सभी टेलीकॉम कंपनी 5G नेटवर्क लाने में लगी है।

लेकिन BSNL के 4G सर्विस भी अभी तक बहुत जगह उपलब्ध नहीं है।

अगर आपके एरिया में भी बीएसएनएल का 4G नेटवर्क नहीं है।

तो आपको अब चिंता करना छोड़ देना चाहिए क्योंकि अब BSNL के अच्छे दिन आ गए है।

हालही में केंद्रीय कैबिनेट ने BSNL को 1.64 लाख करोड़ पैकेज की मजूरी दी है।

जिसका इस्तेमाल BSNL द्वारा नेटवर्क और सर्विस को सुधारने में किया जायेगा।

बीएसएनएल अब 24,680 गांवो में 4G सर्विस चालू करने जा रही है।

और पुरे देश भर में 19,500 नय मोबाइल टावर लगाए जायेंगे।

6,279 गांवो में अभी भी 2G और 3G सर्विस मौजूद है।

इन सभी गांवो में भी 4G सर्विस उपलब्ध कराया जायेगा।