फ्लिपकार्ट पे लेटर क्या है?

अब पे लेटर के मदद से ख़रीदे कोई भी सामान फ्लिपकार्ट से उधार, और बिल का भुगतान करें बाद में।

जैसे हम ऑफलाइन दुकानों से सामान उधार लिया करते है और पैसो का भुगतान बाद में करते है ठीक उसी प्रकार काम करती है फ्लिपकार्ट की यह सर्विस लेकिन इसमें बहुत से नियम भी है जिन्हे जानना बहुत जरुरी है।

फ्लिपकार्ट पे लेटर में 70,000 रूपए तक का सामान 1 महीने में आर्डर कर सकते, यह एक प्रकार का लोन है लेकिन समय पर बिल पेमेंट करने पर कोई भी चार्ज नहीं लगता।

फ्लिपकार्ट पे लेटर द्वारा मिल रहे उधार रकम आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है, अगर आप फ्लिपकार्ट पर हमेशा शॉपिंग करते रहते है तो आपको ₹10,000 से 70,000 रूपए तक लिमिट मिल सकता है।

फ्लिपकार्ट पे लेटर से उधार लिए क्रेडिट को खर्च करने के बाद 1 महीने बाद यानि की अगले महीने 1 तारीख से 5 तारीख के बिच भुगतान करना होगा अन्यथा फ्लिपकार्ट द्वारा आप पर कुछ पेनेल्टी लग सकती है।

अगर 100 रुपए से 500 रुपए तक का सामान लेते है तो लेट फीस 60 रुपए, 501 रुपए से 1,000 रुपए के बीच 125 रुपए देने होंगे।

पेनेल्टी चार्जेस

फ्लिपकार्ट पे लेटर के बाद अब फ्लिपकार्ट ने EMI भी चालू कर दिया गया है, मतलब सामान उधार आर्डर करें और अगले महीने से किस्तों में बिल पेमेंट करें।