सिम पोर्ट अब घर बैठे करें 

सिम पोर्ट करने के नियम 2021

1.जिओ से एयरटेल में पोर्ट, एयरटेल से जिओ में पोर्ट, बीएसएनएल से एयरटेल में पोर्ट करने के लिए पहले 15 से 30 दिनों तक इंतज़ार करना पड़ता था लेकिन अब TRAI के नए नियम अनुसार 3 से 4 दिनों के भीतर ही mobile number port हो जाता है।  2.जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्वी छेत्रो में अभी भी 15 से 30 दिनों का समय लग सकता है।  3.पहले पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट फोटो के कॉपी होने पर ही सिम पोर्ट कर सकते थे लेकिन अब सिर्फ एक आधार कार्ड होने पर भी सिम पोर्ट हो जाता है किसी भी कॉपी की जरुरत नहीं होती।  4.पोस्टपेड सिम को प्रीपेड सिम में बदलने के लिए काफी मुश्किल हुआ करती थी लेकिन अब ट्राई के नियम से यह प्रॉसेस भी काफी आसान हो गया है। घर बैठे ही अपना mobile number port कर सकते है ऑनलाइन द्वारा।