Ather एनर्जी ने अपने तीसरे जनरेशन 450 और 450X को लांच कर दिया है मिलेगा पहले से ज्यादा फीचर्स।
Ather ने अपने इस ई-स्कूटर में पहले से ज्यादा बदलाव किये है सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में भी।
कंपनी का कहना है इस बड़े बदलाव के कारण अब और भी ज्यादा परफॉरमेंस और रेंज देखने को मिलेगा।
कंपनी ने ये भी कहाँ है हम अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी को 25 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल बनाया है जो आपके लम्बे रेंज की दुरी तय करने में मदद करेगा।
Ather 450X में ऑफलाइन मैप्स, बहुत से भाषाओ का सपोर्ट और वौइस् कमांड्स जोड़ा गया है साथ में और भी अन्य ऐप्स मिलते है।
बात करें Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की तो एक बार फुल चार्ज करने पर 146KM की दुरी तय कर सकते है।
Ather 450X में कंपनी ने TPMS सिस्टम का नया फीचर दिया है जिसके जरिये आपको टायर में कितना हवा का प्रेशर है पता चल जायेगा।
Ather 450X Gen 3 की कीमत पुराने मॉडल से 5 हजार रुपये ज्यादा रखी गई है लेकिन इसमें आपको नया और बड़ा 3.7kWh का बैटरी पैक भी मिलता है।
Bangalore ₹155,657 Chennai ₹157,507 Hyderabad ₹157,402 Delhi ₹139,007 Pune ₹146,340 Mumbai ₹149,934 Calicut ₹157,402 Cochin ₹157,402 Vizag ₹155,605 Ahmedabad ₹137,612
Ather 450X Gen 3 की कीमत
Bangalore ₹134,147 Chennai ₹135,996 Hyderabad ₹135,891 Delhi ₹117,496 Pune ₹124,829 Mumbai ₹128,424 Calicut ₹135,891 Cochin ₹135,891 Vizag ₹134,094 Ahmedabad ₹116,101
Ather 450 Plus Gen 3 की कीमत