जैसा की आप जानते है आज के समय में कोई भी बिना ऑफिसियल डॉक्यूमेंट(आधार कार्ड) के बिना सिम कार्ड नहीं खरीद सकता।
और सिम खरीदना आज के समय में थोड़ा मुश्किल हो गया पहले के समय में बिना डॉक्यूमेंट के भी सिम कार्ड ख़रीदा जा सकता था।
लेकिन अब सिम खरीदने का प्रोसेस थोड़ा अलग हो गया है जैसे फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट से अब सिम कार्ड नहीं ख़रीदा जा सकता।
लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमारे नाम से ही बहुत से सिम एक्टिव होते है जैसे घर के सदस्यों का।
इसी बिच यह भी डर होता है की कही हमारे डॉक्यूमेंट आधार कार्ड से कोई और अन्य सिम तो चालू नहीं।
अगर आपके नाम से कोई सिम एक्टिव है जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते तो उन्हें भी रिपोर्ट कर सकते है।
अपना मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है वह नंबर दर्ज करके लॉगिन करें।
सबसे पहले ब्राउज़र में tafcop की वेबसाइट खोले
अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आप वह सभी सिम नंबर देख सकते है जो आपके आधार कार्ड से लिंक या एक्टिव होगा।
अगर कोई नंबर आपके नाम से एक्टिव है लेकिन उसका इस्तेमाल आप नहीं करते तो Not Required पर क्लिक करके रिपोर्ट कर सकते है।
आपके नाम पर चालू फ़र्ज़ी सिम के बारे में डिटेल में जानने के लिए निचे क्लिक करें।
और सिम खरीदना आज के समय में थोड़ा मुश्किल हो गया पहले के समय में बिना डॉक्यूमेंट के भी सिम कार्ड ख़रीदा जा सकता था।
ध्यान रहे वही मोबाइल नंबर से tafcop वेबसाइट में लॉगिन करें जिससे आधार कार्ड लिंक हो।
पूरा पढ़े