बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर बीते कुछ दिनों से लन्दन में है वहाँ करीना कपूर अपने परिवार के साथ छुटियाँ मना रही है।
इस वेकेशन में उसके साथ उनके पति सैफ अली खान भी मौजूद है और उनके 2 प्यारे बच्चे तैमूर और जेह भी साथ है और उनके साथ छुटियाँ मना रहीं है।
इन खूबसूरत पलो को यादगार बनाने के लिए काफी फोटो शूट भी हो रहे है जो की फैन को काफी पसंद आ रहा है।
इसी बिच सैफ अली खान और करीना कपूर की एक अनदेखी फोटो वायरल हो रही है जिसे देख आप भी चौक जायेंगे।
हलाकि अभिनेत्री करीना कपूर द्वारा सभी मोमेंट्स, पलो के फोटोज फैन को उसने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज में देखने को मिल जाता है।
लेकिन वायरल हो रही इस फोटो को करीना कपूर ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम में शेयर नहीं किया है बल्कि यह फोटो ट्विटर में शेयर किया गया है।
ट्विटर का यह अकाउंट करीना कपूर के किसी फैन द्वारा मैनेज किया जाता जिसमे हमेशा एक्ट्रेस करीना कपूर के फोटो शेयर किये जाते रहते है।
लेकिन इस बार एक्ट्रेस करीना कपूर के ऐसे फोटो शेयर किये गए है जिसे देख कर लगता है करीना कपूर तीसरी बार फिर से माँ बनाने वाली है।
इस वायरल फोटो में करीना कपूर ब्लैक कलर के टैंक टॉप पहने हुए है और साथ में ग्रीन कलर का स्लिंग बैग भी कैर्री कर रखा है।
लेकिन फैंस की नज़र उनके
टमी पर रुक गयी है फैंस द्वारा इस टमी को बेबी बम्प भी कहाँ जा रहा है।
करीना कपूर का यह फोटो जब ट्विटर पर शेयर किया गया तब फैंस द्वारा निचे कमेंट किये जाने लगे की शायद करीना कपूर तीसरी बार प्रेगनेंट है।
हलांकि करीना कपूर के फैन क्लब ट्विटर अकाउंट द्वारा ट्वीट करके कहाँ गया है एक्ट्रेस करीना कपूर के प्रेगनेंट होने की खबर बस एक अफवाह है और वे प्रेगनेंट नहीं है।