Android 14 में बात कर सकेंगे बिना नेटवर्क के।

जैसा की आप सभी जानते है गूगल हर साल एंड्राइड का नया वर्शन लता है।

अभी फ़िलहाल में Android 12 लेटेस्ट वर्शन गूगल का सॉफ्टवेयर है।

लेकिन कुछ स्मार्टफोन में Android 13 का भी बीटा टेस्ट किया जा रहा है।

और जल्द ही सभी स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा।

फ़िलहाल एंड्राइड 14 को लेकर अभी से ही लीक्स आ रही है की इसमें हमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगा।

जिसके द्वारा रिमोट एरिया में इमरजेंसी के वक्त बिना नेटवर्क के कॉल और टेक्स्ट मैसेज कर पाएंगे।

इस महीने 7th सितंबर को iPhone 14 सीरीज लॉन्च होने वाला जिसमें हमें यह फीचर देखने को मिल सकता है।

कंपनी के वॉइस प्रेसिडेंट हिरोशी के अनुसार सैटेलाइट फीचर एंड्रॉयड 14 में भी सपोर्ट करने वाला है।

हालही में जानकारी मिली है कि इनोल मस्क की कंपनी SpaceX का starlink सैटेलाइट सीधे मोबाइल नेटवर्क पर करना शुरू कर देगा।