5G के नाम पर होने लग रहे है फ्रॉड।

हालही में 5G सर्विस भारत के कुछ शहरो में लॉन्च कर दिया गया है।

5G के लॉन्च होते ही 5G फ्रॉड और स्कैम भी बढ़ गया है।

कुछ ऐसे स्कैमर है जो 4G सिम को 5G में अपग्रेड करने लिए कॉल कर रहे है।

और उनसे कॉल पर एक OTP माँगा जा रहा है यह OTP बताने पर लोगो के बैंक अकाउंट हो रहे है खाली।

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो सतर्क रहे और कॉल पर किसी के साथ OTP साझा ना करें।

इस फ्रॉड की जानकारी गुरूग्राम पुलिस ने दी है लोगो को जागरूक किया है।