5G Speed के मामले में Jio ने Airtel को पछाड़ा।

हालही में एयरटेल और जिओ ने अपने 5G सर्विस को कुछ शहरो में लॉन्च कर दिया है।

अभी तक सभी टेलीकॉम कंपनी में सबसे पहले 5G लाने को लेकर मुकाबला था।

और अब 5G लॉन्च हो जाने के बाद टेलीकॉम कंपनी में 5G स्पीड को लेकर मुकाबला हो रहा है।

टेलीकॉम कंपनी Jio ने दिल्ली एनसीआर में 600Mbps की स्पीड दर्ज की है।

जबकि एयरटेल 5G ने दिल्ली एनसीआर में 200Mbps का स्पीड दर्ज किया है।

इससे पता चलता है की जिओ कंपनी की 5G स्पीड कई एयरटेल से कई गुना ज्यादा है।

और एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा भी कहा जा रहा है कोलकाता में एयरटेल ने 34Mbps का स्पीड दर्ज किया है।

जबकि जिओ ने 483Mbps का 5G स्पीड दर्ज किया है।