2022 के सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाले 5 बेहतरीन एप्प्स
फोटो एडिटिंग ऐप्स एक ऐसा टूल है जो साधारण से फोटो में चार चाँद लगा देता है आज के समय में सभी के पास अच्छे कैमरा वाले फ़ोन होने के बाद भी फोटो क्लिक करने पर कुछ कमी रह ही जाती है।
जैसे फोटो के Brightness, Contrast और Saturation की कमी सभी को इन 5 सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप से ठीक कर पाएंगे।
PicsArt एक ऐसी एडिटिंग ऐप है जिसे आप सभी एडिटिंग ऐप का मास्टर भी कह सकते हो क्युकी इस ऐप के मदद से वह सारे काम कर सकते है जो बाकि के और फोटो एडिटिंग ऐप किया करते है।
#1 PicsArt Photo Editing App
स्नैपसीड ऐप 5 सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप में दूसरे नंबर पर है क्युकी यह भी बिलकुल PicsArt की तरह है और PicsArt के तरह ही काम करता है बस इसमें थोड़े कम फ़िल्टर देखने को मिलते है।
#2 Snapseed Photo Editing App
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे Adobe कंपनी ज्यादातर कंप्यूटर के लिए फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बनाने में मशहूर है लेकिन अब आप इसका मोबाइल ऐप भी इस्तेमाल कर सकते है।
#3 Adobe Lightroom Photo Editing App
यह भी एक एडोबी के तरफ से आने वाला फोटो बनाने वाला ऐप है लेकिन बाकियो से थोड़ा अलग फ़िल्टर होने के कारण काफी लोग इसका इस्तेमाल किया करते है।
#4 Adobe Photoshop Express
Polarr Editor ऐप बिलकुल Adobe Lightroom की तरह है और इसमें आपको 5 सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप से हटके Unique फ़िल्टर देखने को मिल जाते है और यह बाकियो के सभी ऐप से थोड़ा एडवांस है।
#5 Polarr Photo Editor App
यह फोटो एडिटिंग ऐप बाकि सभी एडिटर ऐप्स से बिलकुल अलग है और यह फोटो में जान यानि मोशन डालने एनीमेशन इफेक्ट्स डालने का सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप है।
बोनस ऐप्स
#6 Motionleap By Lightricks
इन सभी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में सर्च करके डाउनलोड सकते है या डायरेक्ट निचे दिए लिंक से भी ऐप इनस्टॉल कर सकते है और इन ऐप्स के बारे में ज्यादा पड़ने के लिए भी निचे लिंक पर क्लिक करें।