का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करके लगने आने चार्जेज को देख सकते है कितना कितना चार्ज और टैक्स लग रहे है।

यह भी पढ़े
- आधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे खोले?
- Paytm से बैंक अकाउंट कैसे हटाए?
- SBI बैंक का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – मैं अपस्टॉक्स शेयर कैसे बेचूं?
उत्तर – मैंने इस पुरे लेख में डिटेल्स में बताया है आप Upstox में शेयर कैसे बेच सकते है।
प्रश्न – अपस्टॉक्स शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?
उत्तर – Upstox में जब आप शेयर बेचते है तो Estimated Charges का ऑप्शन आता है इस पर क्लिक करके लगने वाले चार्जेज का पता लगा सकते है।
प्रश्न – Upstox से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर – Upstox से आप बिना पैसे निवेश किये भी पैसे कमा सकते है Upstox के एप्प को किसी के साथ रेफेर करके।
निष्कर्ष
आशा करता हूँ मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप सभी जान गए होंगे मैं अपस्टॉक्स शेयर कैसे बेचूं? या share kaise becha jata hai? अगर आपको अभी भी Upstox में शेयर बेचने में कोई दिक्कत आता है या Upstox से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है।
जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जायेगा, मेरा यह लेख आपको पसंद आया तो आगे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे। इसी तरह की जानकारी,मोबाइल ट्रिक्स, ऐप ट्रिक्स के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करें आपका धन्यवाद।