Hyundai India ने अपने प्रीमियम एसयूवी कार  2022 Hyundai Tucson Facelift को बुधवार को इंडियन बाजार के लिए पेश किया।

Hyundai Tucson कार सबसे पहले कंपनी द्वारा 2005 में लॉन्च किया गया था उसके बाद 2009 और 2016 में इस कार का नया अपडेट लाया गया।

लेकिन फिर भी Hyundai Tucson कार को लोगो द्वारा उतना पसंद नहीं किया गया जितना की बाद में लॉन्च हुई Hyundai की क्रेटा और वेन्यू को पसंद किया।

लेकिन अब 2022 Hyundai Tucson Facelift नए अवतार के साथ आने वाला है और इसमें हमें सबसे बड़ा उपडेट देखने को मिलता है।

Hyundai Tucson Facelift कार की सबसे खास बात यह है की इस SUV में हमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है जिसे ADAS भी कहते है।

और लुक की बात करें तो यह कार सामने की तरफ से लोगो को काफी प्रभावित कर सकता है क्योंकि इसके फ्रंट साइड में बड़ी ग्रिल के साथ आता है।

कार के अंदर की बात की जाये तो ड्राइविंग को और भी मज़ेदार बनाने के लिए 10.1 इंच का infotainment screen भी दिया गया है।

अन्य फीचर जैसे मोबाइल फ़ोन को चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट सीट वेंटिलेशन के साथ आता है  एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है।

2022 ह्यून्दे टूसॉन के साथ दो इंजन ऑप्शन मिलने वाले हैं जिनमें पहला 156 पीएस और 192 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाला 2.0-लीटर इंजन, और दूसरा 186 पीएस और 416 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला नया आर 2.0 वीजीटी डीजल इंजन है।

कंपनी 13 जुलाई को इस नई कार से पर्दा हटाने वाली है