भारत में होंगे बैन ₹12,000 से कम कीमत वाले Chinese स्मार्टफोन।

ब्लूमबर्र्ग के एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार ₹12,000 से कम कीमत वाले चीनी स्मार्टफोन को बंद कर सकता है।

रिपोर्ट की माने तो भारत सरकार भारत की मोबाइल कम्पनी को आगे बढ़ाना चाहती है।

LAVA, Micromax और इंटेक्स जैसे ब्रांड भारत के स्मार्टफोन कम्पनी है।

हालांकि यह खबर सरकार द्वारा ऑफिसियल नहीं है सिर्फ ब्लूमबर्र्ग की एक रिपोर्ट है।

अगर यह कंपनी बैन हो जाती है तो होगा लोगो को नुकसान।

क्योंकि कम बजट ₹12,000 के अंदर चीनी कंपनी वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन लॉन्च करती है।

वही भारतीय कम्पनी अपने स्मार्टफोन की कीमत Chinese स्मार्टफोन से ज्यादा रखती है।

Xiaomi, Realme, Redmi,OPPO, POCO, Infinix और TECNO, Vivo यह सभी कंपनी चीनी कंपनी है।

इन सभी कम्पनी के बजट स्मार्टफोन पर सरकार लगा सकती है बैन।

क्या होगा जिनके पास पहले से ही चीनी ब्रांड के स्मार्टफोन है।

कुछ नहीं होगा आप जैसे आज स्मार्टफोन यूज़ कर रहे है आगे भी यूज़ कर पाएंगे।